!!"स्ट्रीट लाईटें भी नहीं कर रही काम: रमेश शर्मा"!!
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , 8 जुलाई, [ पंकज गोल्डी ] ! बददी के निकट हिमुडा द्वारा विकसित किए गए भटौली कलां इंडस्ट्रियल एरिया में सुविधाओं का भारी अभाव है। यहां की समस्याओं को लेकर लघु उद्योग संघ ने एसडीओ बददी के माध्यम से मुख्यमंत्री व उद्योग मंत्री को ज्ञापन भेजा है। प्रदेशाध्यक्ष अशोक कुमार राणा, चेयरमैन विचित्र सिंह पटियाल, रमेश शर्मा, महामंत्री अनिल मलिक व मुख्य सलाहकार चिंरजीव ठाकुर, सह सचिव अरुण शर्मा , संजीव सिंह, मुनीष राजौरा ने भटौली कलां इडस्ट्रियल एरिया का दौरा किया। वहां के उद्यमियों ने बताया कि इस औद्योगिक क्षेत्र की सडक़ों का बहुत बुरा हाल है और नालियां भी साफ नहीं है और सारा गंदा पानी भी सडक़ों पर बहता रहता है। सारी समस्याओं का अवलोकन करने के बाद चेयरमैन विचित्र सिंह पटियाल ने एस.डी.ओ बददी के माध्यम से मुख्यमंत्री, उद्योगमंत्री, सीईओ हिमुडा को एक ज्ञापन भेजा है और यहां की समस्याअेां को हल करने की गुहार लगाई है। पटियाल ने कहा कि सडक़ों की दशा सुधारी जाए क्योंकि वहां पर अधिकांश संपर्क मार्ग खराब है। भटौली कलां इंडस्ट्रियल एरिया की अधिकांश नालियां बंद है जिससे पानी सडकों पर बहता है। नालियों की सफाई बरसात से पहले करवाई जाए ताकि बरसाती पानी सडकों को नुक्सान न पहुंचाए। पूरे एरिया में स्ट्रीट लाईटों की व्यवस्था की जाए क्योंकि रात ढ़लते ही पूरा एरिया अंधेरे में डूब जाता है। कोई भी फैक्ट्री ढूंढने में बहुत मुश्किल आती है इसलिए पूरे इंडस्ट्रियल एरिया में दिशा सूचक बोर्ड लगाए जाएं। जहां जहां भी सीवरेज खराब पडी है उसको दुरुस्त किया जाए और भटौली कलां इंडस्ट्रियल एरिया की निरंतर सफाई का ठेका किसी कंपनी को दिया जाए। वहीं एसडीओ हिमुडा बददी अनूप सूद ने कहा कि लघ उद्योग संघ ने जो ज्ञापन सौंपा है उसको आवश्यक कार्यवाही के लिए एक्सईएन परवाणु को भेज दिया जाएगा। वहीं क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को सुदृढ किया जाएगा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -