!!"सूक्ष्म एंव लघु उद्योगों की समस्याओं को लेकर सौंपा हर्षवर्धन चौहान को ज्ञापन"!!
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन, 27 जुलाई, [ पंकज गोल्डी ] ! प्रदेश के सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों की समस्याओं को लेकर प्रदेश के औद्योगिक संगठन लघु उद्योग संघ ने राज्य के उद्योग मंत्री को उनके बददी दौरे के दौरान ज्ञापन सौंपा है। लघु उद्योग संघ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक राणा व चेयरमैन विचित्र सिंह पटियाल ने उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान को प्रदेश के 40 हजार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की समस्याएं विस्तार से उठाई और उनको किसी ने किसी तरह राहत देने की बात उठाई। जानकारी देते हुए संगठन के महासचिव अनिल मलिक ने बताया कि अशोक राणा ने कहा कि एम.एम.एम.ई सैक्टर पूरे हिमाचल में सर्वाधिक रोजगार देने वाला सैक्टर है लेकिन सरकारों ने इसकी अनदेखी की है। उन्होने कहा कि आज प्रदेश में लघु इकाईयों के लिए किसी भी प्रकार का पैकेज व आकर्षण नहीं है। औद्योगिक एसोसिएशन ने कहा कि बददी बरोटीवाला नालागढ़ में एम.एस.एम.ई उद्योगों को फायर एन.ओ.सी. लेने में बहुत दिक्कतें आ रही है और कुछ उद्योगों को एन.ओ.सी नहीं मिल रहा क्योंकि वो फायर की औचारिकताएं पूर्ण नहीं कर सकते और न ही 1 लाख लीटर का टैंक बना सकते हैं। फायर एन.ओ.सी के मसले का सरलीकरण किया जाए ताकि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा निवेश आए और रोजगार बढ़े। इसके अलावा इंडस्ट्रियल एरिया के प्लाटों की लीज 40 साल न करके पहले की तरह 95 साल रखी जाए। वर्तमान में प्रदेश में उद्योगों के लिए कोई सब्सिडी व रियायत नहीं है इसलिए एमएसएमई सैक्टर जो कि प्रदेश में सर्वाधिक रोजगार देता है को सस्ती बिजली दी जाए। उन्होने कहा कि हमारे युवाओं ने सरकारी नौकरी मांगने की बजाया अपने रिस्क पर कारखाने लगाए और वो किसी पर बोझ नहीं बनना चाहते इसलिए बिजली में उनको विशेष सब्सिडी दी जाए। चेयरमैन विचित्र सिंह पटियाल ने उद्योग मंत्री से आग्रह किया डीआईसी व एचपीएसआईडीसी के प्लाटों के नक्शे पहले की तरह संबधित विभागों को पास करने की शक्तियां दी जाए क्योंकि टीसीपी में बहुत समय लग जाता है। सरकार द्वारा विकसित तमाम इंडस्ट्रियल एरिया की सडकों की दशा सुधारी जाए। पटियाल ने मंत्री को अवगत कराया कि हिमाचल सरकार ने क्षतिग्रस्त दभोटा पुल का अपना हिस्सा दे दिया है और पंजाब सरकार से मिलकर इस पुल का कार्य प्रारंभ करवाया जाए और राज्य सरकार पंजाब पर दबाव बनाए।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -