- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सुजानपुर , 31 जनवरी [ बिंदिया ठाकुर ] ! कांग्रेस नेता एवं जिला परिषद बगेड़ा बार्ड प्रत्याशी सेवानिवृत इंस्पेक्टर प्यार चंद के पुत्र विकास कुमार उम्र 32 का असमय निधन हो गया है । विकास कुमार अपने घर के पास अपनी ख़डी गाडी से अपनी बेटी का बैग लेने गए थे । घर बापिस आते समय रास्ते मे उनका पांव मुड़ा ,जिसकी बजह से बह साथ लगते नाले मे गिर गया । गिरने की वजह से सिर पर गहरी चोट आई । जख्मी हालत में घरवालों ने तुरंत सुजानपुर अस्पताल मे उपचार के लिए ले जाया गया । उपचार के दौरान घाव के ताव न सहते हुए उसकी मौत हो गई। इस ह्रदयबिदारक घटना से पूरे क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ गई है । सगे संबंधी, ईश्वर से प्रार्थना कर रहे कि दिवगत आत्मा को शांति प्रदान करे और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय मे साहस एबं शक्ति दे ।
सुजानपुर , 31 जनवरी [ बिंदिया ठाकुर ] ! कांग्रेस नेता एवं जिला परिषद बगेड़ा बार्ड प्रत्याशी सेवानिवृत इंस्पेक्टर प्यार चंद के पुत्र विकास कुमार उम्र 32 का असमय निधन हो गया है ।
विकास कुमार अपने घर के पास अपनी ख़डी गाडी से अपनी बेटी का बैग लेने गए थे । घर बापिस आते समय रास्ते मे उनका पांव मुड़ा ,जिसकी बजह से बह साथ लगते नाले मे गिर गया । गिरने की वजह से सिर पर गहरी चोट आई । जख्मी हालत में घरवालों ने तुरंत सुजानपुर अस्पताल मे उपचार के लिए ले जाया गया ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उपचार के दौरान घाव के ताव न सहते हुए उसकी मौत हो गई। इस ह्रदयबिदारक घटना से पूरे क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ गई है । सगे संबंधी, ईश्वर से प्रार्थना कर रहे कि दिवगत आत्मा को शांति प्रदान करे और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय मे साहस एबं शक्ति दे ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -