- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 25 अप्रैल [ शिवानी ] ! आज अंचल भरमौर के मैहला गांव में कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकवादी हमले में निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतारने के विरोध में अंचल भरमौर के एकल विद्यालय की बहनों व अन्य संगठनों जैसे मंदिर कमेटी , हेल्पिंग यूथ क्लब मैहला व मैहला के समस्त लोगों द्वारा भगवती जालपा माता व हिडिंबा माता के प्रांगण में इकट्ठे होकर इस कुकृत्य का विरोध किया गया। भगवती जालपा माता के प्रांगण में एकत्रीकरण करके शाहिद लोगों के लिए 2 मिनट का मान रखा गया तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई उसके बाद मैहला के बाजार से होते हुए भारतीय स्टेट बैंक तक रैली निकाली गई और इस आतंकी हमले का विरोध जताया गया।
चम्बा , 25 अप्रैल [ शिवानी ] ! आज अंचल भरमौर के मैहला गांव में कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकवादी हमले में निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतारने के विरोध में अंचल भरमौर के एकल विद्यालय की बहनों व अन्य संगठनों जैसे मंदिर कमेटी , हेल्पिंग यूथ क्लब मैहला व मैहला के समस्त लोगों द्वारा भगवती जालपा माता व हिडिंबा माता के प्रांगण में इकट्ठे होकर इस कुकृत्य का विरोध किया गया।
भगवती जालपा माता के प्रांगण में एकत्रीकरण करके शाहिद लोगों के लिए 2 मिनट का मान रखा गया तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई उसके बाद मैहला के बाजार से होते हुए भारतीय स्टेट बैंक तक रैली निकाली गई और इस आतंकी हमले का विरोध जताया गया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -