- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हमीरपुर ! राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जंदरु व उहल के वार्षिक परितोषिक वितरण सम्मारोह का आयोजन किया गया जिसमे मुख्यातिथि के रूप में सुजानपुर के लोकप्रिय विधायक कै रणजीत सिंह जी ने शिरकत की। विद्यालय के प्रधानाचार्य स्टॉफ व स्थानीय जनता ने विधायक का खूब गरमजोशी के साथ स्वागत किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के द्वार दीप प्रज्वलित कर की गई और दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्यो ने मुख्यातिथि को शॉल टोपी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चो द्वारा किए गए। जिसका विधायक ने भी खूब लुफ्त उठाया और खूब सराहना भी की। विधायक ने जंदरु व उहल विद्यालय के बच्चो क़ो संस्कृतिक कार्यक्रम के लिए ग्यारह, ग्यारह की राशी दी और साथ ही साथ में जंदरु विद्यालय के दो बच्चे जो की योगा में प्रदेश स्तर पर विजयी रह कर एक बेटा सुजल जो की राष्ट्र सत्र पर योग में हिस्सा लेकर बापिस आ गए हैं तो वही पर बेटी राधिका अभी राष्ट्र स्तर पर योगा में हिस्सा लेने के लिए महाराष्ट्र गयी हैं तो साथ ही साथ उहल विद्यालय की दो बेटियां और एक बेटे ने ताइकडो और जुडो में राष्ट्र स्तर पर हिस्सा लिया हैं इन सभी बच्चो क़ो विधायक ने विधानसभा ,जिला व प्रदेश का नाम राष्ट्र में रोशन करने पर इनाम स्वरूप पांच , पांच हजार की राशी इनाम स्वरूप दी। कार्यक्रम के अंत में विधायक ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किए और विद्यालय के प्रधानाचार्य व स्टाफ क़ो सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ पूरे ब्लॉक से अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा जी, टोन देवी कांग्रेस जोन अध्यक्ष सुरेश जी लग देवी पंचायत के उप प्रधान व युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सचिन ठाकुर इंस्पेक्टर प्यारचंद जी कांग्रेस नेता जितेंद्र कुमार जी व जिनके नाम से यह विद्यालय है शाहिद कश्मीर जी की वीरांगना मैडम समित जी पूर्व बीडीसी सुमन जी पूर्व जिला परिषद विक्की जी व स्थानीय प्रधान उप प्रधान व स्थानीय जनता उपस्थित रही
हमीरपुर ! राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जंदरु व उहल के वार्षिक परितोषिक वितरण सम्मारोह का आयोजन किया गया जिसमे मुख्यातिथि के रूप में सुजानपुर के लोकप्रिय विधायक कै रणजीत सिंह जी ने शिरकत की। विद्यालय के प्रधानाचार्य स्टॉफ व स्थानीय जनता ने विधायक का खूब गरमजोशी के साथ स्वागत किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के द्वार दीप प्रज्वलित कर की गई और दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्यो ने मुख्यातिथि को शॉल टोपी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चो द्वारा किए गए। जिसका विधायक ने भी खूब लुफ्त उठाया और खूब सराहना भी की।
विधायक ने जंदरु व उहल विद्यालय के बच्चो क़ो संस्कृतिक कार्यक्रम के लिए ग्यारह, ग्यारह की राशी दी और साथ ही साथ में जंदरु विद्यालय के दो बच्चे जो की योगा में प्रदेश स्तर पर विजयी रह कर एक बेटा सुजल जो की राष्ट्र सत्र पर योग में हिस्सा लेकर बापिस आ गए हैं तो वही पर बेटी राधिका अभी राष्ट्र स्तर पर योगा में हिस्सा लेने के लिए महाराष्ट्र गयी हैं तो साथ ही साथ उहल विद्यालय की दो बेटियां और एक बेटे ने ताइकडो और जुडो में राष्ट्र स्तर पर हिस्सा लिया हैं इन सभी बच्चो क़ो विधायक ने विधानसभा ,जिला व प्रदेश का नाम राष्ट्र में रोशन करने पर इनाम स्वरूप पांच , पांच हजार की राशी इनाम स्वरूप दी।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
कार्यक्रम के अंत में विधायक ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किए और विद्यालय के प्रधानाचार्य व स्टाफ क़ो सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ पूरे ब्लॉक से अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा जी, टोन देवी कांग्रेस जोन अध्यक्ष सुरेश जी लग देवी पंचायत के उप प्रधान व युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सचिन ठाकुर इंस्पेक्टर प्यारचंद जी कांग्रेस नेता जितेंद्र कुमार जी व जिनके नाम से यह विद्यालय है शाहिद कश्मीर जी की वीरांगना मैडम समित जी पूर्व बीडीसी सुमन जी पूर्व जिला परिषद विक्की जी व स्थानीय प्रधान उप प्रधान व स्थानीय जनता उपस्थित रही
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -