- विज्ञापन (Article Top Ad) -
मंडी , 27 जुलाई [ शिवानी ] ! प्रदेश की विख्यात सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था माण्डव्य कला मंच, मंडी ने कारगिल विजय दिवस का रजत जयंती समारोह शहीदों को नमन -वीर नारियों को सलाम कार्यक्रम का आयोजन शिव मंदिर कन्सा चौक के प्रांगण में लगे भागवत दरबार में किया। कारगिल में बल्ह घाटी के स्यांह गांव के शहीद सिपाही टेक सिंह मस्ताना की वीरनारी बीना देवी और सैहल (पैड़ी )के शहीद नायक अशोक की वीरांगना (बेटी) दीपा को माण्डव्य कला मंच के संस्थापक कुलदीप गुलेरिया व पदाधिकारीयों ने पुष्प गुच्छ, शॉल, टोपी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पंडाल में देश भक्ति का जज्बा कायम करते हुए बनिता , कुसमा ,श्रेया, आंचल, हिमांशीका, बिपाशा, हिना, कोमल, राजेश ,पंकज, कुलदीप के गायन तथा नागेंद्र ,अजय राजेंद्र रॉकी, राहुल, साउण्ड मनी राम के वादन के जादू से "ये मेरे वतन के लोगों " गीत से वीर नारियों, विरांगनाओं के साथ दर्शकों के आंसू भी छलके इसके अतिरिक्त " कर चले हम फिदा जानो तन साथियों, ये देश है वीर जवानों का तथा मेरा रंग दे बसंती चोला आदि गीतों से पूरा पंडाल देशभक्ति के जोश में रंगता दिखा। कुलदीप गुलेरिया ने कहा कि षड्यंत्रकारी पड़ोसी देश की कायरतापूर्ण हरकत से आरंभ हुआ कारगिल युद्ध भारतीय जवाजों की वीर गाथा के साथ ऑपरेशन विजय की अंतिम परिणति तक पहुंचा । भारतीय सैनिकों ने कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद दुश्मनों के दांत खट्टे करते हुए 26 जुलाई 1999 को कारगिल पर फतह पाई थी। इस लड़ाई में देश के 527 से जवानों के साथ बल्ह के तीन जवानों ने भी शहादत पाई थी जिनकी वीर नारियों व वीरांगनाओं को सम्मानित करते हुए हम गर्व महसूस करते हुए श्रद्धांजलि व्यक्त करते हैं। समारोह में शिव मंदिर कमेटी कन्सा चौक के प्रधान प्रवीण कुमार और उनके पदाधिकारी, हिमाचल पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष हरीश शर्मा ,जिला सचिव रोशन लाल कपूर, रोटरी क्लब नेरचौक के प्रधान अमृतपाल सिंह, सचिव शिवकुमार, पूर्व मंत्री की धर्मपत्नी तारा चौधरी, माता बाला सुंदरी मंदिर कमेटी लूनापानी के अध्यक्ष रविंद्र गुलेरिया , उनकी समस्त टीम, पूर्व वीडीसी अध्यक्ष अंजना रावत, महाजन सभा नेरचौक के प्रधान अभिलाष गुप्ता, हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेश महासचिव तिलक नायक, सुकेत रोटरी क्लब की प्रधान नीना शर्मा, सचिव विनय नायक, आर्ट ऑफ़ लिविंग नेरचौक के उमा गुलेरिया व उनकी समस्त टीम, कला मंच के पदाधिकारी अनिल पठानिया, भारती बहल, मंजू सेन, समाजसेवी परमा राम, देवेंद्र, सुरेंद्र गुलेरिया ,कै. कश्मीर सिंह, प्रदीप , आरती वर्मा रश्मि सोनी, दीपा सहित अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी, सदस्य व गणमान्य लोग उपस्थित रहे
मंडी , 27 जुलाई [ शिवानी ] ! प्रदेश की विख्यात सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था माण्डव्य कला मंच, मंडी ने कारगिल विजय दिवस का रजत जयंती समारोह शहीदों को नमन -वीर नारियों को सलाम कार्यक्रम का आयोजन शिव मंदिर कन्सा चौक के प्रांगण में लगे भागवत दरबार में किया।
कारगिल में बल्ह घाटी के स्यांह गांव के शहीद सिपाही टेक सिंह मस्ताना की वीरनारी बीना देवी और सैहल (पैड़ी )के शहीद नायक अशोक की वीरांगना (बेटी) दीपा को माण्डव्य कला मंच के संस्थापक कुलदीप गुलेरिया व पदाधिकारीयों ने पुष्प गुच्छ, शॉल, टोपी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पंडाल में देश भक्ति का जज्बा कायम करते हुए बनिता , कुसमा ,श्रेया, आंचल, हिमांशीका, बिपाशा, हिना, कोमल, राजेश ,पंकज, कुलदीप के गायन तथा नागेंद्र ,अजय राजेंद्र रॉकी, राहुल, साउण्ड मनी राम के वादन के जादू से "ये मेरे वतन के लोगों " गीत से वीर नारियों, विरांगनाओं के साथ दर्शकों के आंसू भी छलके इसके अतिरिक्त " कर चले हम फिदा जानो तन साथियों, ये देश है वीर जवानों का तथा मेरा रंग दे बसंती चोला आदि गीतों से पूरा पंडाल देशभक्ति के जोश में रंगता दिखा। कुलदीप गुलेरिया ने कहा कि षड्यंत्रकारी पड़ोसी देश की कायरतापूर्ण हरकत से आरंभ हुआ कारगिल युद्ध भारतीय जवाजों की वीर गाथा के साथ ऑपरेशन विजय की अंतिम परिणति तक पहुंचा ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
भारतीय सैनिकों ने कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद दुश्मनों के दांत खट्टे करते हुए 26 जुलाई 1999 को कारगिल पर फतह पाई थी। इस लड़ाई में देश के 527 से जवानों के साथ बल्ह के तीन जवानों ने भी शहादत पाई थी जिनकी वीर नारियों व वीरांगनाओं को सम्मानित करते हुए हम गर्व महसूस करते हुए श्रद्धांजलि व्यक्त करते हैं।
समारोह में शिव मंदिर कमेटी कन्सा चौक के प्रधान प्रवीण कुमार और उनके पदाधिकारी, हिमाचल पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष हरीश शर्मा ,जिला सचिव रोशन लाल कपूर, रोटरी क्लब नेरचौक के प्रधान अमृतपाल सिंह, सचिव शिवकुमार, पूर्व मंत्री की धर्मपत्नी तारा चौधरी, माता बाला सुंदरी मंदिर कमेटी लूनापानी के अध्यक्ष रविंद्र गुलेरिया , उनकी समस्त टीम, पूर्व वीडीसी अध्यक्ष अंजना रावत, महाजन सभा नेरचौक के प्रधान अभिलाष गुप्ता, हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेश महासचिव तिलक नायक, सुकेत रोटरी क्लब की प्रधान नीना शर्मा, सचिव विनय नायक, आर्ट ऑफ़ लिविंग नेरचौक के उमा गुलेरिया व उनकी समस्त टीम, कला मंच के पदाधिकारी अनिल पठानिया, भारती बहल, मंजू सेन, समाजसेवी परमा राम, देवेंद्र, सुरेंद्र गुलेरिया ,कै. कश्मीर सिंह, प्रदीप , आरती वर्मा रश्मि सोनी, दीपा सहित अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी, सदस्य व गणमान्य लोग उपस्थित रहे
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -