
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 18 मार्च [ विशाल सूद ] !बजट सत्र के छठे दिन की कार्यवाही देखने आए एल0 आर0 विधि संस्थान ओच्छघाट सोलन के छात्रों ने आज विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां से मुलाकात कर संसदीय प्रणाली के बारे विस्तृत जानकारी हासिल की। इस अवसर पर छात्रों को सम्बोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि कानून की पढ़ाई एक नेक कार्य है। उन्होने कहा कि वह स्वयं इसी प्रोफेशन से निकले हैं तथा पेशेवर अधिवक्ता रहे हैं जहाँ उन्होने स्वेच्छा से गरीब, पिछड़े तथा शोषित लोगों को मुफ्त में न्याय दिलाने का कार्य किया है। विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतन्त्र है और हमारे देश की संसदीय प्रणाली सर्वश्रेष्ठ, मजबूत तथा लोकप्रिय है। हमारी लोकतान्त्रिक प्रणाली संघीय ढाँचे पर आधारित है। इस दौरान डिजिटल मीडिया से रूबरू होते हुए पठानियां ने कहा कि विधान सभा की कार्यवाही समाज के आखिरी इन्सान तक पहुँचे इसके लिए उन्होने आगन्तुकों को स्थान की उपलब्धता होने पर दर्शक दीर्घा से विधान सभा की कार्यवाही देखने की अनुमति प्रदान की हुई है। उन्होने कहा कि स्कूली छात्र – छात्राएँ इसमें अग्रणी हैं। पठानियां ने कहा कि लोग संसदीय प्रणाली को जाने समझे इसके लिए वह शीघ्र ही युवा संसद तथा पंचायत प्रतिनिधि सत्र का आयोजन करने की योजना बना रहे हैं। धर्मशाला या शिमला स्थल का चयन भी शीघ्र ही किया जाएगा। पठानियां ने कहा कि वह बाल सत्र का आयोजन पहले ही करवा चुके हैं जिसमें बच्चों का योगदान, समर्पण, किरदार तथा भागीदारी अविस्मरणीय थी। इस अवसर पर पठानियां ने सभी बच्चों को अपनी ओर से अनंत शुभकामनाएँ दी तथा उनके सुखद तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -