
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर ! 5 जून [ राकेश शर्मा ] ! आज पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर रा०व०मा० विद्यालय रघुनाथपुरा में रंगा रंग भव्य कार्याक्रम आयोजित किए गए। प्रधानाचार्य श्री अशोक कैंथ ने प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में इस विषय पर बच्चों का मार्गदर्शन किया व आहवान किया कि प्रत्येक छात्र एक-एक पौधा प्रत्येक वर्ष लगाए, जिससे पर्यावरण जैसे महत्वपूर्ण विषय को जन समाज तक पहुंचाया जा सके। इस कार्यक्रम में विद्यालय के व्यास इको क्लब N.S.S के प्रभारी, सह-प्रभारी तथा Energy club के प्रभारी सहित सम्पूर्ण स्टाफ मौजूद रहा। इसी के साथ आज पाठशाला के इको क्लब के समर कैम्प का सात दिवसीय कैम्प भी शुरू हुआ। समर कैम्प में आज बच्चों ने पौधे लगाए व प्रकृति देख कार्यक्रम अभिभावकों सहित प्रकृति को निहारा। पर्यावरण दिवस पर सभी बच्चों ने एक रैली निकाली, जिसमें बच्चों ने नारे लगाकर लोगों को जागृत किया। 1) अंकल, आंटी कष्ट करो, कूड़ा कर्कट नष्ट करो,2) पर्यावरण को बचाना है, प्लास्टिक को हटाना है, 3) जन- जन की है यह पुकार पेड़ लगाओ बारम बार ५) धरती को स्वर्ग बनाना है, पर्यावरण दिवस मनाना है इस मौके पर जमा दो कि सिमरन, महक, दीक्षा, रिया शिवानी, सारिका, विशाल, मुनीश को सम्मानित किया गया।
बिलासपुर ! 5 जून [ राकेश शर्मा ] ! आज पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर रा०व०मा० विद्यालय रघुनाथपुरा में रंगा रंग भव्य कार्याक्रम आयोजित किए गए। प्रधानाचार्य श्री अशोक कैंथ ने प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में इस विषय पर बच्चों का मार्गदर्शन किया व आहवान किया कि प्रत्येक छात्र एक-एक पौधा प्रत्येक वर्ष लगाए, जिससे पर्यावरण जैसे महत्वपूर्ण विषय को जन समाज तक पहुंचाया जा सके।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के व्यास इको क्लब N.S.S के प्रभारी, सह-प्रभारी तथा Energy club के प्रभारी सहित सम्पूर्ण स्टाफ मौजूद रहा। इसी के साथ आज पाठशाला के इको क्लब के समर कैम्प का सात दिवसीय कैम्प भी शुरू हुआ। समर कैम्प में आज बच्चों ने पौधे लगाए व प्रकृति देख कार्यक्रम अभिभावकों सहित प्रकृति को निहारा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
पर्यावरण दिवस पर सभी बच्चों ने एक रैली निकाली, जिसमें बच्चों ने नारे लगाकर लोगों को जागृत किया।
1) अंकल, आंटी कष्ट करो, कूड़ा कर्कट नष्ट करो,
2) पर्यावरण को बचाना है, प्लास्टिक को हटाना है,
3) जन- जन की है यह पुकार पेड़ लगाओ बारम बार ५) धरती को स्वर्ग बनाना है, पर्यावरण दिवस मनाना है
इस मौके पर जमा दो कि सिमरन, महक, दीक्षा, रिया शिवानी, सारिका, विशाल, मुनीश को सम्मानित किया गया।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -