- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 03 फरवरी [ विशाल सूद ] ! प्रदेश सचिवालय में विधायक प्राथमिक ता की बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई। मुख्यमंत्री ने बीजेपी विधायकों पर साधा निशाना। कहा, दो सालों में बीजेपी विधायकों के क्षेत्रों में गया ज्यादा पैसा। नाबार्ड के तहत विकास कामों की सीएम ने लिस्ट बताई। उन्होंने कहा, दो साल में नेता विपक्ष जयराम ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र में 172 करोड़ 44 लाख गया। विधायक रणधीर शर्मा के विधानसभा क्षेत्र मेब124 करोड़ दिया गया। करसोग में 127 करोड़ दिया, सुंदरनगर में 82 करोड़, 45 नाचन, द्रंग में 50 लाख दिए। कांग्रेस विधायकों की 172 करोड़ की लिमिट पूरी नहीं हुई। बीजेपी जिस तरह वाकआउट कर रही है उससे लग रहा है। वो अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही। राज्यसभा चुनाव के दौरान हुई घटना में मिली हार से बौखला गए। जयराम और बिंदल राज्यसभा चुनाव के दौरान नेतृत्व कर रहे थे। विधायक दल में जयराम की नहीं सुनी जा रही। पांच गुटों में बंटी है बीजेपी। हिमाचल के हितों के साथ खड़े नहीं हुए हैं। हिमाचल हित की हम लड़ाई लड़ रहे। विधायक प्राथमिकता की बैठक में आते और बात करते अपने विधानसभा क्षेत्र की।न विधानसभा के अंदर बैठते हैं और न ही योजना बैठक मे। कुल्लु, कांगड़ा और किन्नौर के विधायक-मंत्री रहे मौजूद।दोपहर के बाद सोलन, बिलासपुर, लाहौल स्पीति और चम्बा जिला के विधायक प्राथमिकता की शुरू हुई बैठक।
शिमला , 03 फरवरी [ विशाल सूद ] ! प्रदेश सचिवालय में विधायक प्राथमिक ता की बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई। मुख्यमंत्री ने बीजेपी विधायकों पर साधा निशाना। कहा, दो सालों में बीजेपी विधायकों के क्षेत्रों में गया ज्यादा पैसा। नाबार्ड के तहत विकास कामों की सीएम ने लिस्ट बताई।
उन्होंने कहा, दो साल में नेता विपक्ष जयराम ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र में 172 करोड़ 44 लाख गया। विधायक रणधीर शर्मा के विधानसभा क्षेत्र मेब124 करोड़ दिया गया। करसोग में 127 करोड़ दिया, सुंदरनगर में 82 करोड़, 45 नाचन, द्रंग में 50 लाख दिए।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
कांग्रेस विधायकों की 172 करोड़ की लिमिट पूरी नहीं हुई। बीजेपी जिस तरह वाकआउट कर रही है उससे लग रहा है। वो अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही। राज्यसभा चुनाव के दौरान हुई घटना में मिली हार से बौखला गए।
जयराम और बिंदल राज्यसभा चुनाव के दौरान नेतृत्व कर रहे थे। विधायक दल में जयराम की नहीं सुनी जा रही। पांच गुटों में बंटी है बीजेपी। हिमाचल के हितों के साथ खड़े नहीं हुए हैं। हिमाचल हित की हम लड़ाई लड़ रहे। विधायक प्राथमिकता की बैठक में आते और बात करते अपने विधानसभा क्षेत्र की।न विधानसभा के अंदर बैठते हैं और न ही योजना बैठक मे।
कुल्लु, कांगड़ा और किन्नौर के विधायक-मंत्री रहे मौजूद।दोपहर के बाद सोलन, बिलासपुर, लाहौल स्पीति और चम्बा जिला के विधायक प्राथमिकता की शुरू हुई बैठक।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -