- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , 31 अगस्त ! शहर में पार्किंग की समस्यां जस की तस बनीं हुई है। सोलन शहर के वार्डो को जाने वाले लिंक रोड पर अक्सर बेतरतीब पार्किग रहती है। जिस वजह से निगम की कूडा उठाने वाली गाडी को भी परेशानी से दो चार होना पडता है। बेतरतीब पार्किंग की समस्यां से निजात दिलाने के लिए नगरनिगम सोलन में यैलो लाईन लगायेगी व फुटपाथ का निर्माण किया जायेगा ताकि लोगो को परेशानियों से दो चार ना होना पडे। हमारें संवाददाता से बात करते हुए नगर निगम सोलन की महापौर उषा शर्मा ने बताया कि सोलन में जाम की स्थित आम हो गई है। बेतरतीब पार्किग के चलते वार्डों में गाड़ियों का जाना दुभर हो गया है। उन्होने कहा कि जल्द ही लोकनिर्माण विभाग व निगम शहर में यैलो लाईन लगाएंगे, फुटपाथ बनाएगी ताकि राहगीरों सहित वाहन चालकों को किसी को समस्याओं से दो चार ना होना पडे।
सोलन , 31 अगस्त ! शहर में पार्किंग की समस्यां जस की तस बनीं हुई है। सोलन शहर के वार्डो को जाने वाले लिंक रोड पर अक्सर बेतरतीब पार्किग रहती है। जिस वजह से निगम की कूडा उठाने वाली गाडी को भी परेशानी से दो चार होना पडता है। बेतरतीब पार्किंग की समस्यां से निजात दिलाने के लिए नगरनिगम सोलन में यैलो लाईन लगायेगी व फुटपाथ का निर्माण किया जायेगा ताकि लोगो को परेशानियों से दो चार ना होना पडे।
हमारें संवाददाता से बात करते हुए नगर निगम सोलन की महापौर उषा शर्मा ने बताया कि सोलन में जाम की स्थित आम हो गई है। बेतरतीब पार्किग के चलते वार्डों में गाड़ियों का जाना दुभर हो गया है। उन्होने कहा कि जल्द ही लोकनिर्माण विभाग व निगम शहर में यैलो लाईन लगाएंगे, फुटपाथ बनाएगी ताकि राहगीरों सहित वाहन चालकों को किसी को समस्याओं से दो चार ना होना पडे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -