- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , [ बद्दी ], 21 जुलाई [ पंकज गोल्डी ] ! हाउसिंग बोर्ड कालोनी फेस तीन के दूर्गा माता मंदिर में सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क न्यूरोथैरेपी कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें तीन दर्जन से ज्यादा मरीजों ने स्वास्यि चिकित्सा लाभ लिया । कैम्प का शुभारम्भ मंदिर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष कुलदीप सिंह तथा हिम जन कल्याण समिति के अध्यक्ष मनु शर्मा ने दीप प्रज्वल्लित करके की। हरिओम योगा सोसाईटी के अध्यक्ष डा. श्रीकांत शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए । न्यूरोथेरेपिस्ट मोहिन्द्र सिंह तथा उनकी टीम ने आए हुए मरीजों की नि:शुल्क चिकित्सा की। शिविर का शुभारंभ हरिओम योगा सोसाईटी के अध्यक्ष डा. श्रीकांत शर्मा और मनु जी तथा दुर्गा माता मंदिर ट्रस्ट के सद्स्यो ने किया। न्यूरोथेरेपिस्ट मोहिन्दर पाल ने बताया कि न्यूरोथैरेपी बिना दर्द के सभी बीमारियों का सफलता से उपचार करने वाली एक प्राचीन पद्धति है। न्यूरोथैरेपी द्वारा शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर दबाव डाल कर बीमारियों का उपचार किया जाता है। इसकी कोई भी साईड इफेक्ट नहीं होता। न्यूरोथैरेपी में हर वर्ग के रोगियों का उपचार किया जाता है। न्यूरोथैरेपी द्वारा पेट संबंध बीमारियों गैस, कब्ज, दस्त, भूख ना लगना, जोड़ों दर्द, महिलाओं की हर बीमारी। त्वचा संबंधी, एलर्जी, एग्जमिा कमर दर्द, सफेद दाग, नींद ना आना सिर दर्ज माइग्रेन, स्मरण शक्तियों बढ़ाना, अस्थमा, थायराईड अदरंग, हृदय रोग ईलाज किया जाता हैं। इस शिविर में न्यूरोथेरेपिस्ट रवि कांत, पूनम, अर्चना सूद ने सेवाएं दी। वहीं स्थानीय मंदिर के सामाजिक कार्यकर्ता डा.श्रीकांत शर्मा ने निशुल्क शिविर लगाने के लिए न्यूरोथेरेपिस्ट मोहिंद्र पाल व उनकी टीम का आभार जताया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -