- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला !28 मई [ विशाल सूद ] ! राशि गुप्ता ने आई.एन.आई.सी.टी. की परीक्षा में देश भर में 338वां रैंक प्राप्त किया ! हिमाचल में पहला स्थान अर्की के वार्ड नं 4 की निवासी डा.राशि गुप्ता ने आई.एन.आईसी.ई.टी. की परीक्षा में देश भर में 338 वां रैंक तथा हिमाचल में पहला स्थान प्राप्त किया है ।यह परीक्षा एम.बी.बी.एस. पास करने के पश्चात एम.डी. के लिए आयोजित की जाती है । इस परीक्षा को पास करने पर महत्वपूर्ण राष्ट्रीय संस्थानों जैसे एम्स,पी.जी.आई.चंडीगड़,जे.आई.पी.एमई.आर. पुड्डुचेरी तथा एन.आई.एम.एच.एएन.एस. बंगलुरू में प्रवेश मिलता है । राशि ने 2017 बैच में एस.एल.बी.एस.जीएम.सीएच. मैडिकल कॉलेज,नेरचौक से 2023 में एम.बी.बी.एस. की परीक्षा पास की । राशि के पिता राजेश गुप्ता सेवानिवृत शारीरिक शिक्षक हैं जबकि माता गृहिणी हैं । उनके पिता ने बताया कि राशि का बचपन से ही चिकित्सक बनने का सपना था ।
शिमला !28 मई [ विशाल सूद ] ! राशि गुप्ता ने आई.एन.आई.सी.टी. की परीक्षा में देश भर में 338वां रैंक प्राप्त किया !
हिमाचल में पहला स्थान अर्की के वार्ड नं 4 की निवासी डा.राशि गुप्ता ने आई.एन.आईसी.ई.टी. की परीक्षा में देश भर में 338 वां रैंक तथा हिमाचल में पहला स्थान प्राप्त किया है ।यह परीक्षा एम.बी.बी.एस. पास करने के पश्चात एम.डी. के लिए आयोजित की जाती है ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस परीक्षा को पास करने पर महत्वपूर्ण राष्ट्रीय संस्थानों जैसे एम्स,पी.जी.आई.चंडीगड़,जे.आई.पी.एमई.आर. पुड्डुचेरी तथा एन.आई.एम.एच.एएन.एस. बंगलुरू में प्रवेश मिलता है ।
राशि ने 2017 बैच में एस.एल.बी.एस.जीएम.सीएच. मैडिकल कॉलेज,नेरचौक से 2023 में एम.बी.बी.एस. की परीक्षा पास की । राशि के पिता राजेश गुप्ता सेवानिवृत शारीरिक शिक्षक हैं जबकि माता गृहिणी हैं । उनके पिता ने बताया कि राशि का बचपन से ही चिकित्सक बनने का सपना था ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -