- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन ! शिकायत कर्ता ही निकला गोली कांड का 'मास्टरमाइंड' हिमाचल के नालागढ़ में स्क्रेप डीलर पर हुए गोलीकांड में नया मोड़ सामने आया है। बता दें कि इस पूरे मामले में फरियादी ही मास्टरमाइंड निकला है. आरोपी ने पुलिस सुरक्षा लेने लिए खुद पर गोली चलवाई इसकी पुष्टि जिला पुलिस बददी एसपी इलमा अफरोज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी ! आपको बता दे की खेडा मेन रोड़ से राजपुरा को जाने वाले लिंक रोड डाडी कानिया के पास एक स्क्रेप व्यापारी की कार पर काले कपडे पहने हुए एक अनजान व्यक्ति ने कुएं के साथ लगती झाडियों में से निकल कर गाड़ी पिस्टल से गोलियां चला दी थी। जिस पर नालागढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी इकबाल मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया गया था जिला पुलिस एसपी इलमा अफरोज ने जानकारी देते हुए कहा की खेड़ा गोली कांड के मामले एक आरोपी इकवाल को गिरफ्तार किया गया और जो की पहले भी कई आपरधिक मामले खनन में इसके खिआफ़ मामले दर्ज है ! इसके पूछताछ में जाँच पड़ताल में जो सामने आया की शिकायत कर्ता ने उन्हें पैसे देकर अपने गाड़ी के ऊपर गोलिया चलाने के लिए कहा था ताकि उन्हें पुलिस सुरक्षा मिल सके। जिला पुलिस एसपी इलमा अफरोज ने कहा की शिकायत करता के खिआफ़ कानूनी करवाई की जा रही है और मामले की निष्पक्ष् जाँच की जाएगी जो भी सलिंप्त पाया जायेगा सलाखों के पीछे होगा।
सोलन ! शिकायत कर्ता ही निकला गोली कांड का 'मास्टरमाइंड' हिमाचल के नालागढ़ में स्क्रेप डीलर पर हुए गोलीकांड में नया मोड़ सामने आया है। बता दें कि इस पूरे मामले में फरियादी ही मास्टरमाइंड निकला है. आरोपी ने पुलिस सुरक्षा लेने लिए खुद पर गोली चलवाई इसकी पुष्टि जिला पुलिस बददी एसपी इलमा अफरोज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी !
आपको बता दे की खेडा मेन रोड़ से राजपुरा को जाने वाले लिंक रोड डाडी कानिया के पास एक स्क्रेप व्यापारी की कार पर काले कपडे पहने हुए एक अनजान व्यक्ति ने कुएं के साथ लगती झाडियों में से निकल कर गाड़ी पिस्टल से गोलियां चला दी थी।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
जिस पर नालागढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी इकबाल मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया गया था जिला पुलिस एसपी इलमा अफरोज ने जानकारी देते हुए कहा की खेड़ा गोली कांड के मामले एक आरोपी इकवाल को गिरफ्तार किया गया और जो की पहले भी कई आपरधिक मामले खनन में इसके खिआफ़ मामले दर्ज है !
इसके पूछताछ में जाँच पड़ताल में जो सामने आया की शिकायत कर्ता ने उन्हें पैसे देकर अपने गाड़ी के ऊपर गोलिया चलाने के लिए कहा था ताकि उन्हें पुलिस सुरक्षा मिल सके।
जिला पुलिस एसपी इलमा अफरोज ने कहा की शिकायत करता के खिआफ़ कानूनी करवाई की जा रही है और मामले की निष्पक्ष् जाँच की जाएगी जो भी सलिंप्त पाया जायेगा सलाखों के पीछे होगा।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -