- विज्ञापन (Article Top Ad) -
कांगड़ा , 12 फरवरी ! आयुष , युवा सेवाएँ एवं खेल मंत्री, यादविंदर गोमा ने संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास की जयंती पर जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र के हण्ड़ोल पट्ट, मझैनु, ब्याड़ा, अन्दरेटा और गंदड़ में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की। उन्होंने प्रदेशवासियों को गुरु रविदास की पावन जयंती की बधाई दी। गोमा ने कहा कि संत शिरोमणि श्री गुरू रविदास एक सर्वश्रेष्ठ एवं महान संत थे। इनकी शिक्षाऐं एवं उपदेश वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भी प्रासंगिक हैं। प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन को सार्थक बनाने के लिए इनका अनुसरण करना चाहिए । उन्होंने कहा कि गुरु रविदास सामाजिक एकता और समानता के प्रतीक रहे हैं । जिन्होने समाज में फैली छुआछूत जैसी विभिन्न समाजिक कुरितियों के उन्मूलन करने और लोगों को आध्यत्मवाद से जोड़कर प्यार, सदभावना का संदेश दिया था । उन्होंने कहा कि संत और महान लोग किसी एक समाज , जाति या धर्म के नहीं बल्कि सर्वसमाज के होते हैं और पूरी मानवता उनके दर्शाय रास्तों एवं शिक्षाओं का अनुसरण करते हैं। मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए कृतसंकल्प है और प्रदेश में पिछड़ें लोगों के उत्थान के लिए भी सरकार ने अनेक कल्याणकारी कार्यक्रम और योजनायें आरम्भ की हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक एवं सामूहिक कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करना उनकी विशेष प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने गुरु रविदास जयंती के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में हर संभव सहयोग करने का भी आश्वासन दिया। मंत्री ने हण्ड़ोल पट्ट में गुरु रविदास सराय भवन के शेष निर्माण कार्य के लिए 5 लाख , मुख्य सड़क से मंदिर तक के रास्ते में टाइल कार्य के लिए 1 लाख, शमशान घाट के लिए 50 हजार और शौचालय की सुविधा उपलब्ध करवाने की घोषणा की। अन्दरेटा में मुख्य सड़क से मंदिर तक रास्ते में शेष स्टाइल कार्य के लिए 1.5 लाख, मंदिर के शेड पर टीन के शेष व रेलिंग लगाने के लिए 2 लाख देने की घोषणा की। आयुष मंत्री ने ब्याड़ा में अंबेडकर भवन के शेष कार्य के लिए 2 लाख और गंदड़ में गुरु रविदास भवन के लिए पिछले वर्ष दी गई अतिरिक्त 5 लाख की धनराशि के अलावा और 5 लाख की धन राशि देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने भवन में शौचालय की सुविधा उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया। इससे पहले उन्होंने रविदास मंदिर मझैनु में मंदिर भवन के निर्माण के लिए चयनित भूमि पर डंगे के निर्माण के लिए 2.5 लाख रुपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम में आईटीआई सलियाणा की संस्थान प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, सुखराम, हरिराम सहित गुरु रविदास समितियों के सदस्य और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कांगड़ा , 12 फरवरी ! आयुष , युवा सेवाएँ एवं खेल मंत्री, यादविंदर गोमा ने संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास की जयंती पर जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र के हण्ड़ोल पट्ट, मझैनु, ब्याड़ा, अन्दरेटा और गंदड़ में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की। उन्होंने प्रदेशवासियों को गुरु रविदास की पावन जयंती की बधाई दी।
गोमा ने कहा कि संत शिरोमणि श्री गुरू रविदास एक सर्वश्रेष्ठ एवं महान संत थे। इनकी शिक्षाऐं एवं उपदेश वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भी प्रासंगिक हैं। प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन को सार्थक बनाने के लिए इनका अनुसरण करना चाहिए ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने कहा कि गुरु रविदास सामाजिक एकता और समानता के प्रतीक रहे हैं । जिन्होने समाज में फैली छुआछूत जैसी विभिन्न समाजिक कुरितियों के उन्मूलन करने और लोगों को आध्यत्मवाद से जोड़कर प्यार, सदभावना का संदेश दिया था । उन्होंने कहा कि संत और महान लोग किसी एक समाज , जाति या धर्म के नहीं बल्कि सर्वसमाज के होते हैं और पूरी मानवता उनके दर्शाय रास्तों एवं शिक्षाओं का अनुसरण करते हैं।
मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए कृतसंकल्प है और प्रदेश में पिछड़ें लोगों के उत्थान के लिए भी सरकार ने अनेक कल्याणकारी कार्यक्रम और योजनायें आरम्भ की हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक एवं सामूहिक कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करना उनकी विशेष प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने गुरु रविदास जयंती के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में हर संभव सहयोग करने का भी आश्वासन दिया।
मंत्री ने हण्ड़ोल पट्ट में गुरु रविदास सराय भवन के शेष निर्माण कार्य के लिए 5 लाख , मुख्य सड़क से मंदिर तक के रास्ते में टाइल कार्य के लिए 1 लाख, शमशान घाट के लिए 50 हजार और शौचालय की सुविधा उपलब्ध करवाने की घोषणा की। अन्दरेटा में मुख्य सड़क से मंदिर तक रास्ते में शेष स्टाइल कार्य के लिए 1.5 लाख, मंदिर के शेड पर टीन के शेष व रेलिंग लगाने के लिए 2 लाख देने की घोषणा की।
आयुष मंत्री ने ब्याड़ा में अंबेडकर भवन के शेष कार्य के लिए 2 लाख और गंदड़ में गुरु रविदास भवन के लिए पिछले वर्ष दी गई अतिरिक्त 5 लाख की धनराशि के अलावा और 5 लाख की धन राशि देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने भवन में शौचालय की सुविधा उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया।
इससे पहले उन्होंने रविदास मंदिर मझैनु में मंदिर भवन के निर्माण के लिए चयनित भूमि पर डंगे के निर्माण के लिए 2.5 लाख रुपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम में आईटीआई सलियाणा की संस्थान प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, सुखराम, हरिराम सहित गुरु रविदास समितियों के सदस्य और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -