- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा [ पांगी ] , 17 सितंबर [ शिवानी ] ! कार्यालय विकास खण्ड पांगी के द्वारा मनमानी कर अपने स्तर पर पंचायतों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। जिस बारे प्रधान संघ विकास खंड पांगी जिला चम्बा हिमाचल प्रदेश संघ ने आवासीय आयुक्त पांगी द्वारा पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। प्रधान संघ विकास खंड पांगी जिला चम्बा के अध्यक्ष सतीश शर्मा का कहना है कि कार्यालय विकास खण्ड पांगी अपनी मनमानी कर सिमेंट ढुलान, पेवर क्रय की निविदाएं अपने स्तर पर करवाकर ग्राम पंचायतों को सामग्री थोप रहें हैं। जिसमें विभाग द्वारा जो निविदाएं ली गई है वह काफी उचित दरों पर लेकर ग्राम पंचायतों को दे रहें है साथ में समय पर सामग्री न मिलने के कारण मनरेगा के कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहें हैं क्योंकि पांगी की भोगोलिक परिस्थितियों को देखकर अक्तूबर के बाद मनरेगा कार्य करवाना व सामग्री लगाना मुश्किल होता है साथ ही अब जो मनरेगा के अंतगर्त करवाए जा रहे कार्यों के लिए जो नागरिक सूचना पट्ठ कार्यों पर लगवाने होते है उन नागरिक सूचना पट्ठों को भी खण्ड विकास अपने स्तर पर करवाने जा रहा है। जिससे पंचायतों के अधिकारों का हनन उक्त विभाग द्वारा किया जा रहा है। उनका कहना है कि अगर नागरिक सूचना पट्ट तक खण्ड विकास कार्यालय अपने स्तर पर क्रय करवाता है तो ग्राम पंचायतें क्या मनरेगा श्रामिकों को सम्भालने तक ही सीमित है क्यों न सभी पंचायतों के मनरेगा श्रामिकों को खण्ड विकास पांगी के द्वारा अपने स्तर पर कार्य करवाएं, क्या ग्राम पंचायतें वार्षिक अंकेक्षण जो जिला पंचायत अधिकारी चम्बा से होता है तो उसे करवाने तक ही सीमित है। अगर नागरिक सूचना पट्ठ की निविदाएं भी खण्ड विकास कार्यालय करवाता है तो हम मनरेगा से सम्बंधित कोई भी कार्य नहीं करेंगे। जिस के लिए खण्ड विकास कार्यालय पांगी जिम्मेबार रहेगा। उन्होंने बताया कि संघ द्वारा पंचायती राज मंत्री से आग्रह किया है कि खण्ड विकास कार्यालय पांगी की मनमानी व अधिक दरों पर सामग्री क्रय व ढुलाई कर रहा है उसे तुरंत बंद करवाकर ग्राम पंचायतों को अपने स्तर पर सामग्री क्रय व ढुलान करवाने के आदेश दिलवाने की कृपा करें। वहीं प्रधान संघ पांगी के अध्यक्ष सतीश शर्मा का कहना है कि शोर से किलाड 32 किलो मीटर है जिसका ढुलान 175 रुपए प्रति बैग आ रहा है जबकि ये 100 से अधिक नही होना चाहिए, उन्होंने पंचायती राज मंत्री से पुन आग्रह किया है कि खंड विकास कार्यालय पांगी की मनमानी तुरंत बंद करवाकर ग्राम पंचायतों को अपने स्तर पर सामग्री क्रय व ढुलान करवाने के आदेश जारी करे।
चम्बा [ पांगी ] , 17 सितंबर [ शिवानी ] ! कार्यालय विकास खण्ड पांगी के द्वारा मनमानी कर अपने स्तर पर पंचायतों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। जिस बारे प्रधान संघ विकास खंड पांगी जिला चम्बा हिमाचल प्रदेश संघ ने आवासीय आयुक्त पांगी द्वारा पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह को एक ज्ञापन सौंपा।
प्रधान संघ विकास खंड पांगी जिला चम्बा के अध्यक्ष सतीश शर्मा का कहना है कि कार्यालय विकास खण्ड पांगी अपनी मनमानी कर सिमेंट ढुलान, पेवर क्रय की निविदाएं अपने स्तर पर करवाकर ग्राम पंचायतों को सामग्री थोप रहें हैं। जिसमें विभाग द्वारा जो निविदाएं ली गई है वह काफी उचित दरों पर लेकर ग्राम पंचायतों को दे रहें है साथ में समय पर सामग्री न मिलने के कारण मनरेगा के कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहें हैं क्योंकि पांगी की भोगोलिक परिस्थितियों को देखकर अक्तूबर के बाद मनरेगा कार्य करवाना व सामग्री लगाना मुश्किल होता है साथ ही अब जो मनरेगा के अंतगर्त करवाए जा रहे कार्यों के लिए जो नागरिक सूचना पट्ठ कार्यों पर लगवाने होते है उन नागरिक सूचना पट्ठों को भी खण्ड विकास अपने स्तर पर करवाने जा रहा है। जिससे पंचायतों के अधिकारों का हनन उक्त विभाग द्वारा किया जा रहा है।
उनका कहना है कि अगर नागरिक सूचना पट्ट तक खण्ड विकास कार्यालय अपने स्तर पर क्रय करवाता है तो ग्राम पंचायतें क्या मनरेगा श्रामिकों को सम्भालने तक ही सीमित है क्यों न सभी पंचायतों के मनरेगा श्रामिकों को खण्ड विकास पांगी के द्वारा अपने स्तर पर कार्य करवाएं, क्या ग्राम पंचायतें वार्षिक अंकेक्षण जो जिला पंचायत अधिकारी चम्बा से होता है तो उसे करवाने तक ही सीमित है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
अगर नागरिक सूचना पट्ठ की निविदाएं भी खण्ड विकास कार्यालय करवाता है तो हम मनरेगा से सम्बंधित कोई भी कार्य नहीं करेंगे। जिस के लिए खण्ड विकास कार्यालय पांगी जिम्मेबार रहेगा।
उन्होंने बताया कि संघ द्वारा पंचायती राज मंत्री से आग्रह किया है कि खण्ड विकास कार्यालय पांगी की मनमानी व अधिक दरों पर सामग्री क्रय व ढुलाई कर रहा है उसे तुरंत बंद करवाकर ग्राम पंचायतों को अपने स्तर पर सामग्री क्रय व ढुलान करवाने के आदेश दिलवाने की कृपा करें। वहीं प्रधान संघ पांगी के अध्यक्ष सतीश शर्मा का कहना है कि शोर से किलाड 32 किलो मीटर है जिसका ढुलान 175 रुपए प्रति बैग आ रहा है जबकि ये 100 से अधिक नही होना चाहिए, उन्होंने पंचायती राज मंत्री से पुन आग्रह किया है कि खंड विकास कार्यालय पांगी की मनमानी तुरंत बंद करवाकर ग्राम पंचायतों को अपने स्तर पर सामग्री क्रय व ढुलान करवाने के आदेश जारी करे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -