- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन ,[ बद्दी ] 01 मार्च [ पंकज गोल्डी ] ! पीजीआई लंगर सेवा कमेटी बरोटीवाला पिछले चार वर्षो से निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा कर रही है। पीजीआई लंगर सेवा कमेटी के युवाओं ने वर्ष 2023 का दूसरा लंगर 26 फरवरी को पीजीआई चंडीगढ़ के बाहर लगाया। इस अवसर पर पीजीआई लंगर कमेटी की हौसला अफजाई करने के लिए पंचायत प्रतिनिधि बीडीसी सुदामा दरोच व गुरनाम सिंह ठाकुर अध्यक्ष समाज कल्याण जनता क्लब बरोटीवाला ने विशेष रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई व हरी झंडी देकर लंगर कमेटी के वाहन को भेजा। बीडीसी सुदामा ने बताया कि यह लंगर कमेटी करोना काल से पहले से ही लोगों की भलाई और सहयोग का कार्य कर रही है। उनके हर लंगर में बरोटीवाला पंचायत के हर वर्ग जाति के लोग बिना राजनीति व जाति, धर्म के सहयोग करते हैं ।वही प्रधान गुरनाम सिंह ठाकुर जी ने कहा कि मैंने करोना काल मे भी कमेटी के लोगों का सेवा कार्य देखा व सभी मेरे क्षेत्र से व भाई बन्धु है और इनका हर सेवाकार्य सराहनीय होता है अतः मैं लोगों से आवाहन करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में पीजीआई लंगर कमेटी बरोटीवाला के साथ जुड़े ताकि यह समाज के हर जरूरतमंद व्यक्ति को सहयोग कर सकें उन्होंने कहा कि इस कमेटी की सबसे खास बात यह लगी कि इसमें महिलाएं अपने घर से बनाकर दस बीस, जितनी भी श्रद्धा होती है उतनी रोटियां बना कर देती है जिससे लंगर कमेटी को बहुत सहयोग मिलता है। बीडीसी सुदामा ने कहा कि वह अपना सौभाग्य समझते हैं की ऐसी कमेटी के पुण्य कार्य में हमें शामिल होने का अवसर मिला और हम वादा करते हैं भविष्य में भी हम इस कमेटी का जितना भी हो सके अपनी तरफ से व समाज के हर वर्ग की तरफ से सहयोग करवाने की भरपूर प्रयास करेंगे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन ,[ बद्दी ] 01 मार्च [ पंकज गोल्डी ] ! पीजीआई लंगर सेवा कमेटी बरोटीवाला पिछले चार वर्षो से निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा कर रही है। पीजीआई लंगर सेवा कमेटी के युवाओं ने वर्ष 2023 का दूसरा लंगर 26 फरवरी को पीजीआई चंडीगढ़ के बाहर लगाया। इस अवसर पर पीजीआई लंगर कमेटी की हौसला अफजाई करने के लिए पंचायत प्रतिनिधि बीडीसी सुदामा दरोच व गुरनाम सिंह ठाकुर अध्यक्ष समाज कल्याण जनता क्लब बरोटीवाला ने विशेष रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई व हरी झंडी देकर लंगर कमेटी के वाहन को भेजा।
बीडीसी सुदामा ने बताया कि यह लंगर कमेटी करोना काल से पहले से ही लोगों की भलाई और सहयोग का कार्य कर रही है। उनके हर लंगर में बरोटीवाला पंचायत के हर वर्ग जाति के लोग बिना राजनीति व जाति, धर्म के सहयोग करते हैं ।वही प्रधान गुरनाम सिंह ठाकुर जी ने कहा कि मैंने करोना काल मे भी कमेटी के लोगों का सेवा कार्य देखा व सभी मेरे क्षेत्र से व भाई बन्धु है और इनका हर सेवाकार्य सराहनीय होता है अतः मैं लोगों से आवाहन करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में पीजीआई लंगर कमेटी बरोटीवाला के साथ जुड़े ताकि यह समाज के हर जरूरतमंद व्यक्ति को सहयोग कर सकें उन्होंने कहा कि इस कमेटी की सबसे खास बात यह लगी कि इसमें महिलाएं अपने घर से बनाकर दस बीस, जितनी भी श्रद्धा होती है उतनी रोटियां बना कर देती है जिससे लंगर कमेटी को बहुत सहयोग मिलता है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
बीडीसी सुदामा ने कहा कि वह अपना सौभाग्य समझते हैं की ऐसी कमेटी के पुण्य कार्य में हमें शामिल होने का अवसर मिला और हम वादा करते हैं भविष्य में भी हम इस कमेटी का जितना भी हो सके अपनी तरफ से व समाज के हर वर्ग की तरफ से सहयोग करवाने की भरपूर प्रयास करेंगे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -