- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , 11 अगस्त ! मानपुरा के तहत बाग़वानियाँ में पिछले कल सुबह तक़रीबन 4 बजे के क़रीब चोरों ने एसबीआई के एटीएम मशीन को काट कर उसमे रखा कैश लूट लिया था सूचना मिलते ही बद्दी पुलिस तुरंत हरकत में आयी और एसपी बद्दी इल्मा अफ़रोज़ के आदेशानुसार एक टीम गठित की गई और लूट को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गई बद्दी पुलिस को सीसीटीवी की मदद से लीड मिली की चोरों ने निजी होटल से एक ओमिनी गाड़ी को चुराकर घटना को अंजाम दिया था पुलिस को सूचना मिली की राजपुरा में एक मंदिर के पास एटीएम का टुकड़ा पड़ा हुआ है और उसमे कैश भी पड़ा नज़र आ रहा है। पुलिस ने तुरंत मौक़े का जायज़ा लिया और एटीएम के टुकड़े व कैश को क़ब्ज़े में लिया उसके बाद बद्दी पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपी की तलाश करती रही और बद्दी पुलिस ने घटना के मात्र 24 घंटे में दो आरोपियों को एटीएम लूट के मामले में गिरफ़्तार कर लिआ है आरोपियों की पहचान दलविंदर सिंह पुत्र गुरमेल सिंह व मस्तान अली पुत्र हनीफ़ शाह दोनों निवासी मंगूवाल तहसील नवाशहर डिस्ट्रिक्ट शहीद भगत सिंह नगर पंजाब के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ़्तार कर बद्दी पुलिस ने ये संकेत दे दिया की बीबीएन इलाक़े में घटना को अंजाम तो दे सकते है परंतु पुलिस के हाथों बच नहीं सकते। बद्दी एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की पुलिस ने एटीएम लूट के मामले में दो आरोपियों को पंजाब से गिरफ़्तार कर लिया है। एएसपी अशोक वर्मा ने बताया की एटीएम चोरी की घटना में चार लोग संलिप्त थे और यह पहले इनोवा गाड़ी में दो दिन पहले एटीएम की रैकी करने आये फिर घटना वाले दिन एक कैंटर में बैठ कर आये और इन्होंने एक निजी होटल के बाहर से एक ओमिनी गाड़ी को चोरी किया उसके बाद एटीएम लूट को अंजाम दिया फिर ढेरोवाल होकर पंजाब की तरफ़ भाग निकले एएसपी अशोक वर्मा ने बताया की दोनों आरोपियों से पूछताछ में बाक़ी बचे दो आरोपियों का पता लगा लिया है और उन्हें गिरफ़्तार करने के लिए टीमे भेज दी है और जल्द ही बाक़ी बचे दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।
सोलन , 11 अगस्त ! मानपुरा के तहत बाग़वानियाँ में पिछले कल सुबह तक़रीबन 4 बजे के क़रीब चोरों ने एसबीआई के एटीएम मशीन को काट कर उसमे रखा कैश लूट लिया था सूचना मिलते ही बद्दी पुलिस तुरंत हरकत में आयी और एसपी बद्दी इल्मा अफ़रोज़ के आदेशानुसार एक टीम गठित की गई और लूट को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गई बद्दी पुलिस को सीसीटीवी की मदद से लीड मिली की चोरों ने निजी होटल से एक ओमिनी गाड़ी को चुराकर घटना को अंजाम दिया था पुलिस को सूचना मिली की राजपुरा में एक मंदिर के पास एटीएम का टुकड़ा पड़ा हुआ है और उसमे कैश भी पड़ा नज़र आ रहा है।
पुलिस ने तुरंत मौक़े का जायज़ा लिया और एटीएम के टुकड़े व कैश को क़ब्ज़े में लिया उसके बाद बद्दी पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपी की तलाश करती रही और बद्दी पुलिस ने घटना के मात्र 24 घंटे में दो आरोपियों को एटीएम लूट के मामले में गिरफ़्तार कर लिआ है आरोपियों की पहचान दलविंदर सिंह पुत्र गुरमेल सिंह व मस्तान अली पुत्र हनीफ़ शाह दोनों निवासी मंगूवाल तहसील नवाशहर डिस्ट्रिक्ट शहीद भगत सिंह नगर पंजाब के रूप में हुई है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
दोनों आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ़्तार कर बद्दी पुलिस ने ये संकेत दे दिया की बीबीएन इलाक़े में घटना को अंजाम तो दे सकते है परंतु पुलिस के हाथों बच नहीं सकते। बद्दी एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की पुलिस ने एटीएम लूट के मामले में दो आरोपियों को पंजाब से गिरफ़्तार कर लिया है।
एएसपी अशोक वर्मा ने बताया की एटीएम चोरी की घटना में चार लोग संलिप्त थे और यह पहले इनोवा गाड़ी में दो दिन पहले एटीएम की रैकी करने आये फिर घटना वाले दिन एक कैंटर में बैठ कर आये और इन्होंने एक निजी होटल के बाहर से एक ओमिनी गाड़ी को चोरी किया उसके बाद एटीएम लूट को अंजाम दिया फिर ढेरोवाल होकर पंजाब की तरफ़ भाग निकले एएसपी अशोक वर्मा ने बताया की दोनों आरोपियों से पूछताछ में बाक़ी बचे दो आरोपियों का पता लगा लिया है और उन्हें गिरफ़्तार करने के लिए टीमे भेज दी है और जल्द ही बाक़ी बचे दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -