- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 01 जुलाई ! शिमला से मनाली दो सवाारियां लेकर गए टैक्सी चालक के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होेने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पंजाब से गिरफ्तार किया है। जिन्होंने धन के लालच में टैक्सी चालक की घागस के आस पास गला घोंटकर उसकी हत्या को अंजाम दे दिया। लेकिन अभी तक टैक्सी चालक का शव बरामद नहीं हुआ है। पुलिस के द्वारा पंजाब पुलिस की सहायता से नहर में शव को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने टैक्सी को भी लुधियाना पंजाब से बरामद कर लिया है। पुलिस द्धारा इन आरोपियों से कडी पूछताछ करने की संभावना है। जानकारी के अनुसार टैक्सी चालक हरिकृष्ण पुत्र बाबू राम गांव डोलरू डाकघर डोली तहसील रामशहर जिला सोलन शिमला में विक्ट्री टनल के पास टूअर एंड टरवैल्स का काम करते है। वह गत 24 जून को वह टैक्सी नंबर एचपी 01 ए 5150 में दो सवारियां तारा हाल शिमला से मनाली को लेकर गए थे। गत 25 जून को सायं शाम करीब 8 बजे इसकी घर पर बात हुई थी ।तो उन्होंने फोन पर अपने बेटों से बरमाणा पहुंचने की बात कही थी। तथा सवारियां बिलासपुर छोड़कर अपने गांव डोलरू आने की बात भी कही थी। लेकिन उसके बाद उनकी बात नहीं हुई थी। करीब 45 मिनट बाद फिर से फोन किया । लेकिन फोन पर घंटी जाने के बावजूद जवाब नहीं दिया और तकरीबन 11.30 बजे रात फोन बन्द हो गया था। उसके बाद उनके बेटे देशराज ने 26 जून को अपने पिता की तलाश में दाड़लाघाट ,भराड़ी घाट तथा बरमाणा की। तो भराड़ी घाट कयारडा पैट्रोल पम्प के पास सीसीटीवी कैमरे में उनकी टैक्सी दिखाई दी। जिसे उन सवारियों में से एक सवारी गाड़ी चलाकर लाया और दूसरी सवारी भी साथ ही थी लेकिन इसके उनके पिता टैक्सी में नहीं दिखे। जिसके चलते पुलिस में आन लाईन शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद बिलासपुर पुलिस ने मामले की जांच के लिए डीएसपी जिला मुख्यालय मदन धीमान की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की थी। पुलिस ने बीते 24 घंटे में इस मामले में शातिर आरोपी व टैक्सी में सवार सवारियों गुरमीत सिंह पुत्र फतेह सिंह तथा जसकरण जीत सिंह निवासी लुधियाना को गिरफतार किया । बल्कि उनसे कडी पूछताछ भी की। जिसमें इस बात का खुलासा हुआ है कि पहले इन आरोपियों ने कहीं घागस के आस पास बैठकर चाय पी। शातिर आरोपियों को टैक्सी चालक हरिकृष्ण के पास कुछ पैसे होेने का अंदेशा हो गया था। उसके बाद आरोपियों ने मौका देखकर टैक्सी चालक हरिकृष्ण की गला घोंट कर हत्या कर दी। उसके बाद उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए इधर उधर जगह तलाश करते रहे। इन आरोपियों द्धारा टैक्सी चालक की हत्या कर कहीं पर शव को फैंकने अथवा ठिकाने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस द्धारा इस संबध में आरोपियों से पूछताछ जारी है तथा शव की तलाश जारी है। उधर, एसपी बिलासपुर विवेक चहल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों गुरमीत सिंह पुत्र फतेह सिंह तथा जसकरण जीत सिंह को गिरफतार किया है । उनसे पूछताछ की जा रही है। अभी तक पुलिस पूछताछ मेें इस बात का पता चल पाया है कि इन आरोपियों ने कहीं घागस के आस पास बैठकर चाय पी। उसके बाद शातिर आरोपियों ने पैसों के लालच में टैक्सी चालक हरिकृष्ण की गला घोंट कर हत्या की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस द्धारा शव की तलाश जारी है। आरोपियों को पुलिस ने सेशन कोर्ट में पेश किया जहां पर उन्हें 10 दिन का पुलिस रिमांड मिला है।
शिमला , 01 जुलाई ! शिमला से मनाली दो सवाारियां लेकर गए टैक्सी चालक के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होेने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पंजाब से गिरफ्तार किया है। जिन्होंने धन के लालच में टैक्सी चालक की घागस के आस पास गला घोंटकर उसकी हत्या को अंजाम दे दिया। लेकिन अभी तक टैक्सी चालक का शव बरामद नहीं हुआ है। पुलिस के द्वारा पंजाब पुलिस की सहायता से नहर में शव को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर पुलिस ने टैक्सी को भी लुधियाना पंजाब से बरामद कर लिया है। पुलिस द्धारा इन आरोपियों से कडी पूछताछ करने की संभावना है। जानकारी के अनुसार टैक्सी चालक हरिकृष्ण पुत्र बाबू राम गांव डोलरू डाकघर डोली तहसील रामशहर जिला सोलन शिमला में विक्ट्री टनल के पास टूअर एंड टरवैल्स का काम करते है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
वह गत 24 जून को वह टैक्सी नंबर एचपी 01 ए 5150 में दो सवारियां तारा हाल शिमला से मनाली को लेकर गए थे। गत 25 जून को सायं शाम करीब 8 बजे इसकी घर पर बात हुई थी ।तो उन्होंने फोन पर अपने बेटों से बरमाणा पहुंचने की बात कही थी। तथा सवारियां बिलासपुर छोड़कर अपने गांव डोलरू आने की बात भी कही थी। लेकिन उसके बाद उनकी बात नहीं हुई थी।
करीब 45 मिनट बाद फिर से फोन किया । लेकिन फोन पर घंटी जाने के बावजूद जवाब नहीं दिया और तकरीबन 11.30 बजे रात फोन बन्द हो गया था। उसके बाद उनके बेटे देशराज ने 26 जून को अपने पिता की तलाश में दाड़लाघाट ,भराड़ी घाट तथा बरमाणा की। तो भराड़ी घाट कयारडा पैट्रोल पम्प के पास सीसीटीवी कैमरे में उनकी टैक्सी दिखाई दी। जिसे उन सवारियों में से एक सवारी गाड़ी चलाकर लाया और दूसरी सवारी भी साथ ही थी लेकिन इसके उनके पिता टैक्सी में नहीं दिखे। जिसके चलते पुलिस में आन लाईन शिकायत दर्ज करवाई थी।
जिसके बाद बिलासपुर पुलिस ने मामले की जांच के लिए डीएसपी जिला मुख्यालय मदन धीमान की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की थी। पुलिस ने बीते 24 घंटे में इस मामले में शातिर आरोपी व टैक्सी में सवार सवारियों गुरमीत सिंह पुत्र फतेह सिंह तथा जसकरण जीत सिंह निवासी लुधियाना को गिरफतार किया । बल्कि उनसे कडी पूछताछ भी की। जिसमें इस बात का खुलासा हुआ है कि पहले इन आरोपियों ने कहीं घागस के आस पास बैठकर चाय पी। शातिर आरोपियों को टैक्सी चालक हरिकृष्ण के पास कुछ पैसे होेने का अंदेशा हो गया था।
उसके बाद आरोपियों ने मौका देखकर टैक्सी चालक हरिकृष्ण की गला घोंट कर हत्या कर दी। उसके बाद उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए इधर उधर जगह तलाश करते रहे। इन आरोपियों द्धारा टैक्सी चालक की हत्या कर कहीं पर शव को फैंकने अथवा ठिकाने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस द्धारा इस संबध में आरोपियों से पूछताछ जारी है तथा शव की तलाश जारी है।
उधर, एसपी बिलासपुर विवेक चहल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों गुरमीत सिंह पुत्र फतेह सिंह तथा जसकरण जीत सिंह को गिरफतार किया है । उनसे पूछताछ की जा रही है। अभी तक पुलिस पूछताछ मेें इस बात का पता चल पाया है कि इन आरोपियों ने कहीं घागस के आस पास बैठकर चाय पी।
उसके बाद शातिर आरोपियों ने पैसों के लालच में टैक्सी चालक हरिकृष्ण की गला घोंट कर हत्या की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस द्धारा शव की तलाश जारी है। आरोपियों को पुलिस ने सेशन कोर्ट में पेश किया जहां पर उन्हें 10 दिन का पुलिस रिमांड मिला है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -