- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला, 28 अगस्त, [ ब्यूरो रिपोर्ट ] ! उपतहसील भराड़ी के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में घुमारवीं विधानसभा से पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार व घुमारवीं से मंत्री राजेश धर्माणी को विकास के मुद्दों पर घेरा और प्रदेश की डिनोटिफाइ सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा की प्रदेश की सुक्खू सरकार हर क्षेत्र में विफल रही । 10 गारंटियों को पूरा करने में असमर्थ रही वो चाहे युवाओं के रोजगार को लेकर हो या महिलाओं के 1500 पेंशन की बात हो। उपतहसील भराड़ी की तहसील को डिनोटिफाइ करना ,आइपीएच डिवीजन कपाहड़ा से स्थानांतरित करने बात , अस्पतालों के स्तरोन्नत सहित कई अन्य सरकारी कार्यालय सुख की सरकार ने आते ही बंद कर दिए और भराड़ी क्षेत्र सहित विधानसभा घुमारवीं की जनता को मिलने वाले लाभ से वांछित किया । लोगों के साथ वर्तमान सरकार छलाव कर रही है । हर तरफ से मंत्री राजेश धर्माणी को घेरा और कहा कि मुख्यमंत्री के सामने दो वर्षों में भराड़ी तहसील व अन्य कार्यों को लेकर अपना मुंह नहीं खोल पाए । मंत्री राजेश धर्माणी इस बात को स्पष्ट करें कि वह भराड़ी तहसील की बहाली करेंगे या नहीं करेंगे । भराड़ी क्षेत्र की जनता के साथ भेदभाव किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए जताया कि जनता इसी प्रकार त्रस्त होती रही तो जल्द ही भाजपा मंडल घुमारवीं सड़क पर उतरेगा और एक विशाल आंदोलन सरकार के विरुद्ध करेंगे । इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर चमन लाल शर्मा। ब्रह्म दास गौतम ईद शर्मा वीणा ठाकुर नवल किशोर बजाज , पृथी सिंह ठाकुर , श्याम लाल शर्मा धोनी चंद शर्मा तैयार चंद पठानिया पृथ्वी चंद ठाकुर , राजीव शर्मा , संजीव कुमार ,अनिल ठाकुर , अजय शर्मा , राकेश शर्मा , राजेंद्र जगोता सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
शिमला, 28 अगस्त, [ ब्यूरो रिपोर्ट ] !
उपतहसील भराड़ी के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में घुमारवीं विधानसभा से पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार व घुमारवीं से मंत्री राजेश धर्माणी को विकास के मुद्दों पर घेरा और प्रदेश की डिनोटिफाइ सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा की प्रदेश की सुक्खू सरकार हर क्षेत्र में विफल रही ।
10 गारंटियों को पूरा करने में असमर्थ रही वो चाहे युवाओं के रोजगार को लेकर हो या महिलाओं के 1500 पेंशन की बात हो। उपतहसील भराड़ी की तहसील को डिनोटिफाइ करना ,आइपीएच डिवीजन कपाहड़ा से स्थानांतरित करने बात , अस्पतालों के स्तरोन्नत सहित कई अन्य सरकारी कार्यालय सुख की सरकार ने आते ही बंद कर दिए और भराड़ी क्षेत्र सहित विधानसभा घुमारवीं की जनता को मिलने वाले लाभ से वांछित किया । लोगों के साथ वर्तमान सरकार छलाव कर रही है ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
हर तरफ से मंत्री राजेश धर्माणी को घेरा और कहा कि मुख्यमंत्री के सामने दो वर्षों में भराड़ी तहसील व अन्य कार्यों को लेकर अपना मुंह नहीं खोल पाए । मंत्री राजेश धर्माणी इस बात को स्पष्ट करें कि वह भराड़ी तहसील की बहाली करेंगे या नहीं करेंगे । भराड़ी क्षेत्र की जनता के साथ भेदभाव किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए जताया कि जनता इसी प्रकार त्रस्त होती रही तो जल्द ही भाजपा मंडल घुमारवीं सड़क पर उतरेगा और एक विशाल आंदोलन सरकार के विरुद्ध करेंगे ।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर चमन लाल शर्मा। ब्रह्म दास गौतम ईद शर्मा वीणा ठाकुर नवल किशोर बजाज , पृथी सिंह ठाकुर , श्याम लाल शर्मा धोनी चंद शर्मा तैयार चंद पठानिया पृथ्वी चंद ठाकुर , राजीव शर्मा , संजीव कुमार ,अनिल ठाकुर , अजय शर्मा , राकेश शर्मा , राजेंद्र जगोता सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -