- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन, 25 जुलाई, [ पंकज गोल्डी ] ! अपने सामाजिक दायित्व के तहत बददी की सामाजिक व औद्यागिक संस्थाओं ने हिमुडा इंडस्ट्रियल पार्क भटौली कलां में पौधारोपण किया और 111 पौधे रोपे। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बददी शहर की सामाजिक संस्था हिमालय जनकल्याण समिति के तत्वाधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें एक दर्जन औद्योगिक व स्थानीय संस्थाओं ने सहयोग किया व फलदार व छायादार पौधे रोपित किए। देश के वीर जवानों व शहीदों को समर्पित इस कार्यक्रम का शुभारंभ उद्योग विभाग के उप निदेशक योगेश गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित करके व पौधा रोपित करके किया। उन्होने कहा कि बीबीएन को हरा भरा बनाने के लिए हम सबको सामूहिक प्रयास करने होंगे। वहीं समापन समारोह पर मुख्य अतिथि बीबीएनडीए की सीईओ सोनाक्षी तोमर रही। उन्होने इस भव्य प्रयास के लिए हिमालया जनकल्याण समिति तमाम भागीदारी करने वाली सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं की कंठमुक्त सराहना की। उन्होने कहा कि पहली बार बददी में इतना बडा कार्यक्रम हुए जिसमें हर संस्था के सदस्य अपनी जिम्मेदारी तो निभा ही रहे हैं साथ में दिल से पर्यावरण संरक्षण की मुहिम चलाए हुए हैं। उन्होने कहा कि बीबीएनडीए से जो भी सहयोग होगा वो किया जाएगा और इस हिमुडा इंडस्ट्रियल पार्क को नंबर वन बनाया जाएगा। एस.पी बददी इल्मा अफरोज ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं का यह प्रयास कुछ सालों बाद हरियाली का रंग लाएगा। लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार राणा, चेयरमैन विचित्र सिंह पटियाल, नालागढ़ उद्योग संघ के महासचिव अनिल शर्मा, एचडीएमए के संयुक्त सचिव चिरंजीव ठाकुर, एफआईआई के प्रदेश सचिव अनिल मलिक, लघु उद्योग भारती के राज्य सचिव संजीव शर्मा, संजय आहुजा ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा सभी से एक एक पौधा लगवाया। इन संस्थाओं का रहा सहयोग- पौधारोपण करने में एस एम पैट एंड पैकेजिंग, बिरला टैक्सटाईल मिल्स, पिडीलाईट इंडस्ट्रीज लिमिटेड, सेवा भारती, एनयूजे इंडिया, रोटरी क्लब बददी, प्रेस क्लब बददी, अमित सिंगला सोशल वैल्फेयर सोसाईटी, रोड सेफटी क्लब बददी, हरिओम योगा सोसाईटी, आर्य समाज बददी, किशोर योगा एकेडमी, कृषि बैस्ट सीडस, बीबीएन पैकेजर्स एसोसिशन, प्रेस क्लब नालागढ़, हिल व्यू सोसाईटी, हिमालया प्रापर्टी, सलाईसिस सोल्यूशन, बी.आर.डी मैडीबैस, फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्रीज, एचडीएमए, लघु उद्योग भारती, नालागढ़ उद्योग संघ, लघु उद्योग संघ सहित हिमुडा विभाग, बिजली विभाग, उद्योग विभाग का योगदान रहा। सभी ने कार्यक्रम से पहले शहीदों का स्मरण कर पुष्प अर्पित किए।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -