!!"भटौली कलां गांव एक परिवार ने अत्याचार की शिकायत एस.पी को की"!!
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन, 26 सितंबर, [ पंकज गोल्डी ] ! ग्राम पंचायत भटौली कलां के तहत एक दंपति ने पड़ोसियों द्वारा अपने ऊपर अत्याचार किए जाने व उनका निर्माणाधीन मकान की सामग्री को जबरन उठा देने की शिकायत एसपी बद्दी को की है। भटौली निवासी शिव कुमार व उनकी पत्नी शशि बाला ने एस.पी इल्मा अफरोज को सौंपी शिकायत में कहा है कि मैंने अपने घर के आगे शामलात जमीन पर अपने नए बनने वाले मकान के लिए पत्थर व रेत रखे हुए थे। दंपति ने आरोप लगाया कि मेरे गांव के कुछ लोग जिसमें राम प्रकाश ,रामदयाल , प्रदीप, राम गोपाल, यश, दीपक , सुरेश तथा इनके परिवार की महिलाओं ने मेरे मकान के साथ रखे हुए लगभग 3000 पत्थरों व रेत को जे.सी.बी और टिप्पर से जबरदस्ती उठा दिए और उन्हें 300 मीटर दूर ले जाकर झाड़ियों में फेंक दिया। शिव कुमार ने कहा कि जब उसकी पत्नी शशि बाला ने जब इन लोगों को पत्थर और रेट उठाने से मना किया तो उन्होंने मेरी पत्नी के साथ बदसलूकी की और उसे धक्का मुक्की व गाली गलोच करना शुरू कर दिया। उन्होने कहा कि लोगों ने मेरी पत्नी को जान से मारने की धमकी दी । जब मैं घर पहुंचा तो इन्होंने मेरे साथ लड़ाई- झगड़ा करना शुरू कर दिया। मैं और मेरी पत्नी मानसिक रूप से परेशान व अस्वस्थ हो गए। हमें कोई सूझबूझ ना रही । उन्होने कहा कि उसके बाद मैने पुलिस थाना बरोटीवाला में अपनी शिकायत दर्ज करवाई। और मौके पर बने वीडियो भी पुलिस अधिकारी को उपलब्ध करवाई पुलिस मौके पर पहुंची ,लेकिन लड़ाई झगड़ा करने वालों ने झूठ से इसे जमीन विवाद बनाने की कोशिश की। मेरा उस परिवार से कोई भी जमीनी विवाद नहीं है। दंपति ने पूरे मसले को एस.पी बददी से अपनी शिकायत के विषय में अवगत करवाया। मैं एक प्राइवेट कंपनी में काम करता हूं मेरे दो छोटे बच्चे हैं ,जो कि अकेले घर में रहते हैं। मुझे और मेरे परिवार को इन लोगों से जान का खतरा है । ये सभी लोग एक ही परिवार से हैं और राजनीतिक प्रभाव की धमकियां देते हैं । पीड़ितों ने एस.पी. से निवेदन है कि इस परिवार के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए । वहीं एसपी बददी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
सोलन, 26 सितंबर, [ पंकज गोल्डी ] ! ग्राम पंचायत भटौली कलां के तहत एक दंपति ने पड़ोसियों द्वारा अपने ऊपर अत्याचार किए जाने व उनका निर्माणाधीन मकान की सामग्री को जबरन उठा देने की शिकायत एसपी बद्दी को की है। भटौली निवासी शिव कुमार व उनकी पत्नी शशि बाला ने एस.पी इल्मा अफरोज को सौंपी शिकायत में कहा है कि मैंने अपने घर के आगे शामलात जमीन पर अपने नए बनने वाले मकान के लिए पत्थर व रेत रखे हुए थे। दंपति ने आरोप लगाया कि मेरे गांव के कुछ लोग जिसमें राम प्रकाश ,रामदयाल , प्रदीप, राम गोपाल, यश, दीपक , सुरेश तथा इनके परिवार की महिलाओं ने मेरे मकान के साथ रखे हुए लगभग 3000 पत्थरों व रेत को जे.सी.बी और टिप्पर से जबरदस्ती उठा दिए और उन्हें 300 मीटर दूर ले जाकर झाड़ियों में फेंक दिया।
शिव कुमार ने कहा कि जब उसकी पत्नी शशि बाला ने जब इन लोगों को पत्थर और रेट उठाने से मना किया तो उन्होंने मेरी पत्नी के साथ बदसलूकी की और उसे धक्का मुक्की व गाली गलोच करना शुरू कर दिया। उन्होने कहा कि लोगों ने मेरी पत्नी को जान से मारने की धमकी दी । जब मैं घर पहुंचा तो इन्होंने मेरे साथ लड़ाई- झगड़ा करना शुरू कर दिया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -