- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 20 जुलाई [ विशाल सूद ] ! हिमाचल प्रदेश मे सेब सीजन ने रफ्तार पकड़ ली है बागवान भारी मात्रा मे सेब व अन्य फल लेकर मंडियो में पहुँच रहे है। शनिवार को राजधानी शिमला के ढली स्थित फल मंडी में जिला शिमला के करसोग और ऊपरी शिमला ठियोग, मतियाना , चौपाल इत्यादि क्षेत्रों से टाइडमेन सेब , सपर , गाला, जेड 1 व रॉयल सहित अर्ली किस्म का सेब पहुंचा. मंडी में फ़सल के अच्छे दाम मिलने से बाग़वानों के चेहरों पर रौनक देखने को मिल रही है. हालांकि महाराष्ट्र सहित देश के कई हिस्सों में बारिश ने मचाई तबाई का असर भी सेब को छोड़कर , अन्य फलो के दामों पर देखने को मिल रहा है. सेब सीजन अभी अपने शुरआती दौर में है लेकिन जिन फसलों का सीजन अपने अंतिम दौर में उनके दामों में गिरावट आ गई है। फल मंडी ढली के आढ़ती ज्ञान चंद ने बताया कि प्रदेश के कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों से तीन चार किस्मों वाले सेब टाइडमेन, सपर गाला, जेड 1 और रॉयल इत्यादि वैरायटी के सेब मंडी में पहुँच रहे है। उन्होंने बताया कि मंडी में बाग़वानों को उनकी फ़सल की गुणवता के अनुसार दाम मिल रहे है . शनिवार को टाइड मेन किस्म का सेब 1000 से 1500 तक, रॉयल किस्म का 1500 से 2500 तक और अरली किस्म का बॉक्स 3000 रु तक बिका। उन्होंने बताया कि सेब सीजन अभी अपने शुरआती दौर में है लेकिन जिन फसलों का सीजन पहले से शुरू हो चूका है जिसमें मुख्य रूप से नाशपाती शामिल है. उनके दामों में महाराष्ट्र सहित देश के अन्य हिस्सों में हो रही भारी बारिश का असर देखने को मिल रहा है बीते कुछ दिनों में नाशपाती के दामों में 500 से 1000 रु तक गिरावट आई है।
शिमला , 20 जुलाई [ विशाल सूद ] ! हिमाचल प्रदेश मे सेब सीजन ने रफ्तार पकड़ ली है बागवान भारी मात्रा मे सेब व अन्य फल लेकर मंडियो में पहुँच रहे है। शनिवार को राजधानी शिमला के ढली स्थित फल मंडी में जिला शिमला के करसोग और ऊपरी शिमला ठियोग, मतियाना , चौपाल इत्यादि क्षेत्रों से टाइडमेन सेब , सपर , गाला, जेड 1 व रॉयल सहित अर्ली किस्म का सेब पहुंचा. मंडी में फ़सल के अच्छे दाम मिलने से बाग़वानों के चेहरों पर रौनक देखने को मिल रही है. हालांकि महाराष्ट्र सहित देश के कई हिस्सों में बारिश ने मचाई तबाई का असर भी सेब को छोड़कर , अन्य फलो के दामों पर देखने को मिल रहा है. सेब सीजन अभी अपने शुरआती दौर में है लेकिन जिन फसलों का सीजन अपने अंतिम दौर में उनके दामों में गिरावट आ गई है।
फल मंडी ढली के आढ़ती ज्ञान चंद ने बताया कि प्रदेश के कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों से तीन चार किस्मों वाले सेब टाइडमेन, सपर गाला, जेड 1 और रॉयल इत्यादि वैरायटी के सेब मंडी में पहुँच रहे है। उन्होंने बताया कि मंडी में बाग़वानों को उनकी फ़सल की गुणवता के अनुसार दाम मिल रहे है . शनिवार को टाइड मेन किस्म का सेब 1000 से 1500 तक, रॉयल किस्म का 1500 से 2500 तक और अरली किस्म का बॉक्स 3000 रु तक बिका।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने बताया कि सेब सीजन अभी अपने शुरआती दौर में है लेकिन जिन फसलों का सीजन पहले से शुरू हो चूका है जिसमें मुख्य रूप से नाशपाती शामिल है. उनके दामों में महाराष्ट्र सहित देश के अन्य हिस्सों में हो रही भारी बारिश का असर देखने को मिल रहा है बीते कुछ दिनों में नाशपाती के दामों में 500 से 1000 रु तक गिरावट आई है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -