- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सिरमौर , 05 अगस्त, [ ब्यूरो रिपोर्ट ] !रेणुका बांध विस्थापित संघर्ष समिति की मीटिंग अध्यक्ष विजय ठाकुर के नेतृत्व में हुई।इस मीटिंग में चर्चा की गई की बोर्ड आफ डायरेक्टर (BOD) की मीटिंग जल्दी से जल्दी कराई जाए ताकि विस्थापितों के अहम मुद्दों का फैसला आ सके इसके अलावा लैंडलेस और हाउसलेस की लिस्ट को जल्दी से जल्दी तैयार की जाए ताकि लोगों को पता चले की कौन सा परिवार लैंडलेस में है और कौन सा परिवार हाउस लेस में है यदि यह सारी मांगे पूरी नहीं होती या इन मांगो पर कुछ सुनवाई नहीं होती तो आगामी मीटिंग आंदोलन का रूप ले सकती है। इसके अलावा डूब क्षेत्र में बने रज्जू मार्ग के बहुत खसते हाल है उसको भी दुरुस्त करने की रेणुका बांध विस्थापित संघर्ष समिति ने मांग उठाई, क्योंकि आजकल गिरी नदी में पानी बहुत ज्यादा है जिस वजह से लोगों को जान जोखिम में डालकर बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा जिन जिन डूब क्षेत्र के विद्यार्थियों ने आईटीआई करनी है उसके बारे में भी चर्चा हुई और उसे आईटीआई को करने में एचपीसीएल महीने की फीस ओर ₹1000 रुपए की स्कॉलरशिप देगी. इस मीटिंग में संयोजक पुरानचंद जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन सिंह महासचिव शुभम कोषाध्यक्ष सुखचैन ठाकुर प्रेस सचिव योगी ठाकुर उपाध्यक्ष कमल लेखराम रघुवीर श्री सीताराम जी सुरेंद्र ठाकुर जी राजकुमार जी सोमदत्त शर्मा जी आदि उपस्थित रहे।
सिरमौर , 05 अगस्त, [ ब्यूरो रिपोर्ट ] !रेणुका बांध विस्थापित संघर्ष समिति की मीटिंग अध्यक्ष विजय ठाकुर के नेतृत्व में हुई।इस मीटिंग में चर्चा की गई की बोर्ड आफ डायरेक्टर (BOD) की मीटिंग जल्दी से जल्दी कराई जाए ताकि विस्थापितों के अहम मुद्दों का फैसला आ सके इसके अलावा लैंडलेस और हाउसलेस की लिस्ट को जल्दी से जल्दी तैयार की जाए ताकि लोगों को पता चले की कौन सा परिवार लैंडलेस में है और कौन सा परिवार हाउस लेस में है यदि यह सारी मांगे पूरी नहीं होती या इन मांगो पर कुछ सुनवाई नहीं होती तो आगामी मीटिंग आंदोलन का रूप ले सकती है।
इसके अलावा डूब क्षेत्र में बने रज्जू मार्ग के बहुत खसते हाल है उसको भी दुरुस्त करने की रेणुका बांध विस्थापित संघर्ष समिति ने मांग उठाई, क्योंकि आजकल गिरी नदी में पानी बहुत ज्यादा है जिस वजह से लोगों को जान जोखिम में डालकर बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इसके अलावा जिन जिन डूब क्षेत्र के विद्यार्थियों ने आईटीआई करनी है उसके बारे में भी चर्चा हुई और उसे आईटीआई को करने में एचपीसीएल महीने की फीस ओर ₹1000 रुपए की स्कॉलरशिप देगी. इस मीटिंग में संयोजक पुरानचंद जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन सिंह महासचिव शुभम कोषाध्यक्ष सुखचैन ठाकुर प्रेस सचिव योगी ठाकुर उपाध्यक्ष कमल लेखराम रघुवीर श्री सीताराम जी सुरेंद्र ठाकुर जी राजकुमार जी सोमदत्त शर्मा जी आदि उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -