- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , जूलाई, [ पंकज गोल्डी ] ! बिरला टैक्सटाईल मिल्स बददी के सभागार में आयोजित सात दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ । समापन समारोह पर मुख्य अतिथि बिरला समूह के कार्यकारी अध्यक्ष रोहित अरोड़ा रहे । वहीं एमएस अरोड़ा, जिया लाल, रामपाल डोगरा ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की । रोहित अरोड़ा ने योगाचार्यों द्वारा सात दिनों तक बताई गई योग की बारीकियों को अपने जीवन में धारण करने का आग्रह किया । उन्होंने कहा कि हम कितने भी व्यस्त क्यों न हों कम से कम रात का भोजन पूरे परिवार सहित एक साथ बैठकर करने का नियम बनाएं और यह भी सुनिश्चित करें कि खाना खाते समय कोई भी मोबाइल, टीवी या कंप्यूटर का इस्तेमाल न करे । सभी माता पिता अपने बच्चों को हर दिन गले लगाने की आदत डालें । उन्होंने कहा कि टच थैरेपी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत ही लाभप्रद टॉनिक है । यह छाटी छोटी आदतें ही हमें हमारे उद्देश्य को पूरा करने में सहयोग करती हैं । मनमीत सिंह अरोड़ा ने सभी से योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने की बात कही । उन्होंने कहा कि योग हमें केवल स्वस्थ और निरोग ही नहीं बनाता बल्कि हमारे कार्य करने की क्षमता और कुशलता को बढ़ाता है । चेहरे पर निखार लाता है, आयु को बढ़ाता है । योग आत्मा को परमात्मा से जुडऩे का सबसे सरल और सहज रास्ता है । वहीं जिया लाल और रामपाल डोगरा ने कहा कि कालोनी निवासियों का योग के प्रति रूझान और और योग को सीखने की जिज्ञासा को देखते हुए मैनेजमेन्ट से आग्रह किया जाएगा कि बार बार योग शिविर का आयोजन किया जाए जिससे सभी बिना किसी दवा और रोग के स्वस्थ रह सके । इस अवसर पर मीना ठाकुर, मंजु रोहिला, किरण डोगरा, ममता राय, हेमा जोशी, नीरू शर्मा, अनिता शर्मा, मीनू सिंह, सुमन शर्मा, रीना ठाकुर, बबीता झा, शालु राठौर, विभूति माथुर, शालु मिनहास, रेनू सिंह, अनिता सिंह, प्रतिमा मिश्रा, रशमी, उषा सिंह, आरती सिंह, टुम्पा भूमिक, पूजा चैबे, मीना शर्मा, प्रोमिला ठाकुर, नेहा सिंह, पूनम, भाग्यश्री, मिनी माथूर, रीता सिंह, अनुराधा चैहान, लकी सहित अनेक मातृशक्ति मौजूद रहीं।
सोलन , जूलाई, [ पंकज गोल्डी ] ! बिरला टैक्सटाईल मिल्स बददी के सभागार में आयोजित सात दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ । समापन समारोह पर मुख्य अतिथि बिरला समूह के कार्यकारी अध्यक्ष रोहित अरोड़ा रहे । वहीं एमएस अरोड़ा, जिया लाल, रामपाल डोगरा ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की । रोहित अरोड़ा ने योगाचार्यों द्वारा सात दिनों तक बताई गई योग की बारीकियों को अपने जीवन में धारण करने का आग्रह किया ।
उन्होंने कहा कि हम कितने भी व्यस्त क्यों न हों कम से कम रात का भोजन पूरे परिवार सहित एक साथ बैठकर करने का नियम बनाएं और यह भी सुनिश्चित करें कि खाना खाते समय कोई भी मोबाइल, टीवी या कंप्यूटर का इस्तेमाल न करे । सभी माता पिता अपने बच्चों को हर दिन गले लगाने की आदत डालें । उन्होंने कहा कि टच थैरेपी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत ही लाभप्रद टॉनिक है । यह छाटी छोटी आदतें ही हमें हमारे उद्देश्य को पूरा करने में सहयोग करती हैं ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
मनमीत सिंह अरोड़ा ने सभी से योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने की बात कही । उन्होंने कहा कि योग हमें केवल स्वस्थ और निरोग ही नहीं बनाता बल्कि हमारे कार्य करने की क्षमता और कुशलता को बढ़ाता है । चेहरे पर निखार लाता है, आयु को बढ़ाता है । योग आत्मा को परमात्मा से जुडऩे का सबसे सरल और सहज रास्ता है । वहीं जिया लाल और रामपाल डोगरा ने कहा कि कालोनी निवासियों का योग के प्रति रूझान और और योग को सीखने की जिज्ञासा को देखते हुए मैनेजमेन्ट से आग्रह किया जाएगा कि बार बार योग शिविर का आयोजन किया जाए जिससे सभी बिना किसी दवा और रोग के स्वस्थ रह सके ।
इस अवसर पर मीना ठाकुर, मंजु रोहिला, किरण डोगरा, ममता राय, हेमा जोशी, नीरू शर्मा, अनिता शर्मा, मीनू सिंह, सुमन शर्मा, रीना ठाकुर, बबीता झा, शालु राठौर, विभूति माथुर, शालु मिनहास, रेनू सिंह, अनिता सिंह, प्रतिमा मिश्रा, रशमी, उषा सिंह, आरती सिंह, टुम्पा भूमिक, पूजा चैबे, मीना शर्मा, प्रोमिला ठाकुर, नेहा सिंह, पूनम, भाग्यश्री, मिनी माथूर, रीता सिंह, अनुराधा चैहान, लकी सहित अनेक मातृशक्ति मौजूद रहीं।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -