- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 13 नवंबर [ शिवानी ] ! शिक्षा खंड कियानी के केंद्र सन्धि में आयोजित केंद्र स्तरीय बाल मेले का आयोजन राजकीय प्राथमिक पाठशाला दुलार में किया गया। मेले में श्रीमती हिम लता केन्द्रीय मुख्य शिक्षिका बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहीं। मेले की विधिवत शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस बाल मेले में केंद्रीय पाठशाला सन्धि के अंतर्गत आने वाली जी पी एस दुलार, जी पी एस दरकोटी , जी पी एस टिकरी, जी पी एस हलुंडा ने भाग लिया। मेले में सभी स्कूलों की स्कूल प्रबंधन समितियों और अभिभावकों ने भाग लिया। मंच संचालन की जिम्मेदारी जी पी एस सन्धि से कनिष्ठ अध्यापिका विनोद कुमारी और शेफाली ने संभाली और समारोह में चार चांद लगा दिए। बाल मेले में 127 बच्चों ने भाग लिया। बाल मेले में कक्षा वार चिन्हित गतिविधियों का आयोजन किया गया। मीडिया को जानकारी देते हुए राजकीय प्राथमिक पाठशाला दरकोटी प्रभारी एवं पारितोषिक वितरण कमेटी प्रभारी सुनील जरियाल ने बताया कि मैदानी गतिविधियों में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य शिक्षक जी पी एस टिकरी श्री कैलाश चंद जी ने रिबन काट कर उसकी शुरुआत की। साँस्कृतिक गतिविधियों के मुख्य अतिथि के रूप मुख्य शिक्षक जी पी एस हलुंडा श्री प्रकाश चंद ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी। कक्षा पहली से तीसरी की *चम्मच दौड़ प्रतियोगिता* में जी पी एस दरकोटी के परवीन ने पहला स्थान हासिल किया जबकि दूसरे स्थान पर मोक्ष जी पी एस हलुंडा रहा। *सैक रेस प्रतियोगिता* में जी पी एस दरकोटी से परवीन प्रथम और कार्तिक जी पी एस टिकरी दूसरे स्थान पर रहे। *चेयर रेस* में जी पी एस दरकोटी से प्रवीन प्रथम और मनीष दूसरे स्थान पर रहे, *पेंटिंग प्रतियोगिता* में अक्षित जी पी एस दरकोटी पहले स्थान पर रहा जबकि पुलकित जी पी एस सन्धि दूसरे स्थान पर रहा , *योग क्रियाओं में* जी पी एस टिकरी के बच्चे प्रथम और जी पी एस सन्धि के बच्चे दूसरे स्थान पर रहे, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता* में प्रथम जी पी एस सन्धि तो जी पी एस टिकरी के बच्चे दूसरे स्थान पर रहे। *समूह नृत्य* में जी पी एस दरकोटी ने प्रथम और जी पी एस सन्धि ने दूसरा स्थान हासिल किया। *एकल गान* में अक्षित जी पी एस दरकोटी प्रथम आया। *फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता* में जी पी एस सन्धि के आदित्य ने प्रथम और विजय ने दूसरा स्थान हासिल किया। *विज्ञान प्रतियोगिता* में उत्तम जी पी एस सन्धि ने प्रथम स्थान हासिल किया।*ल़डकियों के वर्ग में चम्मच दौड़ प्रतियोगिता* में भारती जी पी एस दरकोटी प्रथम दिव्या जी पी एसजी पी एस सन्धि दूसरे स्थान पर रहीं। *सैक रेस* में समृद्धि जी पी एस हलुंडा प्रथम भारतीजी पी एस दरकोटी दूसरे स्थान पर रहीं। *चेयर रेस प्रतियोगिता* में आराध्या जी पी एस हलुंडा प्रथम हिमांशी जी पी एस दुलाहर द्वितीय रही। *पेंटिंग प्रतियोगिता में* काजल जी पी एस टिकरी प्रथम और समीक्षा जी पी एस जी पी एस सन्धि दूसरे स्थान पर रही। *एकल गान प्रतियोगिता* में यामिनी जी पी एस हलुंडा प्रथम रही। *एकल नृत्य* में शनाया जी पी एस दरकोटी प्रथम और भारती जी पी एस सन्धि दूसरे स्थान पर रही। *फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता* में प्रथम जी पी एस दरकोटी की भारती और रूही जी पी एस सन्धि दूसरे स्थान पर रही। बच्चों द्वारा लगायी गयी *स्टॉल प्रतियोगिता* में प्रथम स्थान जी पी एस दरकोटी के बच्चों ने हासिल किया जबकि दूसरे स्थान पर जी पी एस सन्धि के छात्र रहे।मुख्य अतिथियों ने बच्चों को पुरस्कार बांटे और उनको हर गतिविधि में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। बच्चों की प्रस्तुतियों को प्रोत्साहन स्वरूप खेलकूद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षक राजकीय प्राथमिक पाठशाला टिकरी श्री कैलाश चंद ने अपनी और से 3100/- की धनराशि उपहार में दी, समारोह की मुख्य अतिथि केन्द्रीय मुख्य शिक्षिका सन्धि ने बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप 1100 /- की राशि प्रदान की। साँस्कृतिक गतिविधियों के मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षक जी पी एस हलुंडा श्री प्रकाश चंद जी ने साँस्कृतिक गतिविधियों की तैयारियों को देखते हुए बच्चों को आशीर्वाद स्वरूप 1100 /- की राशि भेंट की। पूर्व पंचायत प्रधान टिकरी श्री मति अंजू कुमारी ने बच्चों की मोहक प्रस्तुतियों के लिए 500/- रुपये की राशि भेंट की। केन्द्र स्तरीय बाल मेले में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। चली कुडमेट ,आमले रा दाणा, ता धिंगता , भेडा तेरियां, खम्मा खणी, मेरे ढोलणा, मैंने पायल है छनकाई, पाणी रि टांकी और तेरा मेरा लग्न आदि गानों और नाटियों पर मन मोह लिया।
चम्बा , 13 नवंबर [ शिवानी ] ! शिक्षा खंड कियानी के केंद्र सन्धि में आयोजित केंद्र स्तरीय बाल मेले का आयोजन राजकीय प्राथमिक पाठशाला दुलार में किया गया। मेले में श्रीमती हिम लता केन्द्रीय मुख्य शिक्षिका बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहीं। मेले की विधिवत शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
इस बाल मेले में केंद्रीय पाठशाला सन्धि के अंतर्गत आने वाली जी पी एस दुलार, जी पी एस दरकोटी , जी पी एस टिकरी, जी पी एस हलुंडा ने भाग लिया। मेले में सभी स्कूलों की स्कूल प्रबंधन समितियों और अभिभावकों ने भाग लिया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
मंच संचालन की जिम्मेदारी जी पी एस सन्धि से कनिष्ठ अध्यापिका विनोद कुमारी और शेफाली ने संभाली और समारोह में चार चांद लगा दिए। बाल मेले में 127 बच्चों ने भाग लिया। बाल मेले में कक्षा वार चिन्हित गतिविधियों का आयोजन किया गया।
मीडिया को जानकारी देते हुए राजकीय प्राथमिक पाठशाला दरकोटी प्रभारी एवं पारितोषिक वितरण कमेटी प्रभारी सुनील जरियाल ने बताया कि मैदानी गतिविधियों में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य शिक्षक जी पी एस टिकरी श्री कैलाश चंद जी ने रिबन काट कर उसकी शुरुआत की। साँस्कृतिक गतिविधियों के मुख्य अतिथि के रूप मुख्य शिक्षक जी पी एस हलुंडा श्री प्रकाश चंद ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी।
कक्षा पहली से तीसरी की *चम्मच दौड़ प्रतियोगिता* में जी पी एस दरकोटी के परवीन ने पहला स्थान हासिल किया जबकि दूसरे स्थान पर मोक्ष जी पी एस हलुंडा रहा। *सैक रेस प्रतियोगिता* में जी पी एस दरकोटी से परवीन प्रथम और कार्तिक जी पी एस टिकरी दूसरे स्थान पर रहे।
*चेयर रेस* में जी पी एस दरकोटी से प्रवीन प्रथम और मनीष दूसरे स्थान पर रहे, *पेंटिंग प्रतियोगिता* में अक्षित जी पी एस दरकोटी पहले स्थान पर रहा जबकि पुलकित जी पी एस सन्धि दूसरे स्थान पर रहा , *योग क्रियाओं में* जी पी एस टिकरी के बच्चे प्रथम और जी पी एस सन्धि के बच्चे दूसरे स्थान पर रहे, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता* में प्रथम जी पी एस सन्धि तो जी पी एस टिकरी के बच्चे दूसरे स्थान पर रहे।
*समूह नृत्य* में जी पी एस दरकोटी ने प्रथम और जी पी एस सन्धि ने दूसरा स्थान हासिल किया। *एकल गान* में अक्षित जी पी एस दरकोटी प्रथम आया। *फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता* में जी पी एस सन्धि के आदित्य ने प्रथम और विजय ने दूसरा स्थान हासिल किया।
*विज्ञान प्रतियोगिता* में उत्तम जी पी एस सन्धि ने प्रथम स्थान हासिल किया।*ल़डकियों के वर्ग में चम्मच दौड़ प्रतियोगिता* में भारती जी पी एस दरकोटी प्रथम दिव्या जी पी एसजी पी एस सन्धि दूसरे स्थान पर रहीं। *सैक रेस* में समृद्धि जी पी एस हलुंडा प्रथम भारतीजी पी एस दरकोटी दूसरे स्थान पर रहीं। *चेयर रेस प्रतियोगिता* में आराध्या जी पी एस हलुंडा प्रथम हिमांशी जी पी एस दुलाहर द्वितीय रही।
*पेंटिंग प्रतियोगिता में* काजल जी पी एस टिकरी प्रथम और समीक्षा जी पी एस जी पी एस सन्धि दूसरे स्थान पर रही। *एकल गान प्रतियोगिता* में यामिनी जी पी एस हलुंडा प्रथम रही। *एकल नृत्य* में शनाया जी पी एस दरकोटी प्रथम और भारती जी पी एस सन्धि दूसरे स्थान पर रही। *फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता* में प्रथम जी पी एस दरकोटी की भारती और रूही जी पी एस सन्धि दूसरे स्थान पर रही।
बच्चों द्वारा लगायी गयी *स्टॉल प्रतियोगिता* में प्रथम स्थान जी पी एस दरकोटी के बच्चों ने हासिल किया जबकि दूसरे स्थान पर जी पी एस सन्धि के छात्र रहे।मुख्य अतिथियों ने बच्चों को पुरस्कार बांटे और उनको हर गतिविधि में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। बच्चों की प्रस्तुतियों को प्रोत्साहन स्वरूप खेलकूद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षक राजकीय प्राथमिक पाठशाला टिकरी श्री कैलाश चंद ने अपनी और से 3100/- की धनराशि उपहार में दी, समारोह की मुख्य अतिथि केन्द्रीय मुख्य शिक्षिका सन्धि ने बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप 1100 /- की राशि प्रदान की।
साँस्कृतिक गतिविधियों के मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षक जी पी एस हलुंडा श्री प्रकाश चंद जी ने साँस्कृतिक गतिविधियों की तैयारियों को देखते हुए बच्चों को आशीर्वाद स्वरूप 1100 /- की राशि भेंट की। पूर्व पंचायत प्रधान टिकरी श्री मति अंजू कुमारी ने बच्चों की मोहक प्रस्तुतियों के लिए 500/- रुपये की राशि भेंट की।
केन्द्र स्तरीय बाल मेले में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। चली कुडमेट ,आमले रा दाणा, ता धिंगता , भेडा तेरियां, खम्मा खणी, मेरे ढोलणा, मैंने पायल है छनकाई, पाणी रि टांकी और तेरा मेरा लग्न आदि गानों और नाटियों पर मन मोह लिया।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -