

- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हमीरपुर , 09 अप्रैल [ बिंदिया ठाकुर ] ! राष्ट्रीय स्तरीय होली उत्सव के समापन के उपरांत अतिरिक्त समय मिलने की आशा में बैठे दुकानदार व्यापारियों को समय न मिलने के कारण निराशा ही हाथ लगी है जो गुहार लगाते हुए आशा व्यापारी वर्ग ने पाल रखी थी वह आशा तथा उम्मीद निराशा तथा हताशा में बदल गई है पहली बार मेला निर्धारित समय में ही सीमट गया है जबकि यह मेला प्रशासन की अनुमति के ही एक सप्ताह और निर्धारित समय के बाद चलता रहा है हर वर्ष मेला प्रशासन ने वाकायदा सूचना जारी कर मेले को बढ़ाया है गत मंगलवार हालांकि मेला प्रशासन ने विद्युत प्रकाश की सुविधा से वंचित मेला ग्राउंड को रात्रि अंधेरे में कर दिया है लेकिन व्यापारी अभी भी डटे हुए हैं मेला प्रशासन मात्र विद्युत सुविधा देने से ही वंचित करने में कामयाब रहा है जबकि व्यापारी वर्ग उनकी हर चेतावनी को अनदेखा करते हुए मैदान में कारोबार कर रहे हैं हालांकि ओर समय मिलने की गुहार लगाने के वावजूद नहीं समय ना मिलने से उनका मन इस बार अंतिम दिनों में फीका हो गया है हालांकि अतिरिक्त समय को लेकर के मेले में आए व्यापारी वर्ग ने स्थानीय विधायक कैप्टन रणजीत सिंह से दो दिन पूर्व गुहार लगाई थी लेकिन कोई निर्णय न होने के कारण व्यापारियों ने रविवार तक बैठने की आशा बांधते हुए और सामान मंगवा करके कारोबार चला रखा था दुकानदारों को आशा थी कि रविवार तक मेला चल सकता है राष्ट्रीय स्तरीय होली उत्सव का शुभारंभ 12 मार्च को किया गया था जिसे प्रशासन ने 7 अप्रैल को अंतिम समय उठने का निर्धारण किया गया था लेकिन इस सप्ताह सेकंड सैटरडे रविवार तथा बैसाखी पर्व आने के साथ मेले में कुछ कारोबार होने की उम्मीद थी किसी को लेकर के विधायक तथा प्रशासन से मिला बढ़ाने की गुहार लगाते हुए मांग उठाई थी जिसको लेकर के अजमजस की स्थिति को देख व्यापारियों ने रविवार तक बैठने का मन मनाते हुए और सामान मंगवा लिया था लेकिन मेला प्रशासन ने कड़ी करवाई करते हुए मंगलवार 5:00 बजे ही बिजली की सुविधा से वंचित कर दिया जबकि व्यापारियों ने अंधेरे में ही रात कट कर खाना बनाकर अपना कारोबार किया जबकि अभी कारोबारी व्यापारी वर्ग अपना मेले में कारोबार कर रहे हैं मेला प्रशासन जहां बार-बार चेतावनी दे रहा है व्यापारी वर्ग का कहना है कि उन्हें अतिरिक्त समय में जो कारोबार होता था उसे खर्च निकलते थे तथा आशा होती थी लेकिन इस बार इस बेरुखी के कारण हताशा हाथ लगी है दुकानदारों के हित को लेकर के मात्र एक सप्ताह प्रशासन बिना मांग किए यही बढ़ा देता था व्यापारी वर्क का कहना है क सामान समेटने में समय लगता है जिसको लेकर प्रशासन को भी देखना चाहिए उप मंडल अधिकारी नागरिक संजीत ठाकुर का कहना है कि मंगलवार शाम विद्युत प्रकाश की सुविधा वद कर दी गई है पेयजल सुविधा भी बंद कर दी जाएगी तथा मेला में जनता को रोकने के लिए प्रवेश द्वार बंद किए जाएंगे
हमीरपुर , 09 अप्रैल [ बिंदिया ठाकुर ] ! राष्ट्रीय स्तरीय होली उत्सव के समापन के उपरांत अतिरिक्त समय मिलने की आशा में बैठे दुकानदार व्यापारियों को समय न मिलने के कारण निराशा ही हाथ लगी है जो गुहार लगाते हुए आशा व्यापारी वर्ग ने पाल रखी थी वह आशा तथा उम्मीद निराशा तथा हताशा में बदल गई है पहली बार मेला निर्धारित समय में ही सीमट गया है जबकि यह मेला प्रशासन की अनुमति के ही एक सप्ताह और निर्धारित समय के बाद चलता रहा है हर वर्ष मेला प्रशासन ने वाकायदा सूचना जारी कर मेले को बढ़ाया है गत मंगलवार हालांकि मेला प्रशासन ने विद्युत प्रकाश की सुविधा से वंचित मेला ग्राउंड को रात्रि अंधेरे में कर दिया है लेकिन व्यापारी अभी भी डटे हुए हैं मेला प्रशासन मात्र विद्युत सुविधा देने से ही वंचित करने में कामयाब रहा है जबकि व्यापारी वर्ग उनकी हर चेतावनी को अनदेखा करते हुए मैदान में कारोबार कर रहे हैं हालांकि ओर समय मिलने की गुहार लगाने के वावजूद नहीं समय ना मिलने से उनका मन इस बार अंतिम दिनों में फीका हो गया है
हालांकि अतिरिक्त समय को लेकर के मेले में आए व्यापारी वर्ग ने स्थानीय विधायक कैप्टन रणजीत सिंह से दो दिन पूर्व गुहार लगाई थी लेकिन कोई निर्णय न होने के कारण व्यापारियों ने रविवार तक बैठने की आशा बांधते हुए और सामान मंगवा करके कारोबार चला रखा था दुकानदारों को आशा थी कि रविवार तक मेला चल सकता है
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
राष्ट्रीय स्तरीय होली उत्सव का शुभारंभ 12 मार्च को किया गया था जिसे प्रशासन ने 7 अप्रैल को अंतिम समय उठने का निर्धारण किया गया था लेकिन इस सप्ताह सेकंड सैटरडे रविवार तथा बैसाखी पर्व आने के साथ मेले में कुछ कारोबार होने की उम्मीद थी किसी को लेकर के विधायक तथा प्रशासन से मिला बढ़ाने की गुहार लगाते हुए मांग उठाई थी जिसको लेकर के अजमजस की स्थिति को देख व्यापारियों ने रविवार तक बैठने का मन मनाते हुए और सामान मंगवा लिया था लेकिन मेला प्रशासन ने कड़ी करवाई करते हुए मंगलवार 5:00 बजे ही बिजली की सुविधा से वंचित कर दिया जबकि व्यापारियों ने अंधेरे में ही रात कट कर खाना बनाकर अपना कारोबार किया जबकि अभी कारोबारी व्यापारी वर्ग अपना मेले में कारोबार कर रहे हैं मेला प्रशासन जहां बार-बार चेतावनी दे रहा है व्यापारी वर्ग का कहना है कि उन्हें अतिरिक्त समय में जो कारोबार होता था उसे खर्च निकलते थे तथा आशा होती थी लेकिन इस बार इस बेरुखी के कारण हताशा हाथ लगी है दुकानदारों के हित को लेकर के मात्र एक सप्ताह प्रशासन बिना मांग किए यही बढ़ा देता था व्यापारी वर्क का कहना है क सामान समेटने में समय लगता है जिसको लेकर प्रशासन को भी देखना चाहिए
उप मंडल अधिकारी नागरिक संजीत ठाकुर का कहना है कि मंगलवार शाम विद्युत प्रकाश की सुविधा वद कर दी गई है पेयजल सुविधा भी बंद कर दी जाएगी तथा मेला में जनता को रोकने के लिए प्रवेश द्वार बंद किए जाएंगे
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -