- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 13 अगस्त, [ ब्यूरो रिपोर्ट ] ! युवा सेवाएँ एवं खेल तथा क़ानून मंत्री, यादविंदर गोमा ने कहा कि शिक्षा प्रणाली में खेल गतिविधियों के आयोजन से विद्यार्थी में सामाजिक व्यवहार के साथ-साथ बेहतर अनुशासन की भावना आती है। खेल गतिविधियों से विद्यार्थियों का शारीरिक विकास होता है वहीं मानसिक स्वास्थ्य और आत्मविश्वास भी बढ़ता है। गोमा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टम्बर में चार दिवसीय जोनल लेवल अंडर -14 ( छात्र- छात्रा ) वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज क्षेत्र में पढ़ रहे विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। गुणात्मक शिक्षा के लिए प्रदेश सरकार द्वारा व्यापक प्रयास किया जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि टम्बर स्कूल के नए भवन का निर्माण कार्य बहुत जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा । उन्होंने स्कूल के लिए पक्की सड़क, भव्य गेट, बास्केटबॉल ग्राउंड का निर्माण करवाने का भी आश्वासन दिया । उन्होंने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि जिला स्तर के लिए चयनित खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखार कर और बेहतर प्रदर्शन करें। यादविंदर गोमा ने शिक्षा खण्ड चढियार के 18 स्कूलों के 220 खिलाड़ियों में से विभिन्न खेल स्पर्धाओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किए। इससे पहले आयुष मंत्री यादविंदर गोमा ने स्कूल परिसर में सजावटी पौधा भी रोपित किया । इस दौरान स्थानीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इसके उपरांत युवा सेवाएँ एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जयसिंहपुर में शिक्षा खंड लम्बागांव के अंडर 14 जोनल लेवल ( छात्र- छात्रा ) वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इसमे जयसिंहपुर में शिक्षा खंड लम्बागांव के 30 सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के 424 खिलाड़ियों ने भाग लिया। यादविंदर गोमा ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वह जिला व प्रदेश स्तर में अपनी बेहतर प्रदर्शन कर अपने स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में लोगों की भावनाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप विकासात्मक कार्यों को गति दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर में 15 करोड़ की लागत से इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा इसके लिए शुरुआती तौर पर 5 करोड़ पर स्वीकृत कर दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस मैदान में दो हाई मास्ट लाइटें भी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर के रामलीला कला मंच के महत्व को देखते हुए कला मंच के जीर्णोद्धार के लिए 15 लाख रुपए भी स्वीकृत किए हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य संस्थानों की सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। जयसिंहपुर नागरिक अस्पताल में सप्ताह के दो 2 दिन अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को स्कूल के लिए 6 कमरों के अतिरिक्त भवन के निर्माण के लिए बजट का प्रावधान करवाने का भी आश्वासन दिया ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा और स्कूल अधोसंरचना उपलब्ध हो सके। इस दौरान जयसिंहपुर एसडीएम संजीव ठाकुर, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस जसवंत डढवाल,जयसिंहपुर तहसीलदार अभिषेक भास्कर, लंबागांव बीडीओ सिकंदर, जयसिंहपुर अधिशासी अभियंता विजय वर्मा एवं संजय ठाकुर, टम्बर पंचायत उप प्रधान महेंद्र डढवाल, जयसिंहपुर स्कूल के प्रधानाचार्य संजीव चोपडा,विभिन्न स्कूलों के अध्यापक गण, प्रतिभागी खिलाड़ी सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
शिमला , 13 अगस्त, [ ब्यूरो रिपोर्ट ] ! युवा सेवाएँ एवं खेल तथा क़ानून मंत्री, यादविंदर गोमा ने कहा कि शिक्षा प्रणाली में खेल गतिविधियों के आयोजन से विद्यार्थी में सामाजिक व्यवहार के साथ-साथ बेहतर अनुशासन की भावना आती है। खेल गतिविधियों से विद्यार्थियों का शारीरिक विकास होता है वहीं मानसिक स्वास्थ्य और आत्मविश्वास भी बढ़ता है।
गोमा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टम्बर में चार दिवसीय जोनल लेवल अंडर -14 ( छात्र- छात्रा ) वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज क्षेत्र में पढ़ रहे विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। गुणात्मक शिक्षा के लिए प्रदेश सरकार द्वारा व्यापक प्रयास किया जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि टम्बर स्कूल के नए भवन का निर्माण कार्य बहुत जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा । उन्होंने स्कूल के लिए पक्की सड़क, भव्य गेट, बास्केटबॉल ग्राउंड का निर्माण करवाने का भी आश्वासन दिया ।
उन्होंने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि जिला स्तर के लिए चयनित खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखार कर और बेहतर प्रदर्शन करें।
यादविंदर गोमा ने शिक्षा खण्ड चढियार के 18 स्कूलों के 220 खिलाड़ियों में से विभिन्न खेल स्पर्धाओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किए।
इससे पहले आयुष मंत्री यादविंदर गोमा ने स्कूल परिसर में सजावटी पौधा भी रोपित किया । इस दौरान स्थानीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
इसके उपरांत युवा सेवाएँ एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जयसिंहपुर में शिक्षा खंड लम्बागांव के अंडर 14 जोनल लेवल ( छात्र- छात्रा ) वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इसमे जयसिंहपुर में शिक्षा खंड लम्बागांव के 30 सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के 424 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
यादविंदर गोमा ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वह जिला व प्रदेश स्तर में अपनी बेहतर प्रदर्शन कर अपने स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन करें।
उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में लोगों की भावनाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप विकासात्मक कार्यों को गति दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर में 15 करोड़ की लागत से इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा इसके लिए शुरुआती तौर पर 5 करोड़ पर स्वीकृत कर दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस मैदान में दो हाई मास्ट लाइटें भी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर के रामलीला कला मंच के महत्व को देखते हुए कला मंच के जीर्णोद्धार के लिए 15 लाख रुपए भी स्वीकृत किए हैं।
इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य संस्थानों की सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। जयसिंहपुर नागरिक अस्पताल में सप्ताह के दो 2 दिन अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है।
उन्होंने स्कूल प्रबंधन को स्कूल के लिए 6 कमरों के अतिरिक्त भवन के निर्माण के लिए बजट का प्रावधान करवाने का भी आश्वासन दिया ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा और स्कूल अधोसंरचना उपलब्ध हो सके।
इस दौरान जयसिंहपुर एसडीएम संजीव ठाकुर, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस जसवंत डढवाल,जयसिंहपुर तहसीलदार
अभिषेक भास्कर, लंबागांव बीडीओ सिकंदर, जयसिंहपुर अधिशासी अभियंता विजय वर्मा एवं संजय ठाकुर, टम्बर पंचायत उप प्रधान महेंद्र डढवाल, जयसिंहपुर स्कूल के प्रधानाचार्य संजीव चोपडा,विभिन्न स्कूलों के अध्यापक गण, प्रतिभागी खिलाड़ी सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -