बीबीएन में क्राईम बढऩे से सहमें कामगार : मेला राम
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , 01 अक्टूबर [ पंकज गोल्डी ] ! भारतीय मजदूर संघ की बीबीएन इकाई की बैठक में प्रदेश सरकार की ओर से बढ़ाए गए बिजली के दामों पर चिंता जताई। बीबीएन में खस्ताहलत सडक़ों के चलते यहां पर अब नया कोई भी उद्योग नहीं आ रहा है। बीबीएन में क्राईम बढऩे से कामगार सहमें हुए है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मेला राम चंदेल ने कहा कि सरकार ने बिजली के दाम 5 रुपये 19 पैसे से बढ़ा कर 7 रुपये 58 पैसे कर दिए है। जिससे उद्योगों पर इसका प्रतिकूल असर पड़ा है। हिमाचल में पंजाब व हरियाणा से बिजली मंहगी हो गई है जबकि हिमाचल स्वयं बिजली तैयार करता है। यहां पर बिजली सस्ती होने के कारण उद्योग आए थे लेकिन अब सरकार की बेरूखी से उद्योग यहां से पलायन करने लगे है। हिंदुस्तान लीवर जैसे बड़े नामी उद्योग यहां से पलायन कर गए है। और अब कई उद्योग यहां से जाने की तैयारी में है। जब यहां पर उद्योग ही नहीं रहेंगे तो रोजगार कहां से मिलेगा। अब लोगों को किराया आ रहा वह भी बंद हो जाएगा। उन्होंने हैरानी जताई कि ऊना से लेकर पांवटा साहिब तक किसी ने इस पर आवाज उठाई है। इंटक के प्रदेश अध्यक्ष व नालागढ़ विधायक भी इस मुद्दे में चुप्पी साधे बैठे है। बीबीएन से प्रदेश में सबसे ज्यादा राजस्व जाता लेकिन सरकार इसे भी समाप्त करने की सोच रही है। बीबीएनडीए के बजट पहले करोड़ो में था अब दो लाख रह गया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश सरकार बीबीएन के उद्योगों को लेकर कितनी गंभीर है। मेला राम चंदेल ने बीबीएन मेंं बढ़ रहे उपराध पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि क्राईम रेट दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। कामगार अपने हाथ में मोबाइल लेकर नहीं चल सकते है। नकाबपोश बाईक पर आकर कामगारो के हाथों से मोबाइल छिन कर ले जाते है। पानी के दाम बढ़ा कर सरकार ने गरीब लोगों को जीवन भी कठिन कर दिया है। किसी महिला ने चुनाव से पहले 15 सौ रुपये देने की मांग नहीं रखी थी। सरकार ने स्वयं उन्हें यह लालच दिया। अब हालात यह है कि इसमें कटौती करके एक ही महिला को देने की बात चल रही है जिससे घर घर में झगड़े बढ़ गए है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि यहां के उद्योग पतियों के साथ मिल कर एक ठोस नीति तैयार की जाए जिससे यहां पर निवेश करना आसान हो जाए तभी यहां पर उद्योग टिकेंगे। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष खेमराज विक्की, मंडल अध्यक्ष शिवम चंदेल, कपिल ठाकुर, उपाध्यक्ष कुलदीप चौधरी, नितेश ठाकुर, दीशांत कुमार, अमरजीत अश्वनी धीमान उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -