- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सिरमौर , 15 जनवरी ! काफी लंबे इंतजार के बाद आखिर पहले बार भाजपा के मंडल बने राजगढ़ को पहला अध्यक्ष मिल ही गया । उप तहसील पझोता के दूर दराज रासुमांदर क्षेत्र के देवठी मझगांव निवासी सुरेश वर्मा को सर्व सम्मति से अध्यक्ष चुना लिया गया है । इसके लिए आज यहाँ एक बेठक का आयोजन और इस बेठक में इसकी घोषणा राजगढ़ चुनाव के प्रभारी रत्तनपाल द्वारा यहां की। जिसके बाद सुरेश वर्मा के समर्थकों ने उनका मालाएं पहनाकर व ढोल नगाड़ों से स्वागत किया। विदित रहे कि पहली बार बनाएं गए भाजपा मंडल राजगढ़ में अध्यक्ष पद के लिए पहले अध्यक्ष पद के लिए 16 नाम आए थे, जिसमें से तीन नामों का पैनल बनाया गया था। उसमें राजपाल ठाकुर, अरुण चौहान व रूपेंद्र ठाकुर शामिल थे।तीनों को दरकिनार करके एक नए चेहरे को यह जिम्मा सौंपा। सुरेश वर्मा 1990 में पहली बार भाजपा के सदस्य बने और काफी समय तक इनके पास बूथ पालक के अध्यक्ष का दायित्व रहा । उसके बाद सुरेश वर्मा भाजपा मंडल पच्छाद में उपाध्यक्ष के पद पर रहे । और उसके बाद उनके पास जिला सिरमौर भाजपा के एस टी सेल के उपाध्यक्ष का दायित्व भी रहा । इस मौका पर उन्होंने कहा कि वे अध्यक्ष पद का दायित्व का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से करेगे और सभी साथ लेकर संगठन को और मजबूत करेगे । उन्होंने उन्हे अध्यक्ष पद का दायित्व देने के लिए प्रदेश हाईकमान व जिला हाईकमान सांसद सुरेश कश्यप व विधायक रीना कश्यप का धन्यवाद किया वर्मा के अध्यक्ष बनने पर यहाँ भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिरमौर नाटी डाली । इस अवसर पर विधायक रीना कश्यप, कृषि एवं विपणन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष बलदेव भण्डारी, जिला भाजपा धीरज गुप्ता, बीडीसी राजगढ़ की अध्यक्ष सरोज शर्मा सहित काफी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सिरमौर , 15 जनवरी ! काफी लंबे इंतजार के बाद आखिर पहले बार भाजपा के मंडल बने राजगढ़ को पहला अध्यक्ष मिल ही गया । उप तहसील पझोता के दूर दराज रासुमांदर क्षेत्र के देवठी मझगांव निवासी सुरेश वर्मा को सर्व सम्मति से अध्यक्ष चुना लिया गया है । इसके लिए आज यहाँ एक बेठक का आयोजन और इस बेठक में इसकी घोषणा राजगढ़ चुनाव के प्रभारी रत्तनपाल द्वारा यहां की। जिसके बाद सुरेश वर्मा के समर्थकों ने उनका मालाएं पहनाकर व ढोल नगाड़ों से स्वागत किया।
विदित रहे कि पहली बार बनाएं गए भाजपा मंडल राजगढ़ में अध्यक्ष पद के लिए पहले अध्यक्ष पद के लिए 16 नाम आए थे, जिसमें से तीन नामों का पैनल बनाया गया था। उसमें राजपाल ठाकुर, अरुण चौहान व रूपेंद्र ठाकुर शामिल थे।तीनों को दरकिनार करके एक नए चेहरे को यह जिम्मा सौंपा। सुरेश वर्मा 1990 में पहली बार भाजपा के सदस्य बने और काफी समय तक इनके पास बूथ पालक के अध्यक्ष का दायित्व रहा ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उसके बाद सुरेश वर्मा भाजपा मंडल पच्छाद में उपाध्यक्ष के पद पर रहे । और उसके बाद उनके पास जिला सिरमौर भाजपा के एस टी सेल के उपाध्यक्ष का दायित्व भी रहा । इस मौका पर उन्होंने कहा कि वे अध्यक्ष पद का दायित्व का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से करेगे और सभी साथ लेकर संगठन को और मजबूत करेगे ।
उन्होंने उन्हे अध्यक्ष पद का दायित्व देने के लिए प्रदेश हाईकमान व जिला हाईकमान सांसद सुरेश कश्यप व विधायक रीना कश्यप का धन्यवाद किया वर्मा के अध्यक्ष बनने पर यहाँ भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिरमौर नाटी डाली । इस अवसर पर विधायक रीना कश्यप, कृषि एवं विपणन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष बलदेव भण्डारी, जिला भाजपा धीरज गुप्ता, बीडीसी राजगढ़ की अध्यक्ष सरोज शर्मा सहित काफी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -