!!"बच्चों ने सीखी संगीत की बारीकियां"!!
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सिरमौर, 07 सितंबर, [ ब्यूरो रिपोर्ट ] ! पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन में विद्यालय के प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में 'शिक्षा में कला कार्यशाला' के अंतर्गत 'युवा वृन्दगान' मासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह शुक्रवार शाम को हुआ। इस कार्यशाला में प्रदेश के ख्याति प्राप्त संस्कृति कर्मी एवं कलाकार कुलदीप गुलेरिया मंडी, जयप्रकाश शर्मा शिमला, नाहन के हुसन ठाकुर , मलकीत सिंह व किरनेश पुंडीर ने छात्रों को वृन्दगान से संबंधित एक महीने तक - "मांग रहा है देश जवानों तुमसे फिर कुर्बानियां, सर ज़मीने हिन्द पर खौफ का साया न हो तथा हर दिशा है पुकारती तू बेटी है भारती आदि समूहगान, स्वागत गीत सहित संगीत की बारीकियां से बच्चों को रूबरू करवाया गया तथा समापन समारोह में बच्चों ने इन सभी की मंच पर बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं। विद्यालय के प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा की यह स्कूल पीएम श्री के अंतर्गत आने से इस तरह की कार्यशालाएं प्रतिवर्ष आयोजित की जाएंगी ।मुख्य समन्वयक व प्रशिक्षक कुलदीप गुलेरिया व उनकी टीम द्वारा कार्यशाला में बच्चों को बहुत ही उम्दा तरीके से वृन्द गान का प्रशिक्षण दिया गया इस बार विषय महिला सशक्तिकरण यानी महिलाओं के उत्थान और भागीदारी पर चयनित किया गया हैऔर इसी संदर्भ में बच्चों ने मंच पर प्रभावी तरीके से प्रस्तुतियां देकर बाकी बच्चों को भी प्रेरित किया है जो इस बार इसमें भाग नहीं ले पाए वह अगली बार अवश्य भाग लेंगे कार्यशाला के समन्वयक कुलदीप गुलेरिया ने कहा कि औरतों के जीवन में गीतों का विशेष महत्व रहा है क्योंकि गीतों के माध्यम से उन्होंने अपने मन की घुटन को , जीवन के सुख-दुख को आवाज दी है और इसके साथ औरतों ने हमारी पुरातन विरासत को इन गीतों के माध्यम से संजोए रखा है प्राचार्य द्वारा सभी प्रशिक्षक कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और बच्चों को उत्साह वर्धन प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम के अंतिम चरण में विद्यालय के संगीत शिक्षक डा० इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि कार्यशाला में चयनित 70 से ज्यादा छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया गया। उन्होंने समापन समारोह में मौजूद स्कूल के 493 बच्चों सहित सभी कलाकारों व समस्त स्टाफ का धन्यवाद किया। चयनित प्रशिक्षित बच्चे नवंबर माह में वृंदगान प्रस्तुति के लिए (रोपड़) पंजाब में आयोजित होने वाली रीजनल इंटीग्रेशन मीट में भाग लेंगे।
सिरमौर, 07 सितंबर, [ ब्यूरो रिपोर्ट ] ! पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन में विद्यालय के प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में 'शिक्षा में कला कार्यशाला' के अंतर्गत 'युवा वृन्दगान' मासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह शुक्रवार शाम को हुआ। इस कार्यशाला में प्रदेश के ख्याति प्राप्त संस्कृति कर्मी एवं कलाकार कुलदीप गुलेरिया मंडी, जयप्रकाश शर्मा शिमला, नाहन के हुसन ठाकुर , मलकीत सिंह व किरनेश पुंडीर ने छात्रों को वृन्दगान से संबंधित एक महीने तक - "मांग रहा है देश जवानों तुमसे फिर कुर्बानियां, सर ज़मीने हिन्द पर खौफ का साया न हो तथा हर दिशा है पुकारती तू बेटी है भारती आदि समूहगान, स्वागत गीत सहित संगीत की बारीकियां से बच्चों को रूबरू करवाया गया तथा समापन समारोह में बच्चों ने इन सभी की मंच पर बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं।
विद्यालय के प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा की यह स्कूल पीएम श्री के अंतर्गत आने से इस तरह की कार्यशालाएं प्रतिवर्ष आयोजित की जाएंगी ।मुख्य समन्वयक व प्रशिक्षक कुलदीप गुलेरिया व उनकी टीम द्वारा कार्यशाला में बच्चों को बहुत ही उम्दा तरीके से वृन्द गान का प्रशिक्षण दिया गया इस बार विषय महिला सशक्तिकरण यानी महिलाओं के उत्थान और भागीदारी पर चयनित किया गया हैऔर इसी संदर्भ में बच्चों ने मंच पर प्रभावी तरीके से प्रस्तुतियां देकर बाकी बच्चों को भी प्रेरित किया है जो इस बार इसमें भाग नहीं ले पाए वह अगली बार अवश्य भाग लेंगे कार्यशाला के समन्वयक कुलदीप गुलेरिया ने कहा कि औरतों के जीवन में गीतों का विशेष महत्व रहा है क्योंकि गीतों के माध्यम से उन्होंने अपने मन की घुटन को , जीवन के सुख-दुख को आवाज दी है और इसके साथ औरतों ने हमारी पुरातन विरासत को इन गीतों के माध्यम से संजोए रखा है प्राचार्य द्वारा सभी प्रशिक्षक कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और बच्चों को उत्साह वर्धन प्रमाण पत्र वितरित किए।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
कार्यक्रम के अंतिम चरण में विद्यालय के संगीत शिक्षक डा० इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि कार्यशाला में चयनित 70 से ज्यादा छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया गया। उन्होंने समापन समारोह में मौजूद स्कूल के 493 बच्चों सहित सभी कलाकारों व समस्त स्टाफ का धन्यवाद किया। चयनित प्रशिक्षित बच्चे नवंबर माह में वृंदगान प्रस्तुति के लिए (रोपड़) पंजाब में आयोजित होने वाली रीजनल इंटीग्रेशन मीट में भाग लेंगे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -