- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 07 जून, [ ब्यूरो रिपोर्ट ] ! इस वर्ष 2024 में अंतर्राष्ट्रीय शिमला ग्रीषमोत्सव 15 से 18 जून तक आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी अंतर्राष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्स्व समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने बचत भवन में आयोजित बैठक के दौरान दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत एक दिन चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट अनाथ बच्चों के नाम रहेगा जिसमें वह बच्चे अपनी प्रस्तुति भी देंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी कहा कि हिमाचली फूड फेस्टिवल का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें हिमाचल के सभी खाद्य पदार्थों का फ्यूजन देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि चार दिवसीय शिमला ग्रीष्मोत्सव के दौरान हर दिन स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अतिरिक्त अन्य सभी सुप्रसिद्ध आकर्षक कलाकारों की प्रस्तुतियां भी देखने को मिलेगी। इसके अतिरिक्त पर्यटकों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता, सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता, प्राकृतिक फ्लावर शो इत्यादि का भी आयोजन किया जाएगा। ग्रीष्मोत्सव के दौरान हेल्दी बेबी कंपटीशन का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें नवजात से एक वर्ष की आयु, एक से तीन वर्ष की आयु और 3 से 5 वर्ष की आयु के बच्चों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले वर्ष शिमला ग्रीष्मोत्सव बेहद उम्दा तरीके से आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि इस बार भी सभी प्रतिभागी अच्छे से ताल मेल बिठाकर इस बार और अच्छा करने में प्रशासन का पूरा-पूरा सहयोग देंगे। उन्होंने शिमला ग्रीष्मोत्सव के दौरान बिजली और पानी का अच्छे ढंग से प्रबंध करने के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने शिमला ग्रीष्मोत्सव को लेकर सभी अधिकारियों को अभी से अपनी तैयारी करने के निर्देश जारी कर दिए है। इस दौरान उन्होंने जिला युवा सेवाएं एवं खेल गतिविधियों को को भी आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शिमला ग्रीष्मोत्सव 2024 में एक स्मारिका का प्रकाशन भी किया जाएगा। सहायक आयुक्त गोपाल चंद्र शर्मा ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया। पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने कानून व्यवस्था सुरक्षा उपाय चिकित्सा व्यवस्था के बारे में अपने सुझाव दिए ताकि ग्रीष्मोत्सव के दौरान किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके।
शिमला , 07 जून, [ ब्यूरो रिपोर्ट ] ! इस वर्ष 2024 में अंतर्राष्ट्रीय शिमला ग्रीषमोत्सव 15 से 18 जून तक आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी अंतर्राष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्स्व समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने बचत भवन में आयोजित बैठक के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत एक दिन चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट अनाथ बच्चों के नाम रहेगा जिसमें वह बच्चे अपनी प्रस्तुति भी देंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी कहा कि हिमाचली फूड फेस्टिवल का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें हिमाचल के सभी खाद्य पदार्थों का फ्यूजन देखने को मिलेगा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने कहा कि चार दिवसीय शिमला ग्रीष्मोत्सव के दौरान हर दिन स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अतिरिक्त अन्य सभी सुप्रसिद्ध आकर्षक कलाकारों की प्रस्तुतियां भी देखने को मिलेगी। इसके अतिरिक्त पर्यटकों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता, सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता, प्राकृतिक फ्लावर शो इत्यादि का भी आयोजन किया जाएगा।
ग्रीष्मोत्सव के दौरान हेल्दी बेबी कंपटीशन का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें नवजात से एक वर्ष की आयु, एक से तीन वर्ष की आयु और 3 से 5 वर्ष की आयु के बच्चों को शामिल किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि पिछले वर्ष शिमला ग्रीष्मोत्सव बेहद उम्दा तरीके से आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि इस बार भी सभी प्रतिभागी अच्छे से ताल मेल बिठाकर इस बार और अच्छा करने में प्रशासन का पूरा-पूरा सहयोग देंगे।
उन्होंने शिमला ग्रीष्मोत्सव के दौरान बिजली और पानी का अच्छे ढंग से प्रबंध करने के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने शिमला ग्रीष्मोत्सव को लेकर सभी अधिकारियों को अभी से अपनी तैयारी करने के निर्देश जारी कर दिए है।
इस दौरान उन्होंने जिला युवा सेवाएं एवं खेल गतिविधियों को को भी आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शिमला ग्रीष्मोत्सव 2024 में एक स्मारिका का प्रकाशन भी किया जाएगा।
सहायक आयुक्त गोपाल चंद्र शर्मा ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया। पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने कानून व्यवस्था सुरक्षा उपाय चिकित्सा व्यवस्था के बारे में अपने सुझाव दिए ताकि ग्रीष्मोत्सव के दौरान किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -