- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सिरमौर , 26 मार्च [ विशाल सूद ] ! जिला स्तरीय श्री शिरगुल देवता बैसाखी मेला राजगढ़ का आयोजन आगामी 13,14 व 15 अप्रेल को राजगढ़ के नेहरू मैदान में आयोजित किया जाएगा । मेले के सफल आयोजन को लेकर आज अम्बेदकर भवन में एक बेठक का आयोजन किया गया बेठक की अध्यक्षता मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं एस डी एम राजगढ़ राज कुमार ठाकुर द्वारा की गई इस बेठक में मेले के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न उप समितियों का गठन किया गया। एस डी एम राजगढ़ राजकुमार ठाकुर ने बताया मेले का शुभारंभ शिरगुल मंदिर राजगढ़ में 13 अप्रैल को शिरगुल महाराज की पारंपरिक पूजा से होगा। उन्होंने बताया कि मेले को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए सभी की भागीदारी आवश्यक है और इसलिए विभिन्न उपसमितियों का आज गठन किया गया । उन्होंने बताया कि आज धार्मिक , लेखा, वित्त, सांस्कृतिक, ग्राउंड की व्यवस्था , स्वागत , कुश्ती तथा प्लाट वितरण इत्यादि विभिन्न उप समितियों का गठन कर दिया गया है । मेला कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि मेले के सफल अयोजन के लिए सभी उपसमितियों की अलग अलग बैठके आयोजित की जायेगी। सांस्कृतिक उप समिती के अध्यक्ष तहसीलदार राजगढ़ होंगे और शीघ्र ही कलाकारों की सूची को अंतिम रूप दे दिया जायेगा। कुश्ती उपसमिती के प्रभारी डी एस पी वी सी नेगी होंगे और गत वर्षो की भांती इस वर्ष भी शानदार दंगल का आयोजन किया जायेगा ।
सिरमौर , 26 मार्च [ विशाल सूद ] ! जिला स्तरीय श्री शिरगुल देवता बैसाखी मेला राजगढ़ का आयोजन आगामी 13,14 व 15 अप्रेल को राजगढ़ के नेहरू मैदान में आयोजित किया जाएगा । मेले के सफल आयोजन को लेकर आज अम्बेदकर भवन में एक बेठक का आयोजन किया गया बेठक की अध्यक्षता मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं एस डी एम राजगढ़ राज कुमार ठाकुर द्वारा की गई इस बेठक में मेले के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न उप समितियों का गठन किया गया।
एस डी एम राजगढ़ राजकुमार ठाकुर ने बताया मेले का शुभारंभ शिरगुल मंदिर राजगढ़ में 13 अप्रैल को शिरगुल महाराज की पारंपरिक पूजा से होगा। उन्होंने बताया कि मेले को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए सभी की भागीदारी आवश्यक है और इसलिए विभिन्न उपसमितियों का आज गठन किया गया ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने बताया कि आज धार्मिक , लेखा, वित्त, सांस्कृतिक, ग्राउंड की व्यवस्था , स्वागत , कुश्ती तथा प्लाट वितरण इत्यादि विभिन्न उप समितियों का गठन कर दिया गया है । मेला कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि मेले के सफल अयोजन के लिए सभी उपसमितियों की अलग अलग बैठके आयोजित की जायेगी।
सांस्कृतिक उप समिती के अध्यक्ष तहसीलदार राजगढ़ होंगे और शीघ्र ही कलाकारों की सूची को अंतिम रूप दे दिया जायेगा। कुश्ती उपसमिती के प्रभारी डी एस पी वी सी नेगी होंगे और गत वर्षो की भांती इस वर्ष भी शानदार दंगल का आयोजन किया जायेगा ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -