
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 15 मार्च [ विशाल सूद ] ! संत श्री रविदास धर्मसभा के प्रदेशाध्यक्ष कर्म चंद भाटिया ने कहा कि बीते कल बिलासपुर के पूर्व विधायक बम्बर ठाकुर मामले में जो घर पर गोलियां चलने की घटना सामने आई है,इससे साफ होता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था( लाॅ एंड आर्डर) का पूरी तरह दीवाला निकल चूका है। प्रदेश में आए दिन इस तरह की आपराधिक हत्या बलात्कार दूष्कर्म चरस अफीम चिट्टा नशे का फैला कारोवार व इसमें कई लोगों के संलिप्त व तार जुडे होने के मामले सामने आना इससे युवाओं की मौत होने के मामले सामने आना गंभीर चिंता का विषय है। जिस से पूरा प्रदेश चिंतित है ओर सरकार व प्रशासन पर सवालिय निशान खडे होते हैं। बंम्बर ठाकुर गोली कांड घटनाक्रम की उच्चस्तरिय सीबीआई से जांच करवाई जानी चाहिए हमलावरों को घर का कैसे पता ?जबकी पूर्व विधायक को पीएसओ मिला हुआ वेसे नियम अनुसार नहीं मिलता है फिर पीएसओ की पिस्तौल गन लोडेड थी या नहीं ? पीएसओ क्या कर रहा था ?पीएसओ क्या रौब स्टेटस के लिए साथ रखा है ?कई अनछुए सवाल छोड़ता है। इसके पीछे गहरे राज लगते हैं। हालंकि चिट्टा के कारोबार व इसके सप्लायरों की चैन तोडने सलाखों के पीछे पहुंचाने को लेकर जिला शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी सहित नेतृत्व टीम ने व्यापक स्तर पर सरहानीय कार्य किया लेकिन ये नेटवर्क अरबों का और बहुत बढा है। भाटिया नें कहा इस से प्रतित होता है कि प्रदेश में पुलिस प्रशासन का ऐसी गतिविधियों को अंजाम देने वालों के बीच कोई खौफ नहीं है। जहां कई जगह नशे सहित शराब सहित अवैध खनन के अवैध व अन्य गैरकानूनी कार्य अवैध तारिके से सरकार राजनेताओं व पुलिस प्रशासन के सरंक्षण व आंखों के सामने देखरेख में चल रहे हैं ,वहीं परोक्ष व अपरोक्ष रूप से विधायकों उनके करीबियों परिवार के सदस्यों तक के इसमें संलिप्त होने की "बू" सामने आती रही हैं।प्रदेश में जो भी आपराधिक आसमाजिक घटनाएं बढ रही नशे का कारोबार इतने स्तर व्यापक स्तर पर फैला उसके लिए राज्य सरकार पुलिस प्रशासन विधायक मंत्री पूरी तरह जिम्मेदार और जबाब देह हैं जो अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वाहन नहीं कर रहे। उन्होंने कहा अक्टूवर 2022 में प्रदेश में करोडों रूपयों को लेन देन पुलिस पेपर भर्ती लीक खरीद महाघोटाले सामने आए व शिमला के मिडल बाजार "हिमाचल रसोई" में हुए शहर को दहला देने महा ब्लास्ट में जुनंगा फाॅरेंसिक लैब पुष्टि रिपोर्ट साधारण गैस लीकेज फिर इसी मामले की पूर्व प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू द्वारा करवाई राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड लैब जांच विस्फोटक पदार्थ बम ब्लास्ट आतंक करार घटना का आज तक सच व गुनाहगार एक ही घटना की दो अलग-अलग रिपोर्टों से पुलिस प्रशासन के द्वारा ही सच को छुपाने आरोपियों गुनाहगारों को बचाने सरंक्षण प्रदान कर फायदा पहुँचाने की जहां सांठगांठ मिलिभत हो। आज तक इसके गुनाहगार सलाखों के पीछे नहीं।विस्फोटक पदार्थ क्या था कौन लाया ?कहां से लाया ?क्या मकसद था? तो प्रदेश में आपराधियों आसमाजिक गैरकानूनी कार्य करने बालों को हौंसले बुलंद होंगे बहीं पुलिस प्रशासन की कार्यशैली भी सवालों के घेरों दायरे में आएगी।ऐसे में न्याय की क्या उम्मींद की जा सकती है ? इस मामले में कांग्रेस भाजपा एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोपों का दौर शुरू करके आम पब्लिक व इस मामले से ध्यान बांटने हटाने का असफल प्रयास किया जा रहा है।
शिमला , 15 मार्च [ विशाल सूद ] ! संत श्री रविदास धर्मसभा के प्रदेशाध्यक्ष कर्म चंद भाटिया ने कहा कि बीते कल बिलासपुर के पूर्व विधायक बम्बर ठाकुर मामले में जो घर पर गोलियां चलने की घटना सामने आई है,इससे साफ होता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था( लाॅ एंड आर्डर) का पूरी तरह दीवाला निकल चूका है।
प्रदेश में आए दिन इस तरह की आपराधिक हत्या बलात्कार दूष्कर्म चरस अफीम चिट्टा नशे का फैला कारोवार व इसमें कई लोगों के संलिप्त व तार जुडे होने के मामले सामने आना इससे युवाओं की मौत होने के मामले सामने आना गंभीर चिंता का विषय है। जिस से पूरा प्रदेश चिंतित है ओर सरकार व प्रशासन पर सवालिय निशान खडे होते हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
बंम्बर ठाकुर गोली कांड घटनाक्रम की उच्चस्तरिय सीबीआई से जांच करवाई जानी चाहिए हमलावरों को घर का कैसे पता ?जबकी पूर्व विधायक को पीएसओ मिला हुआ वेसे नियम अनुसार नहीं मिलता है फिर पीएसओ की पिस्तौल गन लोडेड थी या नहीं ? पीएसओ क्या कर रहा था ?पीएसओ क्या रौब स्टेटस के लिए साथ रखा है ?कई अनछुए सवाल छोड़ता है। इसके पीछे गहरे राज लगते हैं।
हालंकि चिट्टा के कारोबार व इसके सप्लायरों की चैन तोडने सलाखों के पीछे पहुंचाने को लेकर जिला शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी सहित नेतृत्व टीम ने व्यापक स्तर पर सरहानीय कार्य किया लेकिन ये नेटवर्क अरबों का और बहुत बढा है।
भाटिया नें कहा इस से प्रतित होता है कि प्रदेश में पुलिस प्रशासन का ऐसी गतिविधियों को अंजाम देने वालों के बीच कोई खौफ नहीं है। जहां कई जगह नशे सहित शराब सहित अवैध खनन के अवैध व अन्य गैरकानूनी कार्य अवैध तारिके से सरकार राजनेताओं व पुलिस प्रशासन के सरंक्षण व आंखों के सामने देखरेख में चल रहे हैं ,वहीं परोक्ष व अपरोक्ष रूप से विधायकों उनके करीबियों परिवार के सदस्यों तक के इसमें संलिप्त होने की "बू" सामने आती रही हैं।प्रदेश में जो भी आपराधिक आसमाजिक घटनाएं बढ रही नशे का कारोबार इतने स्तर व्यापक स्तर पर फैला उसके लिए राज्य सरकार पुलिस प्रशासन विधायक मंत्री पूरी तरह जिम्मेदार और जबाब देह हैं जो अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वाहन नहीं कर रहे।
उन्होंने कहा अक्टूवर 2022 में प्रदेश में करोडों रूपयों को लेन देन पुलिस पेपर भर्ती लीक खरीद महाघोटाले सामने आए व शिमला के मिडल बाजार "हिमाचल रसोई" में हुए शहर को दहला देने महा ब्लास्ट में जुनंगा फाॅरेंसिक लैब पुष्टि रिपोर्ट साधारण गैस लीकेज फिर इसी मामले की पूर्व प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू द्वारा करवाई राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड लैब जांच विस्फोटक पदार्थ बम ब्लास्ट आतंक करार घटना का आज तक सच व गुनाहगार एक ही घटना की दो अलग-अलग रिपोर्टों से पुलिस प्रशासन के द्वारा ही सच को छुपाने आरोपियों गुनाहगारों को बचाने सरंक्षण प्रदान कर फायदा पहुँचाने की जहां सांठगांठ मिलिभत हो।
आज तक इसके गुनाहगार सलाखों के पीछे नहीं।विस्फोटक पदार्थ क्या था कौन लाया ?कहां से लाया ?क्या मकसद था? तो प्रदेश में आपराधियों आसमाजिक गैरकानूनी कार्य करने बालों को हौंसले बुलंद होंगे बहीं पुलिस प्रशासन की कार्यशैली भी सवालों के घेरों दायरे में आएगी।ऐसे में न्याय की क्या उम्मींद की जा सकती है ?
इस मामले में कांग्रेस भाजपा एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोपों का दौर शुरू करके आम पब्लिक व इस मामले से ध्यान बांटने हटाने का असफल प्रयास किया जा रहा है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -