सागर दी बोटी पंजाबी गीत के गायक सतनाम व शरणजीत शमी ने किया रिलीज़
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन [ बद्दी ] 03 अक्टूबर [ पंकज गोल्डी ] ! बी .बी. एन. क्षेत्र के पत्रकार एवं गीतकार संजीव बस्सी का 23 व पंजाबी गीत नमन शहीद नु धूमधाम से किशनपुरा में संपन्न हुए सभ्याचार क मेले में रिलीज किया गया। शहीदों कोसमर्पित सुप्रसिद्ध पंजाबी गायक सतनाम शक्ति वी शरणजीत शम्मी समेत इस गीत को भारतीय मजदूर संघ के पूर्व अध्यक्ष मेला राम चंदेल, ईएसआईसी से रिटायर्ड उप निदेशक देवव्रत यादव, जिला भाजपा सचिव गुरमेल चौधरी ,कैप्टन डी आर चंदेल , भाजपा नेता विधि चंद , व ह्रदय राम शर्मा रिलीज किया। जानकारी देते हुए गायक संजीव बस्सी ने बताया कि उनका लगातार 23 वा गीत है जो की शहीदों की याद में गया गया। इससे पहले उनके 22 गीत जिनमें मुख्य रूप से कलयुग, शक वाला कीड़ा, यार दा ग्रुप, पेग पेग,तिरंगा ,घर-घर तिरंगा, झुमके ,मन समझा ले बंदेया ,वाहेगुरु माफ करो ,चोरनी, जिसके मन में बसे राम, अब कृष्ण की बारी है, ब्लैककिया ,गैंगस्टर आदि खूब लोकप्रियता बटोर चुके है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा उनकी एक लघु फिल्म हक जो की समाज में माता-पिता के प्रति बच्चों के रवैया को दर्शाती है ने भी लगभग 3 लाख के करीब लोगों ने उसे यूट्यूब पर देखा है ।उन्होंने बताया कि उनके सभी गीतों में समाज के प्रति जागरूकता ,धार्मिक संस्कृति व शहीदों के प्रति प्यार को दर्शाया गया है। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से उनके गीतों को लोगों ने अपना प्यार दिया है और यूट्यूब पर लाखों लोगों ने उसे देखा है वह उसके लिए हौसले का काम करते हैं ।भविष्य में भी संगीत के क्षेत्र में वह अपनी सेवाएं जारी रखेंगे। इस मौके पर मशहूर गायक चना किशनपुरिया स्टेज सेक्रेटरी पम्मी भी उपस्थित रहे।
सोलन [ बद्दी ] 03 अक्टूबर [ पंकज गोल्डी ] ! बी .बी. एन. क्षेत्र के पत्रकार एवं गीतकार संजीव बस्सी का 23 व पंजाबी गीत नमन शहीद नु धूमधाम से किशनपुरा में संपन्न हुए सभ्याचार क मेले में रिलीज किया गया। शहीदों कोसमर्पित सुप्रसिद्ध पंजाबी गायक सतनाम शक्ति वी शरणजीत शम्मी समेत इस गीत को भारतीय मजदूर संघ के पूर्व अध्यक्ष मेला राम चंदेल, ईएसआईसी से रिटायर्ड उप निदेशक देवव्रत यादव, जिला भाजपा सचिव गुरमेल चौधरी ,कैप्टन डी आर चंदेल , भाजपा नेता विधि चंद , व ह्रदय राम शर्मा रिलीज किया।
जानकारी देते हुए गायक संजीव बस्सी ने बताया कि उनका लगातार 23 वा गीत है जो की शहीदों की याद में गया गया। इससे पहले उनके 22 गीत जिनमें मुख्य रूप से कलयुग, शक वाला कीड़ा, यार दा ग्रुप, पेग पेग,तिरंगा ,घर-घर तिरंगा, झुमके ,मन समझा ले बंदेया ,वाहेगुरु माफ करो ,चोरनी, जिसके मन में बसे राम, अब कृष्ण की बारी है, ब्लैककिया ,गैंगस्टर आदि खूब लोकप्रियता बटोर चुके है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने बताया कि इसके अलावा उनकी एक लघु फिल्म हक जो की समाज में माता-पिता के प्रति बच्चों के रवैया को दर्शाती है ने भी लगभग 3 लाख के करीब लोगों ने उसे यूट्यूब पर देखा है ।उन्होंने बताया कि उनके सभी गीतों में समाज के प्रति जागरूकता ,धार्मिक संस्कृति व शहीदों के प्रति प्यार को दर्शाया गया है।
उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से उनके गीतों को लोगों ने अपना प्यार दिया है और यूट्यूब पर लाखों लोगों ने उसे देखा है वह उसके लिए हौसले का काम करते हैं ।भविष्य में भी संगीत के क्षेत्र में वह अपनी सेवाएं जारी रखेंगे। इस मौके पर मशहूर गायक चना किशनपुरिया स्टेज सेक्रेटरी पम्मी भी उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -