- विज्ञापन (Article Top Ad) -
भरमौर , 20 जुलाई [ शिवानी ] ! हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम पंचायत गैहरा गांव जौवा ब्लॉक मैहला में नाग युवक मण्डल द्वारा आयोजित दो दिवसीय सेरी नाग जात्तर मेले का आयोजन किया गया । दो दिवसीय मेला 18 और 19 जुलाई को हर्षोल्लास से मनाया गया। पहले दिन मेले में पौराणिक दिव्य खेल कौड़ी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे की 36 टीमों ने भाग लिया उन टीमों में से खुंदेल पंचायत की कौड़ी टीम जालपा माता मल्ला की टीम प्रथम स्थान पर रही और दूसरे नंबर पर पियुह्ररा पंचायत की सिद्ध बाबा कौसर टीम रही।कौड़ी प्रतियोगिता के मुख्यातिथि मनोज कुमार रहे वही दूसरे दिन 19 जुलाई को मेले का आगाज गैहरा पंचायत के प्रसिद्ध समाजसेवी कृष्ण चन्द उर्फ मंत्री द्वारा किया गया जिसमे की दिल्ली के और गैहरा पंचायत के लोकल मशहूर जादूगर रवि पुजारी और मोहित द्वारा अपना मैजिक शो दिखाया गया, उसके बाद स्थानीय स्कूलों के बच्चो द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई उसके बाद मुख्यातिथि महोदय द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रशंसा पुरस्कार दिए गए। 19 जुलाई रात्रि को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसके मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के निदेशक ललित ठाकुर रहे और सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकारों और बाहर से आए कलाकार प्रिंस साहिल काव्या , जोगिंदर जॉनी रिमझिम पौडवाल और करण राणा द्वारा सभी दर्शक गणों का भरपूर मनोरंजन किया गया
भरमौर , 20 जुलाई [ शिवानी ] ! हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम पंचायत गैहरा गांव जौवा ब्लॉक मैहला में नाग युवक मण्डल द्वारा आयोजित दो दिवसीय सेरी नाग जात्तर मेले का आयोजन किया गया । दो दिवसीय मेला 18 और 19 जुलाई को हर्षोल्लास से मनाया गया। पहले दिन मेले में पौराणिक दिव्य खेल कौड़ी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे की 36 टीमों ने भाग लिया
उन टीमों में से खुंदेल पंचायत की कौड़ी टीम जालपा माता मल्ला की टीम प्रथम स्थान पर रही और दूसरे नंबर पर पियुह्ररा पंचायत की सिद्ध बाबा कौसर टीम रही।कौड़ी प्रतियोगिता के मुख्यातिथि मनोज कुमार रहे वही दूसरे दिन 19 जुलाई को मेले का आगाज गैहरा पंचायत के प्रसिद्ध समाजसेवी कृष्ण चन्द उर्फ मंत्री द्वारा किया गया जिसमे की दिल्ली के और गैहरा पंचायत के लोकल मशहूर जादूगर रवि पुजारी और मोहित द्वारा अपना मैजिक शो दिखाया गया, उसके बाद स्थानीय स्कूलों के बच्चो द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई उसके बाद मुख्यातिथि महोदय द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रशंसा पुरस्कार दिए गए।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
19 जुलाई रात्रि को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसके मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के निदेशक ललित ठाकुर रहे और सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकारों और बाहर से आए कलाकार प्रिंस साहिल काव्या , जोगिंदर जॉनी रिमझिम पौडवाल और करण राणा द्वारा सभी दर्शक गणों का भरपूर मनोरंजन किया गया
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -