- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 09 अगस्त [ विशाल सूद ] ! कमांडेंट 14वीं वाहिनी एन०डी०आर०एफ० जसूर द्वारा हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में चलाये जा रहे राहत एवं बचाव कार्य का लिया गया जायजा। 31 जुलाई की मध्य रात्री को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हुई बारिश एवं बादल फटने की घटनाओं में जान-माल का अत्यधिक नुकसान हुआ। प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए 14वीं वाहिनी, एन०डी०आर०एफ० की टीमों को श्री बलजिन्दर सिंह, कमांडेंट के मार्ग दशर्न में राहत एवं बचाव कार्य हेतू घटना स्थलों पर अग्रता पर तैनात किया गया। 14वीं वाहिनी एन०डी०आर०पा० की 01 टीम मलाणा, जिला-कुल्लू, 01 टीम राजबन तरंग, तहसील-पधर, जिला-मण्डी, 02 टीमें समेज, तहसील-रामपुर बुशहर, जिला-शिमला एवं 01 टीम सुनी के नजदीक डोगरी धनयारा पंचायत, जिला-मण्डी में तैनात की गई। मलाणा बिजली प्रोजेक्ट में फंसे 20 लोगों को कठिन परिश्रम के बाद एन०डी०आर०एफ० की टीम द्वारा 01 अगस्त को सुरक्षित निकाला गया, जबकि मलाणा प्रोजेक्ट की टनल के अन्दर फंसे 04 कर्मचारियों को टीम द्वारा 02 अगस्त को माउंट्रेनिंग उपकरणों की सहायता से पहुँच बनाते हुए सुरक्षित बाहर निकाला गया। राजबन तेरंग, तहसील-पधर, जिला-मण्डी में बादल फटने के कारण लापता 10 लोगों में से 09 लोगों के डेड बॉडी को एन०डी०आर०एफ० की टीम ने खोज निकाला है तथा 01 लापता व्यक्ति को पता लगाने के लिए एन०डी०आर०एफ० की टीम द्वारा स्वान दस्ते सहित खोज की कार्रवाई की जा रही है। श्री बलजिन्दर सिंह कमांडेंट, 14 को वाहिनी एन०डी०आर०एफ० द्वारा घटना स्थल पर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया तथा आपदा में प्रभावित स्थानीय लोगों से बातचीत की और राहल एवं बचाव कार्य में तैनात सभी रेस्कयूअरों के अच्छे कार्यों को सराहा और उनका मनोबल बढाया। रामपुर बुशहर के समेज में बादल फटने से प्रभावित 16 व्यक्तियों एवं 03 पशुधन को एन०डी०आर०एफ० की टीम द्वारा सुरक्षित निकाला गया, और हादसे में लापता हुए 36 लोगों की लगातार तलाश की जा रही है। लापता लोगों को पता लगाने के लिए एन०डी०आर०एफ० की टीम द्वारा स्थान दस्ते की मदद से सर्च ऑप्रेशन किया जा रहा है। श्री बलजिन्दर सिंह कमांडेंट, 14वीं वाहिनी, एन०डी०आर०एड० द्वारा घटना स्थल पर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया गया तथा राहत एवं बचाव कार्य में जुटे सभी बचाव कर्मियों से मिले और उनका मनोबल बढाया। एन०डी०आर०एफ० की 01 टीम द्वारा सतलुज नदी में गाँव डोगरी, धनयारा पंचायत जिला-मंडी, हि०प्र० के नजदीक भी खोजबीन का कार्य किया जा रहा है। टीम द्वारा 08 अगस्त तक सतलुज नदी से 04 डेड बॉडी को बाहर निकाला गया। श्री बलजिन्दर सिंह कमांडेंट, 14वीं वाहिनी एन०डी०आर०एफ० दद्वारा 09 अगस्त को घटना स्थल पर राहत एवं बचाव कार्य में भाग लिया और एन०डी०आर०एफ० टीम ने उनके नेतृत्व में सतलुज नदी से 04 और डेड बॉडी को बाहर निकाला गया। बलजिन्दर सिंह कमांडेंट, 14वीं वाहिनी एन०डी०आर०एफ० राहत एवं बचाव कार्य में तैनात सभी टीमों से लगातार सम्पर्क में है और लगातार उनका मार्ग दशर्न कर रहे है। श्री बलजिन्दर सिंह कमांडेंट, 14वीं वाहिनी एन०डी०आर०एफ० ने बताया कि एन०डी०आर०एफ० की टीमें लगातार राहत एंव बचाव कार्य में जुटी हुई है और आपदा में लापता हुए सभी लोगों को ढूंढने का हर संभव प्रयास कर रही है।
शिमला , 09 अगस्त [ विशाल सूद ] ! कमांडेंट 14वीं वाहिनी एन०डी०आर०एफ० जसूर द्वारा हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में चलाये जा रहे राहत एवं बचाव कार्य का लिया गया जायजा। 31 जुलाई की मध्य रात्री को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हुई बारिश एवं बादल फटने की घटनाओं में जान-माल का अत्यधिक नुकसान हुआ।
प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए 14वीं वाहिनी, एन०डी०आर०एफ० की टीमों को श्री बलजिन्दर सिंह, कमांडेंट के मार्ग दशर्न में राहत एवं बचाव कार्य हेतू घटना स्थलों पर अग्रता पर तैनात किया गया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
14वीं वाहिनी एन०डी०आर०पा० की 01 टीम मलाणा, जिला-कुल्लू, 01 टीम राजबन तरंग, तहसील-पधर, जिला-मण्डी, 02 टीमें समेज, तहसील-रामपुर बुशहर, जिला-शिमला एवं 01 टीम सुनी के नजदीक डोगरी धनयारा पंचायत, जिला-मण्डी में तैनात की गई।
मलाणा बिजली प्रोजेक्ट में फंसे 20 लोगों को कठिन परिश्रम के बाद एन०डी०आर०एफ० की टीम द्वारा 01 अगस्त को सुरक्षित निकाला गया, जबकि मलाणा प्रोजेक्ट की टनल के अन्दर फंसे 04 कर्मचारियों को टीम द्वारा 02 अगस्त को माउंट्रेनिंग उपकरणों की सहायता से पहुँच बनाते हुए सुरक्षित बाहर निकाला गया।
राजबन तेरंग, तहसील-पधर, जिला-मण्डी में बादल फटने के कारण लापता 10 लोगों में से 09 लोगों के डेड बॉडी को एन०डी०आर०एफ० की टीम ने खोज निकाला है तथा 01 लापता व्यक्ति को पता लगाने के लिए एन०डी०आर०एफ० की टीम द्वारा स्वान दस्ते सहित खोज की कार्रवाई की जा रही है।
श्री बलजिन्दर सिंह कमांडेंट, 14 को वाहिनी एन०डी०आर०एफ० द्वारा घटना स्थल पर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया तथा आपदा में प्रभावित स्थानीय लोगों से बातचीत की और राहल एवं बचाव कार्य में तैनात सभी रेस्कयूअरों के अच्छे कार्यों को सराहा और उनका मनोबल बढाया।
रामपुर बुशहर के समेज में बादल फटने से प्रभावित 16 व्यक्तियों एवं 03 पशुधन को एन०डी०आर०एफ० की टीम द्वारा सुरक्षित निकाला गया, और हादसे में लापता हुए 36 लोगों की लगातार तलाश की जा रही है। लापता लोगों को पता लगाने के लिए एन०डी०आर०एफ० की टीम द्वारा स्थान दस्ते की मदद से सर्च ऑप्रेशन किया जा रहा है।
श्री बलजिन्दर सिंह कमांडेंट, 14वीं वाहिनी, एन०डी०आर०एड० द्वारा घटना स्थल पर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया गया तथा राहत एवं बचाव कार्य में जुटे सभी बचाव कर्मियों से मिले और उनका मनोबल बढाया।
एन०डी०आर०एफ० की 01 टीम द्वारा सतलुज नदी में गाँव डोगरी, धनयारा पंचायत जिला-मंडी, हि०प्र० के नजदीक भी खोजबीन का कार्य किया जा रहा है। टीम द्वारा 08 अगस्त तक सतलुज नदी से 04 डेड बॉडी को बाहर निकाला गया।
श्री बलजिन्दर सिंह कमांडेंट, 14वीं वाहिनी एन०डी०आर०एफ० दद्वारा 09 अगस्त को घटना स्थल पर राहत एवं बचाव कार्य में भाग लिया और एन०डी०आर०एफ० टीम ने उनके नेतृत्व में सतलुज नदी से 04 और डेड बॉडी को बाहर निकाला गया।
बलजिन्दर सिंह कमांडेंट, 14वीं वाहिनी एन०डी०आर०एफ० राहत एवं बचाव कार्य में तैनात सभी टीमों से लगातार सम्पर्क में है और लगातार उनका मार्ग दशर्न कर रहे है। श्री बलजिन्दर सिंह कमांडेंट, 14वीं वाहिनी एन०डी०आर०एफ० ने बताया कि एन०डी०आर०एफ० की टीमें लगातार राहत एंव बचाव कार्य में जुटी हुई है और आपदा में लापता हुए सभी लोगों को ढूंढने का हर संभव प्रयास कर रही है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -