गिरी नदी पर तीन रज्जू मार्ग है जो की क्रमशः (1) गाँव सियूं (2) अणु खुरकना (3)खाड़ना मे अस्थाई तौर पर आर पार जाने का मुख्य साधन है
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सिरमौर , 12 अगस्त ! उप मंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव सियूं में बरसात के दिनों में लोगों को गिरी नदी पार करने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है इस समस्या से यहां के लोग पिछले कई दशकों से जूझ रहे हैं। हालांकि यह गांव श्री रेणुका बांध परियोजना के डूब क्षेत्र में आता है लेकिन बांध प्रबंधन द्वारा जब तक विस्थापितों को पुनर्स्थापित नहीं किया जाता तब तक क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन एवं सरकार से मांग की है कि यहां पर रज्जु मार्ग पर पुल बनाया जाए ताकि लोगों को गिरी नदी पार करने में परेशानी का सामना न करना पड़े। मौजूदा समय में लोग अपनी जान हथेली पर रखकर रज्जू मार्ग के सहारे इस नदी को एक किनारे से दूसरे किनारे तक पार करते हैं। जिससे हमेशा अनहोनी का अंदेशा बना रहता है जिसमें अधिकतर स्कूलों के बच्चे इस मार्ग स आते जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि राजकीय उच्च विद्यालय सियूं मे शिक्षा ग्रहण करने ग्राम पंचायत पराडा के मलाहन(घिहल कंगॉह) बरटिया खराड,तथा शयाऊ बाग से बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते है स्थानीय ग्राम निवासियों ने प्रशासन व सरकार मांग की है गिरी नदी पर रज्जू मार्ग के स्थान पर स्थाई पुल का निर्माण किया जाए।
सिरमौर , 12 अगस्त ! उप मंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव सियूं में बरसात के दिनों में लोगों को गिरी नदी पार करने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है इस समस्या से यहां के लोग पिछले कई दशकों से जूझ रहे हैं। हालांकि यह गांव श्री रेणुका बांध परियोजना के डूब क्षेत्र में आता है लेकिन बांध प्रबंधन द्वारा जब तक विस्थापितों को पुनर्स्थापित नहीं किया जाता तब तक क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन एवं सरकार से मांग की है कि यहां पर रज्जु मार्ग पर पुल बनाया जाए ताकि लोगों को गिरी नदी पार करने में परेशानी का सामना न करना पड़े।
मौजूदा समय में लोग अपनी जान हथेली पर रखकर रज्जू मार्ग के सहारे इस नदी को एक किनारे से दूसरे किनारे तक पार करते हैं। जिससे हमेशा अनहोनी का अंदेशा बना रहता है जिसमें अधिकतर स्कूलों के बच्चे इस मार्ग स आते जाते हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
ग्रामीणों ने बताया कि राजकीय उच्च विद्यालय सियूं मे शिक्षा ग्रहण करने ग्राम पंचायत पराडा के मलाहन(घिहल कंगॉह) बरटिया खराड,तथा शयाऊ बाग से बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते है स्थानीय ग्राम निवासियों ने प्रशासन व सरकार मांग की है गिरी नदी पर रज्जू मार्ग के स्थान पर स्थाई पुल का निर्माण किया जाए।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -