!!"उद्योग मंत्री के कार्यक्रम में न नाम लिया न दिया बोलने का मौका"!!
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन, 26 जुलाई, [ पंकज गोल्डी ] ! प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन के दौरे के दौरान महिला पंचायत प्रधान ने अपनी उपेक्षा व प्रताडऩा के आरोप जड़े हैं। ग्राम पंचायत भटौली की प्रधान सोनू देवी ने कहा कि आज उनकी पंचायत में उद्योग मंत्री जी का कार्यक्रम था जो कि एक कंपनी द्वारा प्रायोजित था। इस कार्यक्रम में उनको कंपनी ने बाकायदा आमंत्रित किया था और वो उस कार्यक्रम का अहम हिस्सा थी। उन्होने कहा कि वो मंच पर बैठी थी लेकिन न तो उनको बोलने का मौका दिया और न ही मंत्री जी के समक्ष कोई मुददा उठाने दिया गया। उन्होने कहा कि स्थानीय विधायक के दबाव में उनका नाम तक मंच से किसी ने नहीं लिया जो कि एक घोर निंदनीय कृप्य है। सोनू देवी के पति व सामाजिक कार्यकर्ता कमल चंद ने कहा कि एक तरफ तो कांग्रेस सरकार महिला सशक्तिकरण का दावा करती है लेकिन दूसरी ओर सरेआम मंचों से चुनी हुई महिला प्रधानों व पंचायत प्रतिनिधियों को जलील किया जाता है जो कि लोकतंत्र की हत्या है। कमल चंद ने कहा कि जब उन्होने इसकी शिकायत उद्योग मंत्री से की तो वो भी कोई संतोषजनक जबाव देने की बजाय हमें आगे जाना है जल्दी का बहाना बनाकर कार्यक्रम छोड कर चले गए। कमल चंद ने कहा कि उनकी पत्नी लगातार 9 साल से प्रधान है लेकिन उनकी अपनी की पंचायत में मंत्री के समक्ष कांग्रेस के नुमाईंदो द्वारा बेईज्जती करना यह दर्शाता है कि उनके लिए महिलाओं के प्रति क्या सम्मान है।पंचायत प्रतिनिधियों ने की निंदा- वहीं बीडीसी पटटा बाडियां राम रतन चौधरी ने कहा कि पंचायत प्रधान कार्यक्रम में मौजूद थी और चुने हुए प्रतिनिधि का सम्मान होना चाहिए और मैं इस कृत्य की कडी निंदा करता हूं। पटटा के पूर्व उपप्रधान आशीष ने कहा कि पंचायत प्रधान का सम्मान हमेशा होना चाहिए। संडोली के पूर्व प्रधान भाग सिंह ने कहा कि प्रधान पद अहम होता है इसकी गरिमा होती है। मंधाला की प्रधान लता ठाकुर ने कहा कि प्रधान चाहे किसी भी पार्टी का हो लेकिन उसका मान सम्मान जरुर होना चाहिए। भाजपा नेता मान सिंह नेगी ने कहा कि यह बहुत ही निदंनीय कृत्य है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -