- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन,16 सितम्बर [ ब्यूरो रिपोर्ट ] ! संजौली अवैध मस्जिद की चिंगारी आज सोलन में शोला बनकर जली । सोलन बाजार आज दोपहर 12 बजे तक पूर्णत्या बंद रहां। वहीं व्यापार मंडल व हिन्दु संगठनों ने जबरदस्त विरोध रैली निकाली । इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चैबंध रहीं । यह विरोध रैली चिल्ड्न पार्क से आरम्भ होकर पूरे शहर में गई वहीं मस्जिद के बाहर माॅल रोड पर प्रर्दशनकारियों ने हनुमान चालिया का पाठ भी किया । इस दौरान एक स्वर में यह आवाज आई की बाहर से आने वाले प्रवासियों की प्रशासन उचित जांच करे व जब तक उचित जांच नहीं होगी यह पीछे हटने वाले नहीं है। वहीं इस दौरान ऐसी दुकानो का निशान लगाकर बाॅयकोट किया गया जो कि व्यपारियों ने मंहगे दामो पर एक समुदाय विशेष के लोगो को दी है। यह प्रर्दशन उपायुक्त कार्यालय तक पहुंचा व प्रशासन के समक्ष अपनी मांग रखी । व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुशल जेठी ने बताया कि यह सांकेति बंद का आग्रह था ।उन्होंने कहा कि उन्होंने कई बार प्रशासन को लिखित व मौखिक में अवगत करवाया है कि प्रवासी लोगो की उचित जांच हो कि यह पांच पांच हजार रूपये प्रतिदिन का किराया सोलन जैसी जगह में कैसे दे रहे है। उन्होने कहा कि जब तक उचित जांच नहीं होगी वह पीछे हटने वाले नहीं है।
सोलन,16 सितम्बर [ ब्यूरो रिपोर्ट ] ! संजौली अवैध मस्जिद की चिंगारी आज सोलन में शोला बनकर जली । सोलन बाजार आज दोपहर 12 बजे तक पूर्णत्या बंद रहां। वहीं व्यापार मंडल व हिन्दु संगठनों ने जबरदस्त विरोध रैली निकाली । इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चैबंध रहीं ।
यह विरोध रैली चिल्ड्न पार्क से आरम्भ होकर पूरे शहर में गई वहीं मस्जिद के बाहर माॅल रोड पर प्रर्दशनकारियों ने हनुमान चालिया का पाठ भी किया । इस दौरान एक स्वर में यह आवाज आई की बाहर से आने वाले प्रवासियों की प्रशासन उचित जांच करे व जब तक उचित जांच नहीं होगी यह पीछे हटने वाले नहीं है। वहीं इस दौरान ऐसी दुकानो का निशान लगाकर बाॅयकोट किया गया जो कि व्यपारियों ने मंहगे दामो पर एक समुदाय विशेष के लोगो को दी है। यह प्रर्दशन उपायुक्त कार्यालय तक पहुंचा व प्रशासन के समक्ष अपनी मांग रखी ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुशल जेठी ने बताया कि यह सांकेति बंद का आग्रह था ।उन्होंने कहा कि उन्होंने कई बार प्रशासन को लिखित व मौखिक में अवगत करवाया है कि प्रवासी लोगो की उचित जांच हो कि यह पांच पांच हजार रूपये प्रतिदिन का किराया सोलन जैसी जगह में कैसे दे रहे है। उन्होने कहा कि जब तक उचित जांच नहीं होगी वह पीछे हटने वाले नहीं है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -