- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ,25 सितम्बर,[ रीना सहोत्रा ] ! राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा में चल रहे अंडर-19 कन्या वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर में मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी डायरेक्टर हायर एजुकेशन चंबा प्यार सिंह चाणक बतोर मुख्य अतिथि शिरकत की उनके स्कूल प्रांगण में पहुचने पर स्कूली बच्चों के द्वारा आरती उतारी गई उसके बाद स्कूल के प्रधानाचार्य मीनू चोपड़ा के द्वारा पुष्प देकर उनका भव्या स्वागत किया गया। उसके बाद मुख्या अतिथि के द्वारा दीप प्रजोलित किया गया। वही एडीपीओ चंबा और प्रधानाचार्य मीनू चोपड़ा के द्वारा साल टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मान अवसर मे ककीरा स्कूल के बच्चो के द्वारा रंगा रंग कार्यकर्म प्रस्तुत किए गए। दौरान आज टूर्नामेंट के अंतिम दिन मे सुबह कबड्डी का फाइनल मुकाबला सलूणी जोन व भटियात जोन के बीच में खेला गया। जिस मे सलूणी जोन ने भटियात जोन को हराकर विनर रही और भटियात जोन रनर अप रही। हैंडबॉल फाइनल मैच ककीरा और गोला के बीच में खेला गया। जिसमें गोला ने ककीरा फाइनल में 1/5हराया। एथलीटिक आल ओवर का ट्रॉफी चंबा गर्ल्स के नाम रही अंत में मुख्य अतिथि के द्वारा सभी विजेता और उपविजेताओ को ट्रॉफी और मैडल और सर्टिफिकेट देखकर सम्मानित किया गया। अंत में उन्होंने सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वह भविष्य में भी इसी तरह चंबा जिला का नाम रोशन करते रहेंगे। और जो भी बच्चे स्टेट के लिए सिलेक्शन किए जाएंगे इसी तरह का खेल का प्रदर्शन करके जिला चंबा का नाम रोशन कर के रोशन करके आएंगे और जिला चंबा का नाम रोशन करेंगे। अंत में उन्होंने ककीरा स्कूल के प्रधानाचार्य और उनके स्टाफ का इस सफल आयोजन के लिए तेहदिल से धन्यवाद इस मौके में ऑर्गनाइज सेकटरी मीनू चोपड़ा , प्रिंसिपल राज कुमारी रायपुर,प्रिंसिपल नेनीखड़ राकेश धीमान,प्रिंसिपल घटासनी सुनील चाड़क, उपप्रधान संदीप थापा ,एक्स प्रिंसिपल ओ पी चौपड़ा, एसएमसी प्रधान अरुण कुमार,एडीपीओ फिधरो राम के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
चम्बा ,25 सितम्बर,[ रीना सहोत्रा ] ! राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा में चल रहे अंडर-19 कन्या वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर में मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी डायरेक्टर हायर एजुकेशन चंबा प्यार सिंह चाणक बतोर मुख्य अतिथि शिरकत की उनके स्कूल प्रांगण में पहुचने पर स्कूली बच्चों के द्वारा आरती उतारी गई उसके बाद स्कूल के प्रधानाचार्य मीनू चोपड़ा के द्वारा पुष्प देकर उनका भव्या स्वागत किया गया। उसके बाद मुख्या अतिथि के द्वारा दीप प्रजोलित किया गया। वही एडीपीओ चंबा और प्रधानाचार्य मीनू चोपड़ा के द्वारा साल टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान अवसर मे ककीरा स्कूल के बच्चो के द्वारा रंगा रंग कार्यकर्म प्रस्तुत किए गए। दौरान आज टूर्नामेंट के अंतिम दिन मे सुबह कबड्डी का फाइनल मुकाबला सलूणी जोन व भटियात जोन के बीच में खेला गया। जिस मे सलूणी जोन ने भटियात जोन को हराकर विनर रही और भटियात जोन रनर अप रही। हैंडबॉल फाइनल मैच ककीरा और गोला के बीच में खेला गया। जिसमें गोला ने ककीरा फाइनल में 1/5हराया। एथलीटिक आल ओवर का ट्रॉफी चंबा गर्ल्स के नाम रही
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
अंत में मुख्य अतिथि के द्वारा सभी विजेता और उपविजेताओ को ट्रॉफी और मैडल और सर्टिफिकेट देखकर सम्मानित किया गया। अंत में उन्होंने सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वह भविष्य में भी इसी तरह चंबा जिला का नाम रोशन करते रहेंगे। और जो भी बच्चे स्टेट के लिए सिलेक्शन किए जाएंगे इसी तरह का खेल का प्रदर्शन करके जिला चंबा का नाम रोशन कर के रोशन करके आएंगे और जिला चंबा का नाम रोशन करेंगे।
अंत में उन्होंने ककीरा स्कूल के प्रधानाचार्य और उनके स्टाफ का इस सफल आयोजन के लिए तेहदिल से धन्यवाद इस मौके में ऑर्गनाइज सेकटरी मीनू चोपड़ा , प्रिंसिपल राज कुमारी रायपुर,प्रिंसिपल नेनीखड़ राकेश धीमान,प्रिंसिपल घटासनी सुनील चाड़क, उपप्रधान संदीप थापा ,एक्स प्रिंसिपल ओ पी चौपड़ा, एसएमसी प्रधान अरुण कुमार,एडीपीओ फिधरो राम के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -