!!"बोले-जो लोग मैंटीनस चार्ज नहीं देते उन्होने किया यह कृत्य"!!
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन, 25 जुलाई, [ पंकज गोल्डी ] ! ओमेक्स पार्कवुड सोसाईटी फेस दो के 21 जुलाई को हुए चुनाव को कालोनी के अध्यक्ष ने असंवैधानिक करार दिया है। कालोनी के अध्यक्ष अशोक ठाकुर ने कहा कि कुछ लोग जबरन सत्ता की आड लेकर अध्यक्ष पर पर गलत तरीके से कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। ओमेक्स सोसाइटी के प्रधान अशोक ठाकुर का कहना है कि ओमेक्स पार्कवुड की सोसाईटी का गठन 17 जुलाई 2022 को हुआ था और सोसायटी के संविधान के मुताबिक कार्यकारिणी 3 साल के बनी थी। इसकी वैधता 16 जुलाई 2025 तक है। ठाकुर ने कहा कि कुछ शरारती तत्वों ने जो सालाना मैंटीनस शुल्क भी नहीं दे रहे हैं उन्होने अपना अलग से प्रधान चुन लिया है कि पूरी तरह गलत व असंवैधानिक हे। जो सदस्य अपना कामन एरिया मैंटीनस चार्ज जमा नहीं कर रहे हैं, वे ना तो वोट डाल सकते हैं और ना चुनाव में भाग ही ले सकते हैं। ओमेक्स पार्कवुड 2 सोसायटी के प्रधान अशोक ठाकुर ने इस तरीके से चुनी गई व्यवस्था को सिरे से नकार दिया है और इसका खंडन करते हुए इसकी शिकायत एसडीएम नालागढ़ को भी लिखित रूप से दे दी है । इस तरह की जबरदस्ती से बने हुए लोगों ने 2 से 3 साल तक का कैम चार्ज (कामन एरिया मैंटीनेंस चार्ज)जमा नहीं किया है , इस बात के प्रति ओमेक्स सोसाइटी के लोगों मे भारी रोष है और इसका विरोध कर रहे है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -