- विज्ञापन (Article Top Ad) -
कुल्लू , 28 जुलाई [ रीना सहोत्रा ] ! जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार के अंतर्गत आने वाले सजवाड और हिडव गाँव का संपर्क बंजार से पूरी तरह से कट गया है। आपको बता दें कि बीती रात हुई बारिश की बजह से हिडव नाले का जलस्तर बढ़ गया। जिस कारण शांथाच्छ स्थान पर कलवर्ट समेत अस्थायी सड़क बह गयी। अब हाल यह है कि स्थानीय लोगों का बंजार की तरफ आना मुश्किल हो गया है। बता दें की शनिवार रात को हुई भारी बारिश के कारण नाले में बढ़े जल स्तर के कारण सड़क बह गई जिससे लोगों को नाला आर पार करना काफी दूभर हो गया है। रविवार सुबह कुछ लोगों को नाला पार करवाने के लिए कॉरपोरेशन की मदद ली गई और स्पेन की तार के सहारे लोगों को नाला पार कराया गया। वहीं रस्सी के सहारे महिलाओं को नाला पार कराया गया। स्थानीय लोग अपने काम काज को पुरा करने के लिए अपनी जान को जोखिम में डाल कर यह नाला पार कर रहे हैं। इसके साथ ही यहां पर भूस्खलन भी हुआ है जिससे वाहनों की आवाजाही भी बंद हो चुकी है। ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाए ताकि ग्रामीणों को कुछ हद्द तक राहत मिल सकें।
कुल्लू , 28 जुलाई [ रीना सहोत्रा ] ! जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार के अंतर्गत आने वाले सजवाड और हिडव गाँव का संपर्क बंजार से पूरी तरह से कट गया है। आपको बता दें कि बीती रात हुई बारिश की बजह से हिडव नाले का जलस्तर बढ़ गया। जिस कारण शांथाच्छ स्थान पर कलवर्ट समेत अस्थायी सड़क बह गयी। अब हाल यह है कि स्थानीय लोगों का बंजार की तरफ आना मुश्किल हो गया है।
बता दें की शनिवार रात को हुई भारी बारिश के कारण नाले में बढ़े जल स्तर के कारण सड़क बह गई जिससे लोगों को नाला आर पार करना काफी दूभर हो गया है। रविवार सुबह कुछ लोगों को नाला पार करवाने के लिए कॉरपोरेशन की मदद ली गई और स्पेन की तार के सहारे लोगों को नाला पार कराया गया। वहीं रस्सी के सहारे महिलाओं को नाला पार कराया गया। स्थानीय लोग अपने काम काज को पुरा करने के लिए अपनी जान को जोखिम में डाल कर यह नाला पार कर रहे हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इसके साथ ही यहां पर भूस्खलन भी हुआ है जिससे वाहनों की आवाजाही भी बंद हो चुकी है। ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाए ताकि ग्रामीणों को कुछ हद्द तक राहत मिल सकें।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -