
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हमीरपुर, 12 फरवरी [ बिंदिया ] ! उदय ने बताया की सुजानपुर के विधायक शहीदों क़ो याद कर गेट बनबा रहे है जो कि एक बहुत ही सराहनीय कदम है। जिन वीर सपूतो ने देश कि रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए है उनकी याद में गेट क़ो बनबा ना एक अच्छा फैसला है.। उदय ने बताया कि विधायक द्वारा बजट का प्रावधान हों गया है जिसमे चमियाना गाँव जहाँ से कुल 11 वीरों ने पहले विश्वयुद्ध में अपने प्राण देश कि रक्षा के लिए न्योछावर कर दिए है उनके लिए प्रवेश द्वार तो बना लेकिन आज उस द्वार कि हालत दयनीय हों चुकी है । जिसकी आज तक किसी ने सुध नहीं ली लेकिन विधायक ने उस प्रवेश द्वार के नवनीकरण करने का विड़ा उठाया है उसके बाद जोल प्लाही पंचायत से कारगिल में शहीद हुए राकेश कुमार के नाम का गेट तो है लेकिन उसकी देख रेख नहीं हुई जिसके लिए भी विधायक ने बजट का प्रावधान कर दिया है उसके बाद गाँव सेनुआ दी थाती जहाँ से प्रवीण कुमार ने अपने प्राण जम्मू कश्मीर में हुई आतंकी मुठभेड़ में गवा दिए उनके नाम का गेट आज तक नहीं बना उसके लिए भी विधायक ने बजट का प्रावधान कर दिया है और जल्द यह शहीदों के नाम से प्रवेश द्वार बनकर तैयार हों जायेंगे।
हमीरपुर, 12 फरवरी [ बिंदिया ] ! उदय ने बताया की सुजानपुर के विधायक शहीदों क़ो याद कर गेट बनबा रहे है जो कि एक बहुत ही सराहनीय कदम है। जिन वीर सपूतो ने देश कि रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए है उनकी याद में गेट क़ो बनबा ना एक अच्छा फैसला है.।
उदय ने बताया कि विधायक द्वारा बजट का प्रावधान हों गया है जिसमे चमियाना गाँव जहाँ से कुल 11 वीरों ने पहले विश्वयुद्ध में अपने प्राण देश कि रक्षा के लिए न्योछावर कर दिए है उनके लिए प्रवेश द्वार तो बना लेकिन आज उस द्वार कि हालत दयनीय हों चुकी है ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
जिसकी आज तक किसी ने सुध नहीं ली लेकिन विधायक ने उस प्रवेश द्वार के नवनीकरण करने का विड़ा उठाया है उसके बाद जोल प्लाही पंचायत से कारगिल में शहीद हुए राकेश कुमार के नाम का गेट तो है लेकिन उसकी देख रेख नहीं हुई जिसके लिए भी विधायक ने बजट का प्रावधान कर दिया है उसके बाद गाँव सेनुआ दी थाती जहाँ से प्रवीण कुमार ने अपने प्राण जम्मू कश्मीर में हुई आतंकी मुठभेड़ में गवा दिए उनके नाम का गेट आज तक नहीं बना उसके लिए भी विधायक ने बजट का प्रावधान कर दिया है और जल्द यह शहीदों के नाम से प्रवेश द्वार बनकर तैयार हों जायेंगे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -