- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , 17 जून ! हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में एक तेज रफ्तार पिकअप जीप की चपेट में आने से साढ़े 3 साल के मासूम की मौत होने का मामला सामने आया है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिन जब राधा देवी पत्नी सोम पाल निवासी गांव टिगाई दत नगर ड़ा० मझगवा तहसील आवंला जिला बरेली उतर प्रदेश हाल कवाटर निवासी रबौन, अपने दोनो बच्चे उम्र 6 साल व उम्र करीब 3 साल 6 माह को लेकर अपने भाई राजवीर के कवाटर आन्जी नज्द कार श्रगांर वर्कशॉप के पास गई। उन्होंने बताया कि समय करीब 5 बजे शाम जब राधा देवी अपने दोनो बच्चों को लेकर अपने भाई राजवीर के कवाटर से वापिस आ रही थी और कार श्रगांर वर्कशॉप के सामने सड़क एनएच सोलन से कुमारहट्टी जाने वाली लेन को क्रास करने के लिये विपरीत दिशा कुमारहट्टी से सोलन जाने वाली लेन की ओर टेम्पो लेने आ रही थी। इसी दौरान इसका छोटा बेटा उम्र 3 साल 6 माह जैसे ही आगे रोड़ को क्रास करने लगा तो सोलन की तरफ से एक पिक अप तेज रफतारी से आई और छोटे बच्चे को टक्कर मार दी। टक्कर मारकर उसके चालक ने करीब 20 मीटर आगे सड़क पर गाड़ी को रोका तो जब बच्चे का मामा अपनी रेहड़ी से बच्चे के पास आया तो उसके सिर व नाक से खून बहने लगा और बच्चे को सिर में गहरी चोट आने के कारण बच्चा मौका पर ही बेहोश हो गया था। बच्चे को इसके मामा ने उसी पिक मे आरएच सोलन पहुंचाया तो ड़ॉक्टर साहब ने बच्चे को मृत घोषित किया है। उन्होंने बताया कि यह हादसा पिक अप के चालक सुनील कुमार पुत्र स्व. हरि दत निवासी नज्द आईटीआई सोलन त० व जिला सोलन हि0प्र0 व उम्र 29 साल की तेज रफतारी, गफलत व लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।
सोलन , 17 जून ! हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में एक तेज रफ्तार पिकअप जीप की चपेट में आने से साढ़े 3 साल के मासूम की मौत होने का मामला सामने आया है।
एसपी सोलन गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिन जब राधा देवी पत्नी सोम पाल निवासी गांव टिगाई दत नगर ड़ा० मझगवा तहसील आवंला जिला बरेली उतर प्रदेश हाल कवाटर निवासी रबौन, अपने दोनो बच्चे उम्र 6 साल व उम्र करीब 3 साल 6 माह को लेकर अपने भाई राजवीर के कवाटर आन्जी नज्द कार श्रगांर वर्कशॉप के पास गई।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने बताया कि समय करीब 5 बजे शाम जब राधा देवी अपने दोनो बच्चों को लेकर अपने भाई राजवीर के कवाटर से वापिस आ रही थी और कार श्रगांर वर्कशॉप के सामने सड़क एनएच सोलन से कुमारहट्टी जाने वाली लेन को क्रास करने के लिये विपरीत दिशा कुमारहट्टी से सोलन जाने वाली लेन की ओर टेम्पो लेने आ रही थी।
इसी दौरान इसका छोटा बेटा उम्र 3 साल 6 माह जैसे ही आगे रोड़ को क्रास करने लगा तो सोलन की तरफ से एक पिक अप तेज रफतारी से आई और छोटे बच्चे को टक्कर मार दी।
टक्कर मारकर उसके चालक ने करीब 20 मीटर आगे सड़क पर गाड़ी को रोका तो जब बच्चे का मामा अपनी रेहड़ी से बच्चे के पास आया तो उसके सिर व नाक से खून बहने लगा और बच्चे को सिर में गहरी चोट आने के कारण बच्चा मौका पर ही बेहोश हो गया था। बच्चे को इसके मामा ने उसी पिक मे आरएच सोलन पहुंचाया तो ड़ॉक्टर साहब ने बच्चे को मृत घोषित किया है।
उन्होंने बताया कि यह हादसा पिक अप के चालक सुनील कुमार पुत्र स्व. हरि दत निवासी नज्द आईटीआई सोलन त० व जिला सोलन हि0प्र0 व उम्र 29 साल की तेज रफतारी, गफलत व लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -