- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , 27 जुलाई, [ पंकज गोल्डी ] ! मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व एवं नगर नियोजन) राम कुमार चौधरी ने प्रत्येक नागरिक से अपने घर के आस-पास पौधे रोपित करने की अपील की है, ताकि पर्यावरण को हरा-भरा बनाया जा सके। राम कुमार चौधरी ने आज दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढेला के गांव कोंडी में पौधा रोपित कर 75वां वन मण्डलीय वन महोत्सव का पीपल, नीम और बड़ का पौधारोपण कर शुभारम्भ किया। राम कुमार चौधरी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति अपने स्तर पर पर्यावरण की रक्षा के लिए तत्पर रहेगा, तो पर्यावरण में असंतुलन की स्थिति कभी पैदा नहीं होगी। उन्होंने लागों से आह्वान किया कि रोपित किए गए पौधों की देखभाल एक शिशु की तरह करें ताकि पौधे स्वस्थ वृक्ष का आकार लेकर हम सब की सुरक्षा के प्रहरी बन सकें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में वृक्षों की भूमिका से हम सभी परिचित हैं। पौधरोपण के माध्यम से ही वन भूमि का दायरा बढ़ाकर भू एवं भू-जल का संरक्षण किया जा सकता है और पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे भूस्खलन के खतरे को न्यून करते हैं। मुख्य संसदीय सचिव ने उपस्थित सभी लोगों से मानसून के दौरान बड़ी संख्या में पौधारोपण करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिवस और घर में मनाए जा रहे त्यौहार पर एक पौधा अवश्य रोपित करना चाहिए और लगाए गए पौधे की देखभाल भी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी को प्राकृतिक पेय स्रोतों व तालाबों की समय-समय पर साफ-सफाई करनी चाहिए। हमारा कर्तव्य है कि अपने चारों ओर मौजूद अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लें। पेड़ लगाने से भविष्य में होने वाले पर्यावरण संकट से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र बरसात के मौसम में लगभग 51 हजार से अधिक पौधे रोपित किए जाएंगे ताकि बी.बी.एन. क्षेत्र हरा-भरा बन सके। राम कुमार चौधरी ने अल्पला कम्पनी से बगलामुखी मंदिर तक आने वाले सम्पर्क मार्ग को लोक निर्माण विभाग के माध्यम से पक्का करने का आश्वासन दिया। उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को ट्यूबवेल से मंदिर तक पानी की पाइप लाइन बिछाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंदिर के समीप प्राकृतिक स्त्रोत को शीघ्र पक्का करवाया जाएगा। वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान फलदार एवं औषधीय किस्म के लगभग 500 पौधे रोपित किए गए।मुख्य संसदीय सचिव ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और सम्बन्धित अधिकारियों को इनके निपटारे के निर्देश दिए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत ढेला की प्रधान नीलम चौधरी, ग्राम पंचायत थाना के प्रधान बलविंदर, ग्राम पंचायत लोधीमाजरा के प्रधान गुरदेव धीमान, उपमण्डलाधिकारी (ना.) नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल, उप अरण्यपाल नालागढ़ विकल्प यादव, तहसीलदार बद्दी राजेश जरयाल, ग्राम पंचायत लोदीमाजरा के पूर्व प्रधान राम लाल, ग्राम पंचायत ढेला के पूर्व उप प्रधान प्रीतम सिंह, राम नाथ, गुरू दयाल, जग्गा चौधरी, वार्ड सदस्य गीता राम, मनोहर लाल, देश राज, हरबंस, दीवान चंद, सहित अन्य गणमान्य व ग्रामीण उपस्थित थे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -