- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 14 सितंबर [ विशाल सूद ] ! शिमला में दो दिन हुई भारी बारिश के बाद संजौली में बड़ा लेंड स्लाइड हुआ है। लैंड स्लाइड में शिमला नगर निगम के इंजनघर वार्ड में बने खेल के मैदान का डंगा ढह गया है और मैदान के बड़े हिस्से में दरार आ गयी है ।डंगा ढहने से एक गाड़ी व एक ढारा चपेट में आ गया है। अभी भी यहां लैंडस्लाइड होने का खतरा बना हुआ है।जिसके कारण दो अन्य ढारो को भी खाली कराने के निर्देश दे दिए है। यही नही डंगा ढहने से खेल के मैदान में बड़े हिस्से में दरार आ गयी है। स्थानीय पार्षद अंकुश ने बताया कि पूर्व पार्षद ने भाजपा शासित नगर निगम में नियमो को ताक पर रख कर काम किया है। उन्होंने कहा कि खेल के मैदान में कोई ड्रेनेज सिस्टम नही है सड़क का सहारा पानी मैदान में आता है । उन्होंने कहा कि पूर्व पार्षद आरती चौहान ने मामले में लीपा पोथी की है जितना मैदान में पैसा हुआ उस हिसाब से काम नही हुआ है । अंकुश ने कहा कि पूर्व पार्षद ने हवा में डंगे लगा दिए है। नीव में को खाली रख दिया जिसके कारण मैदान का कार्य कच्चा रह गया और बारिश के कारण लेंड स्लाइड ही गया है। पार्षद अंकुश ने मांग करते हुए कहा कि नगर निगम को मामले में जांच करनी चाइये कि पूर्व पार्षद ने चहेते ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए हवा में डंगे लगा दिए और जनता के करोड़ो पैसे बर्बाद करा दिए।
शिमला , 14 सितंबर [ विशाल सूद ] ! शिमला में दो दिन हुई भारी बारिश के बाद संजौली में बड़ा लेंड स्लाइड हुआ है। लैंड स्लाइड में शिमला नगर निगम के इंजनघर वार्ड में बने खेल के मैदान का डंगा ढह गया है और मैदान के बड़े हिस्से में दरार आ गयी है ।डंगा ढहने से एक गाड़ी व एक ढारा चपेट में आ गया है। अभी भी यहां लैंडस्लाइड होने का खतरा बना हुआ है।जिसके कारण दो अन्य ढारो को भी खाली कराने के निर्देश दे दिए है। यही नही डंगा ढहने से खेल के मैदान में बड़े हिस्से में दरार आ गयी है।
स्थानीय पार्षद अंकुश ने बताया कि पूर्व पार्षद ने भाजपा शासित नगर निगम में नियमो को ताक पर रख कर काम किया है। उन्होंने कहा कि खेल के मैदान में कोई ड्रेनेज सिस्टम नही है सड़क का सहारा पानी मैदान में आता है । उन्होंने कहा कि पूर्व पार्षद आरती चौहान ने मामले में लीपा पोथी की है जितना मैदान में पैसा हुआ उस हिसाब से काम नही हुआ है ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
अंकुश ने कहा कि पूर्व पार्षद ने हवा में डंगे लगा दिए है। नीव में को खाली रख दिया जिसके कारण मैदान का कार्य कच्चा रह गया और बारिश के कारण लेंड स्लाइड ही गया है। पार्षद अंकुश ने मांग करते हुए कहा कि नगर निगम को मामले में जांच करनी चाइये कि पूर्व पार्षद ने चहेते ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए हवा में डंगे लगा दिए और जनता के करोड़ो पैसे बर्बाद करा दिए।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -