
जिला पुलिस बददी ने दी संजय शर्मा को भावभीनी विदाई
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन [ बद्दी ] , 29 जून [ पंकज गोल्डी ] ! 36 साल की लंबी सेवा के बाद थाना प्रभारी बरोटीवाला संजय शर्मा शनिवार को रिटायर हो गए। मूलत: सिरमौर जिले के नाहन के रहने वाले संजय शर्मा 11 मार्च 1988 को एक सिपाही के रुप में भर्ती हुए थे। सजंय शर्मा ने पुलिस विभाग में साढ़े तीन दशक तक ईमानदारी से सेवा की और अपनी गृह विभाग के तहत उन्होने इस सर्विस में प्रदेश के अलग अलग 6 जिलों में कार्य किया। सेवा के दौरान इनको कई बार विभाागीय प्रशस्ति पत्रों से सम्मानित किया गया। संजय शर्मा ने 30 जून को रिटायर होना था लेकिन उस दिन रविवार होने के कारण उनको 29 जून 2024 को सेवानिवृत कर दिया गया। सेवानिवृत से पहले पुलिस जिला बददी ने संजय शर्मा के सम्मान में एक विदाई पाटी रखी जिसमें उनकी 36 साल की सेवा की सराहना की। बद्दी पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि बरोटीवाला पुलिस थाना प्रभारी कार्यभार के दौरान संजय शर्मा का कार्यकाल सराहनीय रहा और उन्होने सब लोगों व समाज के साथ लेकर यहां पर कानून व्यवस्था बनाए रखने में बहुत मेहतन की। सेवानिवृति पर एसपी बददी इल्मा अफरोज व एएसपी अशोक कुमार शर्मा ने उनको बधाई दी व आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं देकर विदा किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक खजाना राम, डीएसपी लखवीर सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
सोलन [ बद्दी ] , 29 जून [ पंकज गोल्डी ] ! 36 साल की लंबी सेवा के बाद थाना प्रभारी बरोटीवाला संजय शर्मा शनिवार को रिटायर हो गए। मूलत: सिरमौर जिले के नाहन के रहने वाले संजय शर्मा 11 मार्च 1988 को एक सिपाही के रुप में भर्ती हुए थे। सजंय शर्मा ने पुलिस विभाग में साढ़े तीन दशक तक ईमानदारी से सेवा की और अपनी गृह विभाग के तहत उन्होने इस सर्विस में प्रदेश के अलग अलग 6 जिलों में कार्य किया।
सेवा के दौरान इनको कई बार विभाागीय प्रशस्ति पत्रों से सम्मानित किया गया। संजय शर्मा ने 30 जून को रिटायर होना था लेकिन उस दिन रविवार होने के कारण उनको 29 जून 2024 को सेवानिवृत कर दिया गया। सेवानिवृत से पहले पुलिस जिला बददी ने संजय शर्मा के सम्मान में एक विदाई पाटी रखी जिसमें उनकी 36 साल की सेवा की सराहना की।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
बद्दी पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि बरोटीवाला पुलिस थाना प्रभारी कार्यभार के दौरान संजय शर्मा का कार्यकाल सराहनीय रहा और उन्होने सब लोगों व समाज के साथ लेकर यहां पर कानून व्यवस्था बनाए रखने में बहुत मेहतन की। सेवानिवृति पर एसपी बददी इल्मा अफरोज व एएसपी अशोक कुमार शर्मा ने उनको बधाई दी व आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं देकर विदा किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक खजाना राम, डीएसपी लखवीर सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -