- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन, 29 जुलाई, [ पंकज गोल्डी ] ! मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व एवं नगर नियोजन) राम कुमार चौधरी तथा नालागढ़ के स्थानीय विधायक हरदीप सिंह बाबा की अध्यक्षता में आज बी.बी.एन.डीए. के सभागार में बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (बी.बी.एन.) क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण एवं विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। राम कुमार चौधरी ने कहा कि बी.बी.एन. क्षेत्र के विकास के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं चलाई जा रही है ताकि बी.बी.एन. क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के क्रियान्वयन में अधिकारियों का अहम योगदान होता है। उन्होंने कहा कि परियोजनाएं समयबद्ध पूर्ण हो सके, इसके लिए अधिकारियों के मध्य समन्वय होना आवश्यक है। मुख्य संसदीय सचिव ने उप निदेशक पशुपालन को निर्धारित की गई फीस की पारदर्शिता प्रत्येक ग्राम पंचायत तथा पशु औषधालय में लगाने तथा रिक्त पदों की सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने उप निदेशक शिक्षा को स्कूलों में अध्यापकों के रिक्त पदों तथा कमरों की कमी बारे सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि योजना के फॉर्म तथा सभी पात्र व्यक्तियों की जानकारी एकत्रित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिकायत निवारण समिति सरकार और जनता के मध्य दूरी कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि बैठक के माध्यम से लोगों की समस्याओं का शीघ्र समाधान हो सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरना है। प्रदेश में शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिए चरणबद्ध ढंग से अध्यापक की भर्ती की जा रही है। बैठक के दौरान लगभग 40 मदों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और इसके निपटारे के लिए विचार-विमर्श किया गया।मुख्य संसदीय सचिव ने इससे पूर्व बी.बी.एन.डीए. कार्यालय झाड़माजरी (बद्दी) में 44 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित बैठक कक्ष का भी लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि इस बैठक कक्ष में लगभग 50-60 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। चौधरी ने बैठक में आए विभिन्न जनप्रतिनिधियों की समस्याएं सुनीं और अधिकांश का मौके पर निपटारा किया तथा शेष समस्याएं संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए। नालागढ़ के स्थानीय विधायक हरदीप सिंह बाबा ने सम्बन्धित अधिकारियों को नालागढ़ से जो क्षेत्र में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों के रूट बंद हुए हैं, उसकी सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उपमण्डलाधिकारी (ना.) नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल ने बैठक का संचालन किया।बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.बी.एन.डीए. सोनाक्षी सिंह तोमर, पुलिस अधीक्षक बद्दी इलमा अफ़रोज़, उपमण्डलाधिकारी (ना.) कसौली नारायण सिंह चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल, वनमण्डलाधिकारी नालागढ़ विकल्प यादव, नगर परिषद नालागढ़ की अध्यक्ष अलका वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस दून के अध्यक्ष कुलतार सिंह, ब्लॉक कांग्रेस नालागढ़ के अध्यक्ष हुसन सिंह सहित विभिन्न पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -