
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन ! 7 मई [ पंकज गोल्डी ] ! बददी के दवनी स्थित मारुति इंडस्ट्रीज ने श्री श्याम गौशाला सेवा समिति के साथ मिलकर मंढावाला गौशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 52 यूनिट रक्त जुटाए गए। इस शिविर का आयोजन बददी के प्रमुख समाजसेवी व पर्यावरण प्रेमी पंकज कुमार गुप्ता ने अपने 50वें जन्म दिन पर किया और इतना ही रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा था जबकि लक्ष्य दो और ज्यादा बढकर 52 हो गया। इस दिन पंकज गुप्ता को यार दोस्तों ने जो भी उपहार पंकज गुप्ता को भेंट हुए उनको उन्होने गौशाला को ही समर्पित कर दिया। पंकज गुप्ता का पूरा परिवार इस अवसर पर उपस्थित रहा। सामाजिक कार्यकता डा. रणेश राणा मुसाफरु ने 28वीं बार रक्त दिया। शिविर का शुभारंभ हरियाणा रैड क्रास सोसाईटी के महासचिव मुकेश अग्रवाल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला नालागढ़ के संघचालक महेश कुमार कौशल ने किया। शिविर में सहयोगी संस्थाओं के तौर पर डा हेडगेवार स्मारक समिति नालागढ़ व सेवा भारती का विशेष सहयोग रहा। शिविर के संचालक पंकज गुप्ता व नवीन कुमार शर्मा संचालक गौशाल ने बताया कि चंडीगढ़ पीजीआई ब्लड बैंक की टीम ने रक्त एकत्रित किया और यह जरुरमंदों के काम आएगा। हरियाणा रैड क्रास सोसाईटी के महासचिव मुकेश अग्रवाल ने रक्तदान कैंप लगाने वाली सभी समाज सेवी संस्थाओं की कंठमुक्त सराहना की और कहा कि 18 से 60 साल का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति साल में चार बार रक्तदान कर सकता है और इसको करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती। इस अवसर पर सेवा भारती के अध्यक्ष अखिल मोहन अग्रवाल, डा हेडगेवार स्मारक समिति के अध्यक्ष डा विक्रम बिंदल, पंकज गुप्ता, डा रुप किशोर ठाकुर, सर्व सहायता संगठन के अध्यक्ष कपिल देव शर्मा, वसुधा गुप्ता, सार्थक गुप्ता, नीरज गुप्ता, राहुल कुमार सहित कई सदस्य व स्वंयसेवक उपस्थित थे।
सोलन ! 7 मई [ पंकज गोल्डी ] ! बददी के दवनी स्थित मारुति इंडस्ट्रीज ने श्री श्याम गौशाला सेवा समिति के साथ मिलकर मंढावाला गौशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 52 यूनिट रक्त जुटाए गए। इस शिविर का आयोजन बददी के प्रमुख समाजसेवी व पर्यावरण प्रेमी पंकज कुमार गुप्ता ने अपने 50वें जन्म दिन पर किया और इतना ही रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा था जबकि लक्ष्य दो और ज्यादा बढकर 52 हो गया।
इस दिन पंकज गुप्ता को यार दोस्तों ने जो भी उपहार पंकज गुप्ता को भेंट हुए उनको उन्होने गौशाला को ही समर्पित कर दिया। पंकज गुप्ता का पूरा परिवार इस अवसर पर उपस्थित रहा। सामाजिक कार्यकता डा. रणेश राणा मुसाफरु ने 28वीं बार रक्त दिया। शिविर का शुभारंभ हरियाणा रैड क्रास सोसाईटी के महासचिव मुकेश अग्रवाल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला नालागढ़ के संघचालक महेश कुमार कौशल ने किया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
शिविर में सहयोगी संस्थाओं के तौर पर डा हेडगेवार स्मारक समिति नालागढ़ व सेवा भारती का विशेष सहयोग रहा। शिविर के संचालक पंकज गुप्ता व नवीन कुमार शर्मा संचालक गौशाल ने बताया कि चंडीगढ़ पीजीआई ब्लड बैंक की टीम ने रक्त एकत्रित किया और यह जरुरमंदों के काम आएगा। हरियाणा रैड क्रास सोसाईटी के महासचिव मुकेश अग्रवाल ने रक्तदान कैंप लगाने वाली सभी समाज सेवी संस्थाओं की कंठमुक्त सराहना की और कहा कि 18 से 60 साल का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति साल में चार बार रक्तदान कर सकता है और इसको करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती।
इस अवसर पर सेवा भारती के अध्यक्ष अखिल मोहन अग्रवाल, डा हेडगेवार स्मारक समिति के अध्यक्ष डा विक्रम बिंदल, पंकज गुप्ता, डा रुप किशोर ठाकुर, सर्व सहायता संगठन के अध्यक्ष कपिल देव शर्मा, वसुधा गुप्ता, सार्थक गुप्ता, नीरज गुप्ता, राहुल कुमार सहित कई सदस्य व स्वंयसेवक उपस्थित थे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -