- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , 26 जुलाई, [ पंकज गोल्डी ] ! उद्योग, संसदीय कार्य तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री हर्षवर्द्धन चौहान ने कहा कि मेडिकल डिवाइस पार्क पूरे क्षेत्र के लिए खुशहाली और समृद्धि का आधार बनेगा। हर्षवर्द्धन चौहान आज मेडिकल डिवाइस पार्क नालागढ़ का निरीक्षण कर रहे थे। उद्योग मंत्री ने कहा कि नालागढ़ उपमण्डल की ग्राम पंचायत मंझोली के घीड़ तथा तेलीवाल गांव में मेडिकल डिवाइस पार्क लगभग 350 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लगभग 1623 बीघा भूमि पर निर्मित किया जा रहा, यह पार्क बड़ी संख्या में युवाओं के लिए रोज़गार व स्वरोज़गार के अवसर सृजित करेगा। मेडिकल डिवाइस पार्क का पहले चरण का कार्य पूर्ण हो गया है, जबकि दूसरे चरण का कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है तथा शेष कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि मेडिकल डिवाइस पार्क नालागढ़ की भूमि को समतल करने के लिए लगभग 83.39 करोड़ रुपए, पार्क में मार्गों के निर्माण पर 31.35 करोड़ रुपए, उचित पानी की निकासी के कार्य के लिए 12.46 करोड़ रुपए, विद्युत वितरण नेटवर्क पर 25.05 करोड़ रुपए तथा जलापूर्ति के लिए 7.79 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। हर्षवर्द्धन चौहान ने कहा कि सोलन ज़िला ने देश में औद्योगिक क्षेत्र के रूप में अपनी विशेष पहचान बनाई है। ज़िला का बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (बीबीएन) क्षेत्र हिमाचल का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है। बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र को एशिया के फार्मा हब के रूप में भी जाना जाता है। इस क्षेत्र में एशिया की लगभग 35 प्रतिशत दवाओं का उत्पादन किया जा रहा है। उद्योग मंत्री ने इस अवसर पर मेडिकल डिवाइस पार्क के कार्य में तेजी लाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी जारी किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर उद्योग स्थापित करने और उन्हें सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है। इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी, नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बाबा, हिमाचल प्रदेश राज्य उद्योग विकास निगम (एच.पी.एस.आई.डी.सी.) के प्रबंध निदेशक राजेश्वर गोयल, बीबीएनडीए की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनाक्षी सिंह तोमर, उपमण्डलाधिकारी (ना.) नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -